मास्कड आधार कार्ड Masked Aadhaar Card एक सामान्य आधार कार्ड के ही जैसे दिखता है जिसमें अन्तर यह है कि आधार नंबर पूरी तरह से छिपा हुआ होता है और आधार नंबर के आखिरी के चार अंक दिखाई देते हैं Masked Aadhaar Card में अन्य जानकारी समान है जैसे व्यक्ति का नाम, जन्म तिथि, लिंग, पता, और QR Code सब समान रूप से ही होते हैं यदि आप भी मास्कड आधार कार्ड के बारे में विस्तार पूर्वक जानना चाहते हैं या मास्कड आधार कार्ड क्या है ?
और Masked Aadhaar Card कैसे डाउनलोड करें ? या आप भी मास्कड आधार कार्ड को डाउनलोड करना चाहते हैं और इसके बारे में पूरी जानकारी आसान भाषा में जानना चाहते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें .
Masked Aadhaar Card क्या है ? 2024
मास्कड आधार कार्ड आम आदमियों की तुलना में उन व्यक्तियों के लिए बहुत ही फायदेमंद है जो अपने फाइनेंशियल पैसे के लेनदेन को बहुत ज्यादा मात्रा में उपयोग में लाते हैं तो उन्हें कभी ना कभी यह डर जरूर लगा रहता है कि मेरा आधार कार्ड कहीं खो ना जाए !
Download Masked Aadhaar Card
आधार कार्ड के आधिकारिक वेबसाइट से आप Masked Aadhaar को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं आपको एक बात का ध्यान जरूर देना होगा कि आप इस सुविधा का लाभ तभी उठा सकते हैं जब आपका आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर आपका आधार कार्ड में लिंक होगा या मोबाइल नंबर UIDAI के डेटाबेस में रजिस्टर्ड होगा.
Know when you can use masked Aadhaar Card
आज के समय में व्यक्ति दस्तावेज से संबंधित किसी भी काम को करने के लिए यदि व्यक्ति बाहर जाता है तो चाहे ट्रेन में यात्रा करना हो या एयरपोर्ट पर जाना हो या कोई होटल बुक करना हो या कोर्ट कचहरी में जमीन दाखिला से संबंधित किसी भी काम करने के लिए व्यक्ति अपने पहचान प्रमाण के लिए Masked Aadhaar Card उपयोग कर सकता है मस्कड आधार कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है
ऐसे में व्यक्ति अपने दस्तावेज के साथ-साथ उनको सुरक्षित रखना उससे अधिक महत्वपूर्ण समझता है कि जो काम कर रहा हूं क्या वह काम सुरक्षित है या नहीं इसके लिए व्यक्ति को मास्केट आधार कार्ड Masked Aadhaar Card बहुत ही सुरक्षित तरीके से उपयोग कर सकता है
इसका उपयोग डीपीटी के माध्यम से सरकारी कल्याणकारी योजनाओं के तहत प्रदान की गई स्कीम का लाभ उठाने के लिए इस आधार कार्ड का उपयोग नहीं किया जा सकता है आपको सभी सरकारी कल्याण योजनाओं के लिए नियमित रूप से ई आधार या अपने आधार कार्ड की फोटो कॉपी जमा करनी होगी.
How to get masked Aadhaar Card
आप बहुत ही आसानी से मार्केट आधार कार्ड को इंटरनेट की सहायता से आसानी से पा सकते हैं बस आपको एक बात का विशेष ध्यान रखना होगा की Masked Aadhaar को पाने के लिए आपके Aadhar Card से Link Mobile Number होना चाहिए .
Masked Aadhaar Card Image
अगर आप लोगों को नहीं पता की मास्क्ड आधार देखने में किस तरह दिखता है या आप लोग masked Aadhaar कार्ड का masked Aadhaar image तो आपको नीचे देख रहे हैं ?
आधार कार्ड जिस तरह आपको दिखाई दे रहा है की Masked Aadhaar Card के 8 आठ नंबर Hide(Secure) है (कहने का मतलब 8 अंक छुपे हुए हैं) इसी प्रकार का ही मार्केट आधार कार्ड होता है, डाउनलोड करने के पश्चात आपको Masked Aadhaar Card कुछ इस तरह का देखने को मिलेगा।
Download Masked Aadhaar Without otp
यदि आप Masked Aadhaar Card बिना ओटीपी के डाउनलोड करना चाहते हैं तो यह आप लोगों के लिए बिल्कुल आम बात नहीं है क्योंकि आप बिना OTP के Masked Aadhaar बिल्कुल नहीं डाउनलोड कर सकते हैं. क्योंकि बिना कोई एक्टिव मोबाइल नंबर लिंक के आप Masked Aadhaar को नहीं डाउनलोड कर सकते हैं.
इसके बारे में भी जाने : शादी के बाद आधार कार्ड में पति का नाम कैसे जोड़ें
आप बिना ओटीपी के Masked Aadhaar को पाना चाहते हैं तो आपको अकाउंट सेंटर पर चले जाना है और वहां पर आपको केंद्र संचालक से कहना है कि मुझे बायोमेट्रिक की सहायता से Masked Aadhaar डाउनलोड करके दे दे केंद्र संचालक आपका आधार कार्ड संख्या की मदद से आपका बायोमेट्रिक स्कैन करके आपको Masked Aadhaar Without otp डाउनलोड करके दे देगा.
Download Masked Aadhaar Card pdf
अगर आप लोग भी अपना Masked Aadhaar Card pdf दिखाइए डाउनलोड करना चाहते हैं तुम मैं आपको कुछ तरीके बताने वाला हूं जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट से आप Masked Aadhaar Card बहुत ही आसान तरीके से ऑनलाइन घर बैठे डाउनलोड कर सकते हैं इस बात का जरूर ध्यान देना होगा कि आप अपना Masked Aadhaar Card डाउनलोड कर सकते हैं.
इसके बारे में भी जाने : ऑनलाइन आधार कार्ड में पति का नाम कैसे जोड़े ?
जब आपका कोई एक्टिव मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड में लिंक हो या आपका कोई मोबाइल नंबर UIDAI के डेटाबेस में रजिस्टर्ड हो जिसकी मदद से आप उस मोबाइल नंबर पर OTP भेज करके अपना Masked Aadhaar Card pdf में डाउनलोड कर सकते हैं.
Masked Aadhaar Card को कैसे डाउनलोड करें ?
मास्कड आधार कार्ड को डाउनलोड करने की प्रक्रिया को UIDAI के आधिकारिक वेबसाइट द्वारा हटा दिया गया है मास्कड आधार कार्ड को अब आम आदमी डाउनलोड नहीं कर सकते हैं ?
Masked Aadhaar Card आधार कार्ड को केवल आधार केंद्र सेंटर के एजेंट ही डाउनलोड कर सकते है या आपको डाउनलोड करके आपको दे सकते है।
Conclusion / निष्कर्ष
उम्मीद करते है की आपको यह आर्टिकल मास्क्ड आधार कार्ड क्या है ? Masked Aadhaar Card Download कैसे करे जरूर पसंद आया होगा। अगर आप लोग अपना मास्कड आधार कार्ड PDF में पाना चाहते हैं तो आप लोग हमें कमेंट बॉक्स Comment Box में जरूर कमेंट करें .
हम आपके कमेंट का रिप्लाई जरूर करेंगे और हम आपको व्हाट्सएप के माध्यम से आपकी आधार कार्ड नंबर के द्वारा हम आपको आपका आधार कार्ड Download Masked Aadhaar Without OTP डाउनलोड करके आपको व्हाट्सएप के माध्यम से भेज देंगे.
अगर आप लोगो को यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप लोग Share कर दीजिये या भेज दीजिये अपने कुछ दोस्त के पास या संपर्क के उस व्यक्ति के पास भेज दीजिए जिनको अपना Download Masked Aadhaar Card pdf में डाउनलोड करना नहीं आता है या वह अपनी मास्कड आधार कार्ड डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं !