5 Best Photo Editing App For Android

आज के समय में जब से स्मार्टफोन का दौर आया तब से हर कोई अपनी फोटो खींचता है और Social Media पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करता है लेकिन फोटो शेयर करने से पहले फोटो को और सुन्दर बनाने के लिए Photo Editing App की आवश्यकता होती है, लेकिन एक फोटो को सुन्दर और आकर्षक बनाने के लिए आपके फोन में एक Best Photo Editor App होना आवश्यक है.

इस लेख में हम आपको ऐसे 5 Best Photo Editor Mobile Apps के बारे में बताएँगे जिसका इस्तेमाल करके आप अपने फोटो को पहले से बेहतर बना सकते है, आज हम जिन Photo Editor Apps के बारे में आपको बताने जा रहे है, वो Android और IOS दोनों डिवाइस पर आप इनस्टॉल करके यूज़ कर सकते है, यह पूरा आर्टिकल Hindi में है, जिसमे हम काफी सरल भाषा में इन सभी 5 Best Photo Editing App For Android  के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है, इसलिए इसे अंत तक जरूर पढ़ें .

आज कल चाहे बिज़नेस हो या सोशल मीडिया सभी जगह पर फोटोज की डिमांड काफी ज्यादा होती है, एक अट्रैक्टिव फोटो किसी को भी आसानी से अपनी तरफ आकर्षित कर लेती है, इसलिए बड़ी बड़ी कम्पनिया और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स भी एक अच्छे Photo Editor App का इस्तेमाल करते है.

5 Best Photo Editing App
HD-Photo-Background-Editor

 

सोशल मीडिया पर कोई भी फोटो डालने से पहले अगर उसे अच्छे तरीके से एडिट किया जाये तो उसपर ज्यादा लाइक्स और कमैंट्स आते है, लेकिन फोटो एडिट करने के लिए एक अच्छे Photo Editor App का चुनाव करना बहुत आवश्यक होता है इसीलिए आज के इस आर्टिकल में हम 5 Best Photo Editing App For Android का चुनाव करने में आपकी सहायता करने वाले है, इसलिए बिना समय बर्बाद किये चलिये शुरू करते है. आपका Photo Editing app | Edit Photo Online 

तो जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया है की फोटो एडिट करने के लिए 5 Best Photo Editing App For Android जिनके नाम निम्नलिखित है, 

  1. Lightroom 
  2. Snapseed 
  3. Picsart 
  4. Pixellab 
  5. Canva 

चलिए अब हम लोग सभी इन अप्प के बारे में विस्तारपूर्वक जान लेते है. तो चलिए अब हम आपको इन सभी ऐप के बारे में सभी जानकारी को अच्छे से बताते हैं.

Lightroom Photo Editing App 

तो सबसे पहले जो ऐप है उसका नाम है लाइट रूम यह जो फोटो एडिट करने वाला ऐप है यह एक प्रकार का प्रोफेशनल एडिटिंग करता है इस ऐप का यूज या उपयोग तभी आता है जब किसी फोटो को खींचने के बाद उपयोग किया जाता है, अगर आपके पास एक वीआईपी मोबाइल फोन है या कोई भी एंड्रॉयड सेट है अगर उसने फोटो अच्छे से नहीं आ रहा है या फोटो क्लिक करने के बाद आपको अच्छा नहीं लग रहा है तो आप उसे लाइट्रूम के माध्यम से बहुत ही आसानी से एडिट कर सकते हैं.

lightroom-photo-editing-app-apk-download
5 Best Photo Editing App

 

Lightroom Photo Edit App Download 

Lightroom Photo Edit App Download : इस ऐप का बहुत ही आसानी से प्ले स्टोर या अप्प स्टोर पर इंस्टॉल कर सकते हैं डाउनलोड कर सकते हैं अगर आप इस ऐप के माध्यम से फोटो एडिट करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको किसी अच्छी जगह अच्छी बैकग्राउंड में आपको अपना कोई फोटो क्लिक कर लेना है,

►  Facebook Video Download Online 

और इस ऐप के माध्यम से आप बहुत ही आसानी से नहीं लाइट या कंट्रास्ट या किसी प्रकार के बैकग्राउंड में कोई भी करा रिशु हो तो आपसे बहुत आसानी से सेट कर सकते हैं.

Snapseed Photo Edit Apps 

Snapseed गूगल के द्वारा बनाया गया Photo Editing App है जिसमें कई सारे फ़ीचर्स Crop, Detail, White Balance, Rotate, HDR Scape आदि मिल जाते है जिनका उपयोग करके आप अपनी फोटो को प्रोफेशनल तरीके से Edit कर सकते है, 

▶  fb video download

बहुत से लोग अपने कंप्यूटर से पिक्चर को एडिट करते है, क्योंकि उन्हें पता नही होता है कि इसके लिये कई सारे मोबाइल एप्प्स भी इंटरनेट पर उपलब्ध है, लगभग सभी लोग अपने मोबाइल से ही फ़ोटो को एडिट करते है, क्योकी मोबाइल एप्प्स का उपयोग करके कंप्यूटर से भी अच्छी एडिटिंग की जा सकती है.

Snapseed photo editing app
snapseed photo editing app download 

 

जिनका उपयोग करके, Picture Crop, Background Change, Add Text आदि काम कफ सकते है, जब भी आप अपने मोबाइल कैमरा से अपनी पिक्चर क्लिक करते है, तो उसको सुंदर बनाने के लिये एडिटिंग बहुत ही अच्छा तरीका है, क्योकि अगर आप बिना अपनी Picture Edit किये उसे किसी भी Social media site पर शेयर करते है,

 तो उसे जाएदा लोग पसंद नही करते है इसके विपरीत अगर आप अपनी Photo edit करके Facebook, Instagram आदि Social Media पर शेयर करते है तो उसे जाएदा लोग पसंद करते है.

Picsart Photo Editor Android in Hindi

PicsArt एक फोटो एडिटिंग ऍप है जो स्मार्टफोन और टैबलेट के लिए उपलब्ध है। यह एक मुफ्त एप है जो आपको फोटो एडिटिंग, कलाकारी और फोटो शेयरिंग की सुविधाएं प्रदान करता है.  

 ▶  जुपी गोल्ड एप क्या है ? zupee app kya hai ?

इस एप की सुविधाओं में से कुछ निम्नलिखित हैं :

फोटो एडिटिंग : आप फोटो के रंग, टेक्स्चर, बॉर्डर और फ़िल्टर जैसी बहुत सी विभिन्न संपादन विकल्पों का उपयोग कर सकते हैं। आप भी लेयर्स, मास्क और टेक्स्ट जोड़ सकते हैं।

कलाकारी : आप अपने फोटो पर बनाने के लिए कलाकारी टूल का उपयोग कर सकते हैं, जिसमें स्टिकर, आर्टवर्क और ड्राइंग विकल्प शामिल हैं.

सामाजिक नेटवर्किंग : आप अपने फोटो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा कर सकते हैं, जिसमें Instagram, Facebook और Twitter शामिल हैं। आप भी अपने फोटो को PicsArt कम्युनिटी में साझा कर सकते हैं, जहाँ आप अन्य लोगों की फोटो देख सकते हैं और अपने फोटो के लिए प्रतिस्पर्धा में भाग ले सकते हैं.

Picsart Photo Editor Android in Hindi Free Download
Picsart Photo Editor Android in Hindi

 

PicsArt एक विडिओ और फोटो एडिटिंग ऍप है, जिसकी मदत से आप अपने फोटो को आकर्षक लुक दे सकते है. Pics Art में एडिटिंग करने के लिए आपको कई सारे फीचर्स और फिल्टर्स दिए गए है जिनकी मदत से आप एक अच्छी एडिटिंग कर सकते है. यह एप्लिकेशन आपको पेड और फ्री दोनों तरीको से मिलता है. अगर आप चाहे तो इस एप्लिकेशन का पेड वर्जन भी खरीद सकते है जो आपके फोटो को और ज्यादा आकर्षित बनाने में मदत करेगा. 

Picsart Photo Editor Online

फोटो एडिट करने के लिए आपको इरेजर दिया गया है जिसकी मदत से आप फोटो का बैग्राउंड हटा सकते है, या बदल सकते है. फोटो को और बेहतर बनाने के लिए कई तरह के अलग-अलग फिल्टर्स मौजूद है. फोटो के objects निकालने की सेवा उपलब्ध. फोटो का बैग्राउंड ब्लर करने की सुविधा उपलब्ध. फोटो और बैग्राउंड क्रॉप करने की सुविधा उपलब्ध है.

Pixellab Editing App For Android

Pixellab एक बहुत ही पॉपुलर Photo Editing App है साथ ही साथ यह एक Thumbnail, Logo Maker App है। जिसकी सहायता से आप बहुत ही आसानी से Facebook, Instagram Twitter आदि के लिए पोस्ट डिजाइन कर सकते है.
Pixellab-Editing-in-Hindi-Online-Free | pixellab-photo-editor
Pixel Lab Editor
इस ऐप को सहायता से अपनी किसी वेबसाइट या YouTube Channel के लिए Logo तथा Banner और Poster भी डिजाइन कर सकते है, इस एप्लीकेशन की खास बात यह है, कि यह विंडोज के साथ साथ एंड्रॉयड के लिए भी Available है.

Pixel lab Editing in Hindi Online Free

इस ऐप में आपको फोटो एडिटिंग के वो सभी कमाल के फीचर्स बिलकुल फ्री में मिल जाते है जो किसी अन्य एप्लीकेशन में नही मिलते। Pixellab को प्ले स्टोर पर 4.3 की रेटिंग प्राप्त हुई है और 5 करोड़ से भी ज्यादा लोगो द्वारा डाउनलोड और इस्तेमाल किया जा चुका है. पिक्सल लैब की मदद से आप अपने यूट्यूब चैनल, वेबसाइट, सोशल साइट्स के लिए Logo, Banner, Post आदि Design कर सकते है.
Pixellab एक बिलकुल फ्री फोटो एडिटर ऐप है जिसमे एडिटिंग Editing करना बहुत आसान ही, पिक्सलैब में आप जो भी पोस्ट बनाते है वह ऑटो सेव Autosave हो जाती है और इसी 10 पोस्ट को वापस से एडिट किया जा सकता है. कुछ डिजाइनर, इसे अपने प्रोफेशनल वर्कर को करने के लिए यूज करते हैं जैसे किसी यूट्यूब चैनल या किसी ब्रांड का लोगो बनाने के लिए या किसी भी यूट्यूब वीडियो को थंबनेल बनाने के लिए यह बहुत ही धाकड़ ऐप है, क्रिएटर्स के लिए. इसे आप प्ले स्टोर से बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं, सिंपली आप सर्च वाले ऑप्शन पर पिक्सल्लब लिखकर सर्च कर ले और आपके सामने ऐप इंस्टॉल करने के लिए या डाउनलोड करने के लिए आ जाएगा.

Canva Photo Editor Online Free 

Canva एक ऑनलाइन ग्राफिक डिजाइन , फोटो एडिटिंग और ग्राफिक डिजाइन टूल या सॉफ्टवेयर (software)  है, जो आपको नि: शुल्क उपलब्ध है, यह आसान और उपयोग में सुविधाजनक है, और आप इसका उपयोग अपनी फोटो को बेहतर बनाने के लिए कर सकते हैं, इस ऑनलाइन फोटो एडिटर की कुछ विशेषताएं हैं :
फोटो एडिटिंग : यह आपको अपनी फोटो के रंग, टेक्स्चर, बॉर्डर और फ़िल्टर जैसी बहुत सी विभिन्न संपादन विकल्पों का उपयोग करने की सुविधा देता है। आप भी लेयर्स, मास्क और टेक्स्ट जोड़ सकते हैं.
डिजाइन टूल : Canva में आप अनुकूलित डिजाइन, स्लाइड शो, बुक कवर और सोशल मीडिया पोस्टर जैसी बहुत सारी डिजाइन टेम्पलेट भी पाएंगे.

▶   e-sim card kya hai | ई – सिम कार्ड क्या है और कैसे काम करता है 

साझा करना : आप अपने फोटो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा कर सकते हैं, Canva में फोटो एडिटिंग के लिए आपको पहले Canva वेबसाइट पर जाना होगा और फिर फोटो एडिटर को चुनना होगा। फिर आप अपनी फोटो अपलोड करें और उपलब्ध विकल्पों का उपयोग कर सकते है. इसकी मदद से आसानी से instagram post, Fb post, thumbnail, logo, poster आदि को बनाया जा सकता है.
canva online editor free
Canva Online Photo Editor

Canva पर बहुत सारे templates दिए होते हैं जिसे आप edit करके डिजाइन भी कर सकते हैं। Canva एक प्रोफेशनल ग्राफिक डिजाइनिंग की तरह काम करने वाला टूल (tool) है. Canva अन्य दूसरे डिजाइन Tools की तरह काफी हद तक Drag and Drop की तकनीक पर काम करता है, लेकिन यह अन्य दूसरे डिजाइनिंग टूल्स से काफी अलग है,  क्योंकि यहां पर बेहतरीन प्रोग्रामिंग का काम आप देख सकते हैं, इसमें Python, CSS Java html जैसे प्रोग्रामिंग वर्क है, जो Back end से Canva को अन्य दूसरे डिजाइनिंग tools से बेहतर बनाने का काम करते हैं Canva का इस्तेमाल (canva ka use) आप दो तरीके से कर सकते हैं – पहला Canva को वेबसाइट के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। दूसरा canva को ऐप के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

Canva Photo Editor Online Free

Canva की ऑफिशियल वेबसाइट पर sign in या log in  करने के बाद आपको Home पेज दिखाई देगा. Home पेज पर आपको बहुत सारे Template दिखाई देंगे। जहां पर आपको प्रेजेंटेशन, logo, poster जैसे कई विकल्प देखेंगे,  आपको इसमें से किसी एक का चयन करना होगा,  इसके बाद आप डिजाइन पर क्लिक करेंगे। तब पेज के लेफ्ट साइड में templates, elements, upload, text जैसे ऑप्शन दिखाई देंगे, आप इनमें से templates का चुनाव कर सकते हैं अथवा blank page लेकर खुद से creat कर सकते हैं. templates वो डिजाइन होती है जो Canva पर पहले से बनी होती है। इसे edit करके आप अपने अनुसार डिजाइन कर सकते हैं’ Elements एक बॉक्स की तरह होता है जिसमें आपको line, circle, image, graphic, video आदि मिलते हैं.

यह कोई भी डिजाइन बनाने में काफी उपयोगी होते हैं, Text में आपको बहुत सारे font, Heading, Sub Heading मिलता है। आप इसका उपयोग करके कुछ भी लिख सकते हैं और अपनी डिजाइन को good looking बना सकते हैं।डिजाइन तैयार होने के बाद राइट साइड कॉर्नर में Download का ऑप्शन होता है, जहां से आप अच्छी क्वालिटी के Image Download कर सकते है।

Canva पर आप वीडियो की छोटी-छोटी क्लिप भी बना कर डाउनलोड कर सकते हैं। Canva की खास बात यह है कि जब आप यहां पर Sing in  करते हैं, तो आपकी आईडी सेव हो जाती है, जिससे आप जो भी डिजाइन बनाते हैं वह भी आपकी आईडी पर save हो जाती है, जिसे आप कभी भी डाउनलोड कर सकते हैं या फिर अपने डिजाइन को edit कर सकते हैं.

Conclusion

दोस्तों उम्मीद करते है, की आपको  हमारा यह पोस्ट 5 Best Photo Editing App For Android के बारे में हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी अच्छी लगी होगी, जिसमे हमने आपको कुछ सबसे अच्छे Photo Editing app फोटो एडिटर एप्स के बारे में बताया है, अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे.

Leave a Comment