ई-श्रम कार्ड का पैसा मोबाइल नंबर से कैसे चेक करें ? How to check e-shram card money by mobile number

इस आर्टिकल में आपको बताने वाला हूं, कि आप सब अपने e shram card का पैसा अपने मोबाइल नंबर से कैसे चेक कर सकते हैं, और अपने किसी भी डिवाइस जैसे मोबाइल फोन या लैपटॉप से कैसे चेक कर सकते हैं, बहुत ही कम समय में और बहुत ही आसान एवं सरल तरीके से जितने भी भाई बहनों ने e shram card बनवा लिया है, उनके बैंक खाते में सरकार द्वारा ₹1000 की धनराशि भेजी जा रही है, उसे आप कैसे चेक कर सकते हैं अपने खाते में की सरकार द्वारा भेजी गई धनराशि खाते में पहुंच गई है या नहीं तो उस दिन रात को आप कैसे चेक कर सकते हैं यही मैं आपको इस आर्टिकल में बताने वाला हूं.

 

 

e shram card क्या है ?

हमारी जितने भी भाई और किसान भाई या मजदूर भाई हैं, या जो लोग गरीब परिवार या बेरोजगार लोग हैं सभी लोगों को रोजगार दिया जाएगा तथा आपको इसके लिए आप जिस काम में अधिक रुचि रखते हैं, उस काम के तहत आपको एक कार्ड बनवाना होता है, जिसे हम इस ई-श्रम कार्डके रूप में जानते हैं, इस  इस  कार्ड से यह पता किया जा सकता है कि व्यक्ति किस काम में अधिक रुचि रखता है, और उसे क्या काम अत्यधिक पसंद है उसी के आधार पर आप सभी कार्ड धारी को सरकार के द्वारा काम प्रदान किया जाएगा,और इस श्रम कार्ड के द्वारा सरकार की तरफ से आप सभी लोगों को ₹1000 की राशि भेजी जा रही है.

e shram card

तो उसे आप अपने मोबाइल नंबर से आप यह कैसे पता कर सकते हैं कि आपके खाते में सरकार द्वारा इस सरम कार्ड में ₹1000 की राशि भेज दी गई है और वह मुझे प्राप्त हुई है या नहीं तो आप लोग हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें जिससे आपको संपूर्ण जानकारी हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से आपको मिल सके.

सरकार द्वारा कितनी राशि e shram card में भेजी जा चुकी है ?

जैसा कि मैं आपको बता दूं कि आज से 4 महीने पहले सरकार द्वारा एक योजना का शुभारंभ किया गया था जिसका नाम ई-श्रम कार्ड रखा गया था जिससे हमारे सभी गरीब एवं मजदूर भाइयों को उनके व्यवसाय के आधार पर यह ई-श्रम कार्ड बनाया गया था  जिससे हमारे मजदूर भाई जिस काम में रुचि रखते थे, उस काम के आधार पर उनको सरकार द्वारा हमको एक व्यवसाय दिया गया,

जो मजदूर भाई या किसान भाई यह eshram card 4 महीने पहले बनवा लिए थे, सरकार द्वारा उनको पहली राशि 1 जनवरी से लेकर 10 जनवरी तक सभी श्रम कार्ड धारकों के बैंक खाते में एक ₹1000-1000 हमारे सभी मजदूर भाइयों एवं किसान भाइयों के बैंक खाते में भेज दिया गया था अर्थात पहली किस्त ₹1000 जनवरी माह में सभी श्रम कार्ड धारी खातों में भेज दिया गया था,

सरकार द्वारा e shram card की दूसरी किस्त कब भेजी गई .

 

इस बार सरकार ने ई श्रम कार्ड की दूसरी किस्त कुछ सोच समझकर लोगों के खातों में दो किस्तों में भेजी थी, क्योंकि सरकार ने इस श्रम कार्ड बनाने की कुछ नियम और कुछ सीमा तक श्रमिक कार्ड बनवाने का ऐलान किया था ! सरकार ने सभी राज्यों में श्रम कार्ड बनाने की घोषणा की थी जिसमें 20 करोड़ कार्ड बनवाने की घोषणा बताई गई थी, लेकिन राज्य की संख्याओं ने अर्थात राज्य की सभी व्यक्तियों ने कुछ नियम ना जान कर पूरे 50 करोड़ कारण बनवा लिए थे, फिर भी सरकार ने  ई-श्रम कार्ड की पेमेंट को लोगों के खातों में दो बार भेजने का नियम बना लिया अर्थात ₹ 500 महीने में दो बार देने की घोषणा की सरकार ने दूसरे महीने की किस्त 5 फरवरी से 10 फरवरी तक और दूसरी किस्त 21 फरवरी से 28फरवरी तक भेजने की घोषणा की.

e shram card का पैसा कैसे चेक करें

श्रम कार्ड का पैसा चेक करने के लिए आपके पास बहुत से तरीके हैं उनमें से मैं आप लोगों को कुछ तरीके बता देता हूं.

  • बैंक पासबुक से
  •  मोबाइल से
  •  खाता नंबर से
  •  ऑनलाइन
  •  ऑनलाइन नेट बैंकिंग
  •  ऑफलाइन
  •  आधार कार्ड से
  •  अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र की दुकान पर
  • अपने नजदीकी सीएसपी केंद्र पर अपने आधार कार्ड नंबर से बैलेंस इंक्वायरी,
  • आप अपना खाता नंबर डालकर की शर्म कार्ड का पैसा चेक कर सकते हैं,
  • आप मिस कॉल के जरिए अपना ही श्रम कार्ड का पैसा बहुत ही कम समय में जान सकते हैं.

e shram card का पैसा मोबाइल से कैसे चेक करें ?

  • सबसे पहले आपको अपने  लैपटॉप या मोबाइल  फोन के किसी भी ब्राउज़रBrowser जैसे -Chrome, Explore, Uc Browser, Opera Mini, Moxila Firefox, में से किसी एक ब्राउज़र को ओपन करना है,
  • और आपको सर्च बार मेंhttps://www.upssb.in/सर्च कर लेना है ! और आपको इस तरह का इंटरफ़ेस दिखाई देगा जो नीचे इमेज में दिखाई दे रहा है.
e shram card
  • फिर उसके बाद में आपको सर्च बार में या यह URL upssb.in सर्च कर लेना है,
  • सर्च करने के बाद आपको कुछ इस तरह का इंटरफेस देखने को मिलेगा जो नीचे इमेज में है.
  • visit the Website https://www.upssb.in/https://www.upssb.in/

e shram card

  • वेबसाइट खोलने के बाद आपको कुछ इस तरह का दृश्य दिखाई देगा. वेबसाइट खोलने के बाद आपको होम पेज का इंटरफेस दिखाई देगा और आपको वहां पर कुछ कैटेगरी में दिखाई देंगे जो निम्नलिखित प्रकार से रहेंगी,

आपको 8 प्रकार की कैटेगरी दिखाई  देगी.

  1. मुख पृष्ठ

  2.  काम अगर पंजीकरण 

  3. हमारे बारे में

  4.  योजनाएं

  5.  चित्र विथिक 

  6. बोर्ड के सदस्य

  7.  संपर्क करें

  8.  ई – श्रम

  • आपको दिए गए कैटेगरी में  से आठ नंबर ऑप्शन ई – श्रम वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा,
  • और आपको ई – श्रम ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, और आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा,
  • श्रम कार्ड ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको मोबाइल नंबर भरने का एक ऑप्शन आएगा.

अब आप यहां पर अपना वही मोबाइल नंबर दीजिए जो आपने E-Shram Card बनवाते समय जो नंबर दिया था, आप उसे इस बॉक्स में Fill कर दीजिए, Mobile Number भरने के बाद में आपको सर्च वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा क्लिक करने के बाद आपको श्रम कार्ड जितनी भी पेमेंट आपके खाते में सरकार की तरफ से भेजी गई है, आपको यहां पर उसका Status पता चल जाएगा, और साथ साथ इसमें आप अपना Residence Address भी देख सकते हैं.

और आपको ई – श्रम से संबंधित जितनी भी धनराशि सरकार की तरफ से आपको खाते में प्रदान की गई है आप उसका स्टेटस इस वेबसाइट के माध्यम से आप देख सकते हैं साथ-साथ आप अपनी श्रम कार्ड का Residance Address और अपने पिता का नाम और Complete Address  मोबाइल नंबर, धनराशि  श्रम कार्ड से संबंधित सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं या चेक करके संशोधन भी कर सकते हैं.

Conclusion 

अगर आप को ई – श्रम से संबंधित या Check Payment Status  करने में कोई समस्या हो रही है तो आप हमें हमारे सोशल मीडिया के जरिए हमें कमेंट करके उनसे पूछ सकते हैं या आप हमें मेल कर सकते हैं. इस तरह आप अपने मोबाइल नंबर से अपने ई – श्रम  कार्ड का पैसा बहुत ही आसानी से चेक कर सकते हैं साथ-साथ दूसरों को बता भी सकते हैं.

Leave a Comment