Whatsapp Pink क्या है ? Pink Whatsapp Download और Scam कैसे होता है ?

पिंक व्हाट्सएप Pink Whatsapp एक तरह का स्कैम है जो साइबर ठग ठगी करने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं. साइबर ठग बड़े ही शातिर अंदाज़ में किसी के नंबर पर व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन यानी पिंक व्हाट्सएप को अपडेट करने का मैसेज करते हैं. इसके लिए एक लिंक भेजा जाता है. जैसे ही उस वर्जन को अपडेट करते हैं. और यूजर के सभी इंपॉर्टेंट डाटाबेस Hacker पास जाने लगता है, तो अगर आप लोग और भी विस्तार पूर्वक में जानना चाहते हैं, Whatsapp Pink क्या है ? और साथ ही साथ यह भी जानना चाहते हैं कि पिंक व्हाट्सएप डाउनलोड Pink Whatsapp Download करें या ना करें, या हमारे साथ पिंक व्हाट्सएप के माध्यम से किस प्रकार का Scam हो सकता है तो आप लोग हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें जिससे आप लोगों को पिंक व्हाट्सएप के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी बिल्कुल आसान तरीके से मिल सके.

Whatsapp pink

पिंक व्हाट्सऐप एक ऐसा ऐप बनाया गया है जिसके माध्यम से हैकर्स, उपयोगकर्ताओं के मोबाइल फोन को हैक कर लेते हैं, यह ऐप अपने को ऐसा प्रदर्शित करता है कि यह उपयोग में होने वाले व्हाट्सएप का नया वर्जन हो, जबकि इसका अधिकारिक व्हाट्सएप से कोई लेना देना नहीं है,

Pink Whatsapp Features

पिंक व्हाट्सएप में ऐसे ऐसे फीचर है कि जिसे आप देखकर पिंक व्हाट्सएप को डाउनलोड करने के लिए मजबूर हो जाएंगे जैसे कि अगर आप पिंक व्हाट्सएप को डाउनलोड करते हैं तो आपको उसमें एक अट्रैक्टिव थीम देखने को मिलेगा. जो लड़कियों का मनपसंद कलर होता है पिंक व्हाट्सएप का थीम जो है वह गुलाबी कलर का है और जैसा कि आप लोगों को नाम से ही लग रहा है कि लड़कियों को हमेशा गुलाबी कलर ही पसंद होता है. इसलिए इसका नाम रखा गया है पिंक व्हाट्सएप जिससे लड़कियां अपनी पसंद का ही शिकार हो जाती हैं. और इस पिंक व्हाट्सएप का यूज करके साइबर्थम वाले काफी शातिर अंदाज से बहुत ही अच्छे तरीके से यूजर के अकाउंट में सभी पैसे चुटकियों में उड़ा ले जाते हैं.

Pink Whatsapp पिंक व्हाट्सएप में आपको एक साथ कई बार आप चैट कर सकते हैं. अगर आपको व्हाट्सएप पर किसी को गाली देना है तो आपके लिए सबसे बेस्ट पिंक व्हाट्सएप रहेगा. व्हाट्सएप में आप एक ऐसा बटन मिलेगा कि आप जिस बटन को टाइप करके कुछ समय तक रखेंगे उस पर Select Button  का ऑप्शन आ जाएगा, और आप एक साथ चार पांच बटन को सिलेक्ट करके एक साथ कई सारे मैसेज यूजर को एक ही बार में भेज सकते हैं.

व्हाट्सएप पिंक में आप मनचाहा चैट वॉलपेपर लगा सकते हैं जो कि हम एक नॉर्मल व्हाट्सएप ऐप में नहीं कर सकते हैं. व्हाट्सएप में आप किसी के भी स्टेटस को सीधे अपने स्टेटस में लगा सकते हैं. ना ही आपको डाउनलोड करने की आवश्यकता पड़ेगी और ना ही स्टेटस को डाउनलोड करने के लिए किसी थर्ड पार्टी ऐप का प्रयोग करना रहेगा बहुत ही आसानी से आप किसी का स्टेटस देख सकते हैं और उसे अपने स्टेटस पर लगाना चाहते हैं तो वह भी आप आसानी से कर सकते हैं.

पिंक व्हाट्सएप ऐसे बहुत से टीचर है जिसे आप देखकर बिना डाउनलोड किए रह नहीं पाएंगे पैसे से फीचर है कि जिसे आप अभी तक यूज़ नहीं किए होंगे और वह सब पोल आपको एक व्हाट्सएप में देखने को मिलेंगे पिंक व्हाट्सएप एक बहुत ही स्मूथ और सुंदर लुक वाला व्हाट्सएप है जिसे साइबर बहुत आसानी से किसी को चुटिया बना करके आराम से उसका मोबाइल डिवाइस या डाटा हैक कर सकते हैं.

Pink Whatsapp Download कैसे होता है ?

पिंक व्हाट्सएप बिल्कुल व्हाट्सएप की तरह ही एक अपडेटेड व्हाट्सएप जिसमें कई प्रकार के फीचर देखने को मिलते हैं जिससे यूजर बहुत जल्दी ही उस पर अट्रैक्टिव होने लगता है, और उसे डाउनलोड करने के लिए पूरी तरह से मजबूर हो जाता है, और गुर्जर जैसे ही पिंक व्हाट्सएप को ओपन करता है उसके थीम और उसके नए-नए सेटिंग को देख कर आप भी एक बार आश्चर्यचकित रह जाएंगे, कि हमको इतने सारे फीचर पिंक व्हाट्सएप में देखने को मिलते हैं. पिंक व्हाट्सएप आपको डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी आपको हैकर खुद व्हाट्सएप अपडेट का एक नोटिफिकेशन लेंगे जिससे आप अपडेट समझकर लिंक करेंगे और आप में पिंक व्हाट्सएप आसानी से इंस्टॉल हो जाएगा और कुछ Terms And Condition को Accept करने के बाद आपका व्हाट्सएप अकाउंट एक हो जाएगा और बहुत ही आसानी से व्हाट्सएप पिंक आपने आसानी से इंस्टॉल हो जाएगा और आपका सारा डाटा आएगा के पास चला जाएगा.

Is pink whatsapp safe

आज का सोशल मीडिया पर अक्सर नई चीजें देखकर लोग उसे भी इस्तेमाल करना चाहते हैं ऐसे में आप लोग आदमी चीजों के चलते हैं बहुत कुछ खो देते हैं ऐसे ही हाल ही में पिंक व्हाट्सएप ने काफी धूम मचाई है, ऐसे में मैं यह कहना चाहूंगा कि pink whatsapp safe बिल्कुल भी नहीं है, यह हैकरों की तरफ से व्हाट्सएप पर एक लेटेस्ट अपडेट का एक लिंक भेजा जाता है, जिससे यूजर उस लिंक पर क्लिक कर देते हैं और पिंक व्हाट्सएप उनमें इंस्टॉल हो जाता है और है कर लो उसमें जरूरी चीजों को चुरा लेते हैं अगर किसी भी उधर का बैंक अकाउंट व्हाट्सएप पर लिंक है तो वह उसे भी खाली कर देते हैं,

टेक्नोलॉजी की जान में लोग लगातार अपडेट तो हो रहे हैं लेकिन टेक्नोलॉजी की वजह से काफी Scam का भी सामना कर रहे हैं, क्योंकि जितने यूज़र ऑनलाइन हो रहे हैं उनसे दोगुना हैकर उनसे मजबूत हो रहे हैं और उनसे अधिक जानकारी प्राप्त करें जिससे उनको नए नए तरीके से प्राप्त किया जा सके. एक व्हाट्सएप में ऐड कर लो सोशल मीडिया के जरिए बहुत मैसेज और लिंक भेजते रहते हैं जिसे अधिकतर यूजर लिंक पर क्लिक कर देते हैं और बहुत से यूजर्स सोशल मीडिया पर वीडियो यूआरएल देखते रहते हैं और उन्हें अलग-अलग सेटिंग में अलग-अलग फरार करने के तरीके सीखने को मिलते हैं जिससे उन्हें लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा जाता है या फिर कोई ऐप डाउनलोड करने के लिए इंस्टॉल करने के लिए कहा जाता है जिससे बहुत संयोजक एप लिंक पर क्लिक कर देते हैं या इंस्टॉल कर लेते हैं जिससे उनके साथ फ्रॉड हो जाता है.

Pink Whatsapp Scam

हाल ही में सोशल मीडिया और स्मार्टफोन पर देखने को मिल रहा है कि इंक्वायरी आपके साथ बहुत बड़ा स्क्रीन हो रहा है जिसमें लोगों के पास एक लिंक आता है और लोगों को पिंक व्हाट्सएप डाउनलोड करने के लिए कहा जाता है इस लिंक पर क्लिक करने के बाद लोगों का फोन हैकर की ओर से हैक कर लिया जाता है और उसके फोन से प्राइवेट जानकारी और बैंक के हजारों लाखों रुपए की ठंडी हो जाती है और जरूरी चीजों को है कर लो अपनी तरफ ले लेते हैं. जिससे यूजर बहुत परेशान हो जाता है और आयकर को पैसे देने के लिए मजबूर हो जाता है. और कभी-कभी Whatsapp Pink में गलत तरीके से भी Fraud किया जाता है, तो मैं आपको वह भी डिटेल में बता देता हूं. पहले यूज़र के मोबाइल में फॉरेन नंबर से गालियां दी जाती है इन गालियों में एकलिंग किया जाता है जैसे ही आप उसे गाली देते हैं और आपका डिवाइस वह लोग एसएस कर लेते हैं जिससे आपके साथ हजारों लाखों रुपए का ठगी बहुत ही आसानी से कर लेते हैं अगर आप अपनी बैंक जानकारी को व्हाट्सएप से लिंक करके रखते हैं तो ऐसे में हमारे देश के रक्षक ने कहा है कि ऐसी ठगी से अवेयर होना चाहिए और कोई भी ऐसा लिंक मिले तो उस पर क्लिक ना करें पिछले कुछ सालों में देखा गया कि कैसे एक कॉल मैसेज अर्निंग के जरिए लाखों करोड़ों रुपए की ठगी बहुत ही आसानी से हो जाता है और बाद में इंसान सर पर हाथ धर कर रोता है.

How to remove pink whatsapp

अगर आपने गलती से पिंक व्हाट्सएप को डाउनलोड कर लिया है तो आप उसे बहुत आसानी से Remove रिमूव कर सकते हैं, तो अगर आप लोग भी अपने मोबाइल में इंस्टॉल Whatsapp Pink को इंस्टॉल या डिलीट करना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा बताए गए नीचे कुछ टिप्स को फॉलो करके बहुत ही आसानी से डिलीट कर सकते हैं.

  • सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग में जाना होगा.
  • और व्हाट्सएप Whatsapp Pink Logo पर क्लिक करें.
  • और उसके बाद व्हाट्सएप पिंक वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद फोर्स स्टॉप Force Stop वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • फिर उसके बाद क्लियर कैचे वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
  • जिससे पिंक व्हाट्सएप पूरी तरह से बंद हो जाएगा,
  • जिससे व्हाट्सएप से संबंधित जो कुछ भी आपके डिवाइस में पड़ा होगा सब रिमूव हो जाएगा.
  • और उसके बाद अपने फोन के डाटा का बैकअप जरूर ले.
  • उसके बाद अपने फोन को तुरंत फॉर्मेट कर दे.
  • जिससे आपका डाटा कहीं भी दूसरी जगह शेयर ना हो सके.

और इस तरह आप बहुत ही आसानी से कुछ ही समय में अपने मोबाइल से पिंक व्हाट्सएप को बहुत ही आसानी से डिलीट कर सकते हैं.

Conclusion 

उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल Whatsapp Pink क्या है ? Pink Whatsapp Download जरूर पसंद आया होगा, तो ऐसे में मैं आपको बता दूं कि अगर आप किसी अनजान नंबर से किसी भी प्रकार का लिंक पाते हैं या किसी प्रकार का सोशल मीडिया पर ऐड देखकर अगर आप उसे क्लिक करते हैं तो जल्द से जल्द अपने मोबाइल को तुरंत स्विच ऑफ करें जिससे आप में किसी भी प्रकार का डाटा शेयर ना हो सके नहीं तो आप भी अपने मेहनत के पैसे को बहुत ही आसानी से बहुत ही कम हो सकते हैं साइबर एक्सपर्ट बहुत से बहुत से आपको बैंक करने में अपनी पूरी सहयोग दे रही है और लोगों को या भी सतर्क कर रही है कि वह किसी अनजान लिंक पर या किसी फाइल दो ऐप को इंस्टॉल ना करें.

ऐसे ही और व्हाट्सएप से रिलेटेड टेक्निकल जानकारी जानने के लिए और सरकारी योजना से नई नई अपडेट पाने के लिए आप हमारे ऑफिशल वेबसाइट पर जरूर विजिट करें.

तो अगर आपको हमारा यह आर्टिकल थोड़ा सा भी अच्छा लगा हो तो आप अपने दोस्तों और मित्रों या रिश्तेदारों को सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर करना बिल्कुल ना भूलें.

Leave a Comment