How to apply for character certificate online 2023

Character Certificate Online Apply : Character Certificate यानी चरित्र प्रमाण पत्र एक ऐसा document यानी प्रमाण पत्र होता है जिससे पता चलता है, की व्यक्ति का Character यानी चरित्र कैसा है, व्यक्ति का चाल चलन कैसा है व्यक्ति किसी आपराधिक गतिविधि में सम्मिलित तो नहीं है. Character Certificate आपके चरित्र का प्रमाण पत्र होता है, जो इस बात का सबूत होता है कि आप के कैरेक्टर पर किसी प्रकार का कोई आपराधिक मामला नहीं है, तो अगर आप लोग चरित्र प्रमाण पत्र के बारे में विस्तार पूर्वक जानना चाहते हैं और साथ में यह भी जानना चाहते हैं कि How to apply for character certificate online 2023 कैसे करें तो मैंने इस आर्टिकल के माध्यम से चरित्र प्रमाण पत्र के बारे में डिटेल से बता दिया है, और ऑनलाइन अप्लाई करने के बारे में आपको इस पोस्ट के माध्यम से पता चल जाएगा तो अगर आप लोग भी चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करे 2023 ?  जानना चाहते हैं, तो आप लोग इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें. 

और मैं आपको यह बात साथ में बता दूं कि चरित्र प्रमाण पत्र दो प्रकार के होते हैं लेकिन दोनों का नाम एक ही होता है फर्क बस इतना है, कि दोनों अलग-अलग स्थानों से प्राप्त किया जाता है, जब आप एक विद्यार्थी होते हैं, तो आपको Character Certificate आपको स्कूल या कॉलेज से दिया जाता है, जो यह बताता है, कि जब से आप कॉलेज है स्कूल में पढ़ रहे हैं तब से आपका कैरेक्टर साफ सुथरा है. और जो दूसरा चरित्र प्रमाण पत्र होता है, उसका हिंदी अर्थ (character certificate meaning in hindi) चरित्र प्रमाण पत्र होता है, How to apply for character certificate online 2023 की बात करे तो जैसा की इसके नाम Character Certificate यानी चरित्र प्रमाण पत्र से ही पता चल रहा है, की यह प्रमाण पत्र व्यक्ति की Character यानी चरित्र से जुड़ा हुआ है, और इस दस्तावेज का उपयोग बहुत कम जगह पर उपयोग में लाया जाता है, यह आपके जीवन के चरित्र के बारे में बताता है, कि आप का चरित्र किस प्रकार हैं. 

Character Certificate Online Apply how to apply for character certificate online character certificate kaise banaye 2023
How to apply for character certificate online 2023

 

UP Police Character Certificate | पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन UP

पुलिस वेरिफिकेशन चरित्र प्रमाण को बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल जारी कर दिया है, इस प्रमाण पत्र के माध्यम से व्यक्ति से उसके दैनिक दिनचर्या और उससे संबंधित जानकारियों का पता चलता है, की व्यक्ति के नाम किसी भी प्रकार का कोई क्रिमिनल केस तो नहीं है, या कोई एफआईआर FIR तो नहीं है, 
 
UP Police Character Certificate में दर्ज होता है. पुलिस वेरिफिकेशन चरित्र प्रमाण पत्र यूपी सम्बन्धित अन्य जानकारियां जैसे- पुलिस वेरिफिकेशन चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाये ? प्रमाण पत्र बनाने के लिए लाभार्थियों को कौन-कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है. आर्टिकल में विस्तारपूर्वक जाने .  

पुलिस वेरिफिकेशन कैरेक्टर सर्टिफिकेट क्या होता है ?

कोई भी व्यक्ति या देश का नागरिक पुलिस वेरिफिकेशन चरित्र प्रमाण पत्र इसलिए बनाता है कि चरित्र प्रमाण पत्र से यह पता चलता है, की व्यक्ति का कैरेक्टर आने का मतलब यह है कि व्यक्ति का चरित्र और लोगों से बात करने बोलने का भाव अपने मोहल्ले में उसके रहने और उसके चरित्र का किस तरह से प्रभाव पड़ रहा है, और वह सरकार के अन्य संस्थाओं में उसका व्यवहार किस तरह रहा है तो किस तरह कर रहा है या लोगों का व्यवहार उसके प्रति सही है ख़राब है या नहीं यह पुलिस अधिकारी द्वारा या अन्य संस्थान द्वारा जारी किया जाता है.

कैरेक्टर सर्टिफिकेट कौन-कौन से होते है ?

चरित्र प्रमाण पत्र या कैरेक्टर सर्टिफिकेट कई प्रकार के होते हैं :  जैसे व्यक्ति कहीं एक स्थान से दूसरे स्थान पर रहे ने जा रहा है तो उससे भूतपूर्व उस जगह का चरित्र लोगों से किस तरह का रह चुका है तो उसके लिए पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र, व्यक्ति कहीं पर अपने परिवार की देखभाल के लिए कहीं पर किसी भी प्रकार का कार्य नौकरी योर जॉब कर रहा है तो उसके लिए नौकरी के लिए कैरेक्टर सर्टिफिकेट, व्यक्ति किसी भी विभाग में किसी बड़े या छोटे या सामान्य पद पर है तोवह एक प्रकार का कर्मचारी माना जाता है तो उसका बात और व्यवहार जाननेके लिए कर्मचारी के लिए कैरेक्टर सर्टिफिकेट,
यदि कोई भी बच्चा या स्टूडेंट या विद्यार्थी या विद्यार्थिनी किसी भी विद्यालय कॉलेज स्कूल में अध्ययन कर रही है, तो उसका व्यवहार अपने मित्रों या सहपाठियों से और उनके परम पूज्य गुरु या अध्यापक गढ़ से उसका बात करने का कोई भी सवाल पूछने का त्यौहार किस प्रकार है उसके लिए तो छात्रों के लिए चरित्र प्रमाण पत्र। कैरेक्टर सर्टिफिकेट का प्रयोग इंडिया में ही किया जाता है.

Police Character Certificate Online Document Required 

उत्तर प्रदेश पुलिस वेरिफिकेशन चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, यदि आपके पास यह सभी डॉक्यूमेंट तो आप अपना उत्तर प्रदेश पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र बहुत आसानी से बना सकते हैं बहुत ही कम समय में बहुत ही आसान तरीके से हालांकि अगर आपके पास कुछ डॉक्यूमेंट नहीं है तो आप अपने आधार कार्ड और मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं,
आवेदन करने के कुछ दिन बाद आपको आपके नजदीकी पुलिस स्टेशन कंप्यूटर बाबू द्वारा फोन करके थाने पर आपको बुलाया जाएगा, नहीं तो कहीं कहीं जगह पुलिस खुद जाकर प्रार्थी के घर वेरिफिकेशन कर देती है, और कुछ पैसे भी ले लेती और उसका वेरिफिकेशन कर देती है.
  1. आधार कार्ड,
  2. पैन कार्ड,
  3. शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र,
  4. राशन कार्ड,
  5. पासपोर्ट साइज फोटो,
  6. वोटर आईडी कार्ड,
  7. पासपोर्ट साइज फोटो,
  8. ड्राइविंग लाइसेंस, आदि।

Character Certificate Application

यदि आप चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन माध्यम से नहीं बना पा रहे हैं तो आप एक सादे पेपर पर एप्लीकेशन लिख कर भी अपना चरित्र प्रमाण पत्र बहुत ही आसानी से बना सकते हैं थानाध्यक्ष के माध्यम से, यह आपको एप्लीकेशन लिखना भी नहीं आता है, तो कोई नीचे पोस्ट में विस्तार पूर्वक बता दिया है, आप नीचे देख कर भी आप अपना एप्लीकेशन प्रार्थना पत्र लिखकर आप अपना चरित्र प्रमाण पत्र ऑफलाइन माध्यम से बहुत ही कम समय में बहुत ही आसान तरीके से आप अपना चरित्र प्रमाण पत्र ऑफलाइन तरीके से बनवा सकते हैं.
सेवा में,
श्रीमान थाना प्रभारी महोदय
विषय – चरित्र प्रमाण पत्र लेने के संबंध में
पता – मधुबनी (उत्तर प्रदेश)
महाशय्
                 सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम अनमोल कुमार कश्यप  है, मैं आपके थाना क्षेत्र के ग्राम – संग्रामपुर, पोस्ट-कोटिया गड़ोरी का निवासी हूँ। मैंने इस वर्ष MBBS की शिक्षा पूरी की है, तथा आगे की शिक्षा के लिए विदेश जाना चाहता हूँ, विदेश यात्रा करने से पहले मुझे Passport तथा Visa बनवाना पड़ेगा तथा इसे बनवाने के लिए आपके द्वारा दिए जाने वाले चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी।
अतः श्रीमान थाना प्रभारी महोदय से आग्रह एवं निवेदन है, कि अतिशीघ्र मुझे चरित्र प्रमाण पत्र देने की कृपा करें, जिसके लिए मैं श्रीमान का सदा आभारी रहूंगा.
नाम – अनमोल कुमार कश्यप 
ग्राम – संग्रामपुर, पोस्ट-कोटिया गड़ोरी
थाना – चंदनपुर
जिला – सिद्धार्थनगर
                                                       हस्ताक्षर – अनमोल कुमार कश्यप 
दिनांक – 30/07/2022
Character Certificate Online Apply 
अगर आप लोग भी उत्तर प्रदेश में आते हैं और पहचान पत्र ऑनलाइन तरीके से बनाना चाहते हैं और आप लोगों को बनाना नहीं आता है तो आप लोगों को UP Police Character Certificate Online आवेदन करने की प्रकिया नीचे दी जा रही है, सभी उम्मीदवार लेख में दी गयी सूची के स्टेप्स को फॉलो कर के पुलिस वेरिफिकेशन चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन बना सकते हैं, अब बहुत ही आसान तरीके से बहुत ही कम समय में आप अपना चरित्र कुछ दिनों में बनवा सकते हैं या स्वयं से बना सकते हैं .
  • उत्तर प्रदेश पुलिस वेरिफिकेशन चरण पत्र बनाने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के ऑफिशल वेबसाइट (Official Website) पर विजिट करना होगा.
  • उत्तर प्रदेश पुलिस वेरिफिकेशन या चरित्र प्रमाण पत्र के ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने के बाद आपको कुछ इस तरह का इंटरफेस दिखाई देगा जिस तरह आपको नीचे चित्र में दिखाई दे रहा है.
Character Certificate Online Apply
UP Police Character Certificate Online Apply 2023

 

  • ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर विजिट करने के बाद आपको ऊपर कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे.
  • About US 
  • Janhit Sevayen
  • Citizen Services 
  • Polices Units 
  • Helpline
  • Personnel 
  • CCTNS
  • View Gallery 
  • Contact US 
  • Good Work / Press Release
  • आपको यदि चरित्र प्रमाण पत्र अप्लाई करना है तो सिटीजन सर्विसेज वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • सिटीजन सर्विसेज वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको करैक्टर सर्टिफिकेट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • करैक्टर सर्टिफिकेट वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का फॉर्म ओपन हो जाएगा ,
UP Police Character Certificate Online 2023
UP Police Character Certificate Online 2023 
  • आपको पहले फॉर्म को एक बार ध्यान से पढ़ लेना है, और एक बात का विशेष ध्यान देना होगा, की फॉर्म में क्या डॉक्यूमेंट लगेगा और क्या क्या फॉर्म में अपलोड करना होगा।
  • जो भी दस्तावेज लगेंगे हमने आपको आर्टिकल में सभी दस्तावेज बता दिए है.
  • अब आपको दो बॉक्स देखने को मिलेगा उपयोगकर्ता का नाम और दूसरी बॉक्स के ऊपर पासवर्ड Password यह दो बॉक्स आपको ऊपर देखने को मिलेंगे. और ठीक उसके बाद आपको कैप्चा कोड देखने को मिलेगा, और उसके नीचे आपको एक बॉक्स कैप्चा कोड को भरने के लिए दिया रहेगी.
  • तो उस बॉक्स में आपको कुछ नहीं भरना है.

   ➤      Pradhan Mantri Jan-Dhan Yojana (PMJDY)

  • यदि आपको नया चरित्र प्रमाण पत्र या कैरेक्टर सर्टिफिकेट (Character Certificate) बनाना है, तो आपको नया अकाउंट बनाना होगा.
  • इसके लिए आपको नया उपयोगकर्ता बनायें  (हमने ऑप्शन को हाइलाइट कर दिया है) वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • अकाउंट किस अधिकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है तो आपको अपना उपयोगकर्ता का नाम और पासवर्ड को डालना होगा.
  • उसके बाद कैप्चा कोड Fill करना होगा.
  • यदि आपका इस आधिकारिक वेबसाइट पर आपका पहले से कोई अकाउंट नहीं है, तो आपको नया उपयोगकर्ता बनाएं वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का फॉर्म ओपन होकर आएगा जो आपको नीचे फोन दिखाई दे रहा है.
UP Police Character Certificate Online
How to apply for character certificate online
  • फार्म में आपको कुल 8 विकल्प भरने को मिलेंगे.
  • सबसे पहले आपको अपना फर्स्ट नेम First Name भरना होगा मान लीजिए अगर किसी व्यक्ति का नाम अनमोल कुमार गौड़ है . तो फर्स्ट नेम में व्यक्ति को अपना नाम भरना है.
  • मिडल नेम में व्यक्ति को कुमार नाम भरना है यदि व्यक्ति के नाम में मिडिल नेम नहीं है तो कृपया उस विकल्प को छोड़ सकता है
  • लास्ट नेम में व्यक्ति अपना टाइटल भर सकता है जैसे मैंने ऊपर एक व्यक्ति का उदाहरण दिया है व्यक्ति का नाम अनमोल कुमार गौड़ हैं तो व्यक्ति फर्स्ट नेम मैं अनमोल और मिडल नेम में कुमार और लास्ट नेम में गौड़ यानी व्यक्ति टाइटल भर सकता है यदि व्यक्ति के नाम में टाइटल है तो.
  • यदि व्यक्ति का नाम केवल एक ही अक्षर में है और उसके नाम में कोई टर्टल नहीं है तो व्यक्ति केवल फर्स्ट नेम ही भर सकता है जैसे मर्जी किसी व्यक्ति का नाम है दीपक और उसके आगे पीछे कोई ट्रक नहीं है वह केवल टाइटल में फर्स्ट नाम में केवल अपना नाम भर सकता है.
  • और चौथे विकल्प में व्यक्ति का जेंडर पूछा जाता है. कहने का मतलब यह है कि जो व्यक्ति पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन 2023 कर रहा है वह प्रार्थी महिला है या पुरुष तो व्यक्ति को अपना जेंडर भरना है.
  • और पांचवे विकल्प में व्यक्ति को अपना ईमेल आईडी भरना है.
  • और उसके बाद छठवें विकल्प में व्यक्ति को अपना पर्सनल मोबाइल नंबर को भी भरना है. और वह नंबर हमेशा चालू रखना पड़ेगा क्योंकि पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करने के बाद वेरीफाई करने के लिए उनको पुलिस स्टेशन बुलाया जाता है तो यदि कहीं पर आपका नंबर बंद पाया गया तो आपका फार्म निरस्त कर दिया जाएगा.
  • उसके बाद में सातवें ऑप्शन पर आपको एक मजबूत सा पासवर्ड बना लेना है उदाहरण के तौर पर मैं आपको एक पत्र बनाने के लिए बता देना जैसे मान लीजिए आपका नाम राहुल है तो आप अपना पासवर्ड इस प्रकार बना सकते हैं (Rahul@23456) 
  • फिर जिस तरह आपने पासवर्ड को बनाया है फिर अगले विकल में आपको वही पासवर्ड सेम उसी तरह भर देना है वह ऑप्शन आपका पासवर्ड कंफर्म पासवर्ड करवाता है कि आप दोनों पासवर्ड सेम रखे हैं या नहीं
  • सभी विकल्प को सही से और ध्यान पूर्वक भरने के बाद आपको सबमिट का एक बटन दिखाई देगा.
  • आपको समय वाले बटन पर क्लिक कर देना है और आपका अकाउंट पूर्ण रूप से बन जाएगा.
  • अब आपको वापस होम पेज में आना है वहां आपको उपयोगकर्ता का नाम पासवर्ड दर्ज कर के कैप्चा कोड डाल कर लॉगिन वाले बटन पर क्लिक करके लॉगिन कर लेना है.
  • फिर आपके सामने खुले विकल्पों में आपको जनहित गारंटी अधिनियम के विकल्प पर जाना है ,
  • वहां आपके सामने सूची में आपको चरित्र प्रमाण पत्र वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा  जिसके बाद आपके सामने चरित्र प्रमाण पत्र अनुरोध जोड़े का विकल्प आ जाएगा। उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने अनुरोध जोड़ने का फॉर्म खुल जाता है वहां आपको सामान्य व ठेकेदार के विकल्प में से एक पर क्लिक करें।
  • फॉर्म में दिए गए सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक दर्ज करें.
  • और मांगे गए सभी दस्तावेजों को अपलोड करें.
  • और फिर सबमिट वाले बटन पर क्लिक करें.
  • सबमिट वाले बटन पर क्लिक करने के बाद आपको एके रेफरेंस नंबर दे दिया जाता है,
  • और उसके साथ-साथ एक चालान नंबर भी दिया जाता है जिससे आप अपने आवेदन को ट्रैक कर सकते हैं कि अभी आवेदन किसके अधीन में है.
  • दर्ज किए गए नंबर पर आपको थाने से एक बार फोन किया जाएगा कि आप अपने साथ अपने आधार कार्ड की फोटो कॉपी एक निवास प्रमाण पत्र फॉर्म पर अपना एक फोटो चिपकाकर ग्राम प्रधान कह शास्त्र और मोहर से फॉर्म को प्रमाणित करवा कर थाने पर ले जाएं.
  • जिससे वहां पर बैठे कंप्यूटर ऑपरेटर आपके फार्म को वेरीफाई कर देंगे.
  • और कुछ दिनों बाद आपका पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र जहां से आप ने आवेदन किया था आ जाएगा.

 इस तरह आप अपना पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन 2023 बहुत ही आसान तरीके से बहुत ही कम समय में स्वयं से कर सकते हैं. चरित्र पत्र से जुड़े कुछ सवाल लोगों के मन में आते हैं उन सभी के सवालों के जवाब को देने की पूरी कोशिश इस आर्टिकल के माध्यम से की है. आपके मन में चरित्र प्रमाण पत्र से जुड़े कुछ सवाल उठ रहे तो आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर कमेंट करें हम आपके सभी प्रश्नों के जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे.

FAQs

  • पुलिस वेरिफिकेशन चरित्र प्रमाण पत्र बनाने के लिए ऑनलाइन कैसे आवेदन कर सकते हैं ?
UP Police Character Certificate बनाने के लिए उम्मीदवारों को CCTNS-Citizen portal पर जाना होगा वहां से आवेदन प्रकिया को पूरा कर सकते हैं। आर्टिकल में पुलिस वेरिफिकेशन चरित्र प्रमाण पत्र बनाने की पूरी प्रक्रिया दी गयी है सभी उम्मीदवार लेख में दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के UP Police Character Certificate को आसानी से बना सकते हैं।

 

  • यूपी पुलिस वेरिफिकेशन कैरेक्टर प्रमाण पत्र
पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र की वैलिडिटी 12 महीने तक होती है जिसके बाद आपको इसे दोबारा इशू करना जरुरी होता है। आप ऑनलाइन माध्यम द्वारा 50 रुपये में इसका आवेदन कर सकते है। पुलिस वेरिफिकेशन चरित्र प्रमाण पत्र व्यक्ति के चरित्र से संबंधी विवरण को प्रदान करता है.
  • CCTNS-Citizen portal की आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है ?
सीसीटीएनएस-सिटीजन पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट cctnsup.gov.in/citizenportal है।
  • पुलिस वेरिफिकेशन चरित्र प्रमाण पत्र बनाने के लिए ऑनलाइन कैसे आवेदन कर सकते हैं ?
UP Police Character Certificate बनाने के लिए उम्मीदवारों को CCTNS-Citizen portal पर जाना होगा वहां से आवेदन प्रकिया को पूरा कर सकते हैं। आर्टिकल में पुलिस वेरिफिकेशन चरित्र प्रमाण पत्र बनाने की पूरी प्रक्रिया दी गयी है, सभी उम्मीदवार लेख में दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के UP Police Character Certificate को आसानी से बना सकते हैं.
  • पुलिस वेरिफिकेशन कैसे होता है?
  1. Police Verification Certificate UP
  2. आधिकारिक वेबसाइट पर Police Verification Certificate UP के लिए आवेदन करें
  3. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को भरने के बाद सबमिट करें
  4. आवेदन फॉर्म को सबमिट करने के बाद आवश्यक दस्तावेज/डॉक्यूमेंट संलग्न करें
  5. आवेदन शुल्क जमा करें
  6. 10 से 15 दिन का इन्तेजार करें
  • उत्तर प्रदेश कैरेक्टर सर्टिफिकेट के लिए कैसे आवेदन किया जा सकता है ?
उत्तर प्रदेश पुलिस कैरेक्टर सर्टिफिकेट के लिए नागरिक ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन कर सकते है।
  • पुलिस वेरिफिकेशन चरित्र प्रमाण पत्र यूपी हेतु नागरिकों को कितनी शुल्क राशि जमा करनी होगी?
आवेदन करने के लिए नागरिकों को पुलिस वेरिफिकेशन चरित्र प्रमाण पत्र यूपी हेतु 50 रूपये की शुल्क राशि का भुगतान करना होगा।
  • Charater Certificate कितने दिन में बनता है ? 
जब हम चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन उत्तर प्रदेश के लिये करते है तो आवेदन करने के बाद up Police आपका वेरिफिकेशन करना शुरू कर देती है तथा 10 से 15 दिनों के भीतर up police verification पूरा कर लेती है और आपका UP Character Certificate बन कर तैयार हो जाता है।
  • आचरण प्रमाण पत्र कैसे चेक करे ? 
Character Certificate Status check करने के लिये UPCOP App पर जाये तथा Search Your Application Status में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डाल कर चेक कर सकते है।
  • चरित्र प्रमाण पत्र का क्या मतलब होता है ?
किसी व्यक्ति का आचरण कैसा है चरित्र प्रमाण पत्र में यही दर्शाया जाता है । Charitra praman patra से यह पता लगता है कि वह किसी हिंसक कार्य या फिर गैर कानूनी कार्य में लिप्त तो नहीं है। इसके खिलाफ कोई भी कानूनी कार्यवाही तो नही की गई तथा उस व्यक्ति का लोगों के साथ बोलचाल व बर्ताव कैसा है।
  • यूपी पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे?
चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिये UPCOP App पर जाये तथा Search Your Application Status में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डाल कर चरित्र प्रमाण पत्र डाउनलोड कर ले ।
  • क्या स्टडी सर्टिफिकेट और कैरेक्टर सर्टिफिकेट एक ही होते है ?
नही, यह दोनों अलग अलग होते है । स्टडी सर्टिफिकेट में छात्र/छात्रा को उसकी पढाई पूरी होने पर उसके स्कूल/कॉलेज द्वारा स्टडी सर्टिफिकेट मिलाता है तथा साथ में उसे चरित्र प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाता है कि विद्यालय में पढाई के दौरान छात्र/छात्रा का आचरण कैसे था ।
  • चरित्र प्रमाण पत्र को इंग्लिश में क्या कहते है ?
इंग्लिश में चरित्र प्रमाण पत्र को कैरेक्टर सर्टिफिकेट (Character Certificate) कहते है
  • चरित्र प्रमाण पत्र कौन बनाता है ?
चरित्र प्रमाण पत्र के लिये सबसे पहले पुलिस द्वारा वेरिफिकेशन किया जाता है फिर चरित्र प्रमाण पत्र S.P Officer द्वारा वेरिफिकेशन हो जाने के बाद बनाया जाता है
  • चरित्र प्रमाण पत्र कहां बनता है ?
चरित्र प्रमाण पत्र upcop App द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने पर S.P ऑफीसर द्वारा वेरिफिकेशन के बाद बनाया जाता है।
  • यूपी पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे?
ई-फॉर्म डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले CCTNS-Citizen portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ। वहां होम पेज में आपको E-form download का विकल्प दिखाई देगा वहां क्लिक करें। अब आपके सामने ई-फॉर्म खुल जाता है उम्मीदवार फॉर्म में पूछी गयी जानकारियों को दर्ज करें। सभी जानकारी को भर कर डाउनलोड कर लें.
  • यूपी पुलिस वेरिफिकेशन चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने के लिए क्या क्या चाहिए ?
उत्तर प्रदेश पुलिस वेरिफिकेशन चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जैसे – आधार कार्ड, पैन कार्ड, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, डिजिटल हस्ताक्षर, ड्राइविंग लाइसेंस, आदि.
  • पुलिस वेरिफिकेशन चरित्र प्रमाण पत्र का प्रयोग कहाँ-कहाँ होता है ?
UP Police Character Certificate का प्रयोग उम्मीदवार बैंक में नौकरी प्राप्त करने में, किराए का कमरा लेने में, किसी कंपनी में नौकरी प्राप्त करने आदि में प्रयोग कर सकते हैं।

Conclusion (निष्कर्ष) 

 
उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से पता चल गया होगा कि उत्तर प्रदेश पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन 2023 कैसे करें अगर आपको अभी भी किसी प्रकार का समस्या का सामना करना पड़ रहा है चरित्र प्रमाण पत्र बनाने के लिए तो आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर हम आपके कमेंट रिप्लाई जरूर करेंगे .
तो अगर आप लोगों के लिए यह आर्टिकल उपयोगी लगा हो या आपको जरा सा भी पसंद आया हूं या आपकी किसी भी दोस्त या रिश्तेदार को पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन 2023 कैसे करें बनाने में किसी भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप इस आर्टिकल को उन्हें सोशल मीडिया या व्हाट्सएप के माध्यम से शेयर कर सकते हैं जिससे आर्टिकल उन्हें थोड़ी मदद जरूर करें . आप हमारे इस आर्टिकल How to apply for character certificate online 2023 अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें जिनको भी यहां चरित्र प्रमाण पत्र आवश्यकता लगे और वह नहीं बना पाते हैं स्वयं से या उन्हें बनाने में किसी भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप उन्हें हमारा यह पोस्ट शेयर जरूर करें.
धन्यवाद

Leave a Comment