Tiki App Se Paise Kaise Kamaye | टिक्की एप्प से पैसे कैसे कमाये

टिक्की एप्प से पैसे कैसे कमाये  : नमस्कार  दोस्तों आज के लेख में बात करेंगे Tiki App Se Paise Kaise Kamaye दोस्तो आप में बहुत से लोग Video Upload करके पैसे कमाने के बारे में जानते होगे चाहे वह Youtube की बात हो, Instagram या Facebook की बात हो या किसी दूसरे App की Video Upload करके पैसे कमाने का तरीका काफी बेहतर होता है जिसमें आप काफी अच्छी Earning करते है. Tiki App किस देश का ऐप है? जब से भारत में चीनी application पर प्रतिबन्ध लगा है , लोग ऐसे application की खोज कर रहें हैं जिससे वो पैसे कमा सके , साथ में उस application की मद्द से लोकप्रिय भी हो सकें, इस समय Tiki app लोगों के बीच में बहुत लोकप्रिय हो रहा है , 

लोग इस application को तेजी से डाउनलोड भी कर रहे हैं , अगर आपने भी इस app को डाउनलोड किया है और आप इस app से पैसा कमाना चाहते हैं, Tiki App Ae Paise Kaise Kamaye तो आप इस लेख को पूरा पढ़िए , आपको इस लेख में Tiki app से पैसे कैसे कमाए जाते हैं इसके बारें में विस्तार से जानकरी मिलेगी.

Tiki  App | Tiki Short Video App

Tiki app से पैसे कैसे कमाए जाते हैं , इसको जानने से पहले आपको Tiki app के बारें में पता होना चाहिए , Tiki app पर short वीडियो content डाला जाता है , इस app को एंटरटेनमेंट के लिए बनाया गया है, Tiki app पर आप छोटे छोटे वीडियो बनाकर लोकप्रिय हो सकते है , जब से इंडिया में  tiktok पर प्रतिबन्ध लगा है .

लोग ऐसे app को ढूढ रहें हैं, जिससे वो टिक टोक जैसे वीडियो बना सके , चीनी Application प्रतिबन्ध हो जाने से लोग इन App के Replace ढूढ रहे हैं, जिससे उनको प्रतिबन्ध Application की कमी मह्सूस ना हो , आप Tiki app पर छोटा – छोटा वीडियो बना सकते हैं , जिस तरह पहले आप TikTok पर वीडियो बनाते थे.

Tiki Short Video App

Tiki App मुख्य रूप से शॉर्ट वीडियो क्रिएट करने वाला ऐप है , जिसकी सहायता से आप आसानी से शार्ट वीडियो को बना सकते हैं,  इसके साथ-साथ आप यहां पर दिए गए फिल्टर का उपयोग वह साउंड का उपयोग करके अच्छे वीडियो बना सकते हैं, और उस वीडियो को इस ऐप पर शेयर कर सकते हैं।‌ इस ऐप पर आप वीडियो देख सकते हैं, 
 
इसके अलावा यहां पर आप फनी वीडियो Funny Videos , कॉमेडी वीडियो Comedy Videos , और भी तरह का भरपूर मनोरंजन मिलता है, इस कुछ माल करना बिल्कुल ही सिंपल है कोई भी व्यक्ति सबका आसानी से उपयोग कर सकता है.

Tiki App Kaise Install kare : 

दोस्तों, अगर आप टिकी एप्प को इनस्टॉल करना चाहते है, तो आपको Play Store के अंदर जाना होगा.
  • प्लेस्टोर में आपको सर्च में टाइप करना है Tiki App. आपके सामने Official App आ जायगी।
  • Tiki App को 4.1 की Ratings मिली हुई है,और इसको 10 करोड़ से ज्यादा लोग प्रयोग कर रहे है.
  • अब आपको यहाँ पर इनस्टॉल का बटन नज़र आ रहा होगा , इस पर क्लिक करे.
  • कुछ समय में आपकी Tiki App install हो जायगी.
  • Tiki App me Account kaise banaye.
  • टिकी को इनस्टॉल करने के बाद , आपको ऐप खोलना है। आपको सबसे पहले Choose Your Interest का Option दिखाई देगा.
  • आपको अपनी चॉइस के अनुसार केटेगरी को चुन लेना है और सबमिट पर क्लिक करना है.
  • अब आपको यहाँ पर प्रोफाइल का ओप्शन दिखाई दे रहा होगा, इसपर क्लिक करे। यहाँ पर आपको लॉगिन का ऑप्शन पॉप अप हो जायगा.
  • आप facebook , Google और Phone Number तीनो मे से किसी से भी लॉगिन कर सकते है।
  • में यहाँ पर गूगल से लॉगिन कर सकते हैं। जैसे ही आप गूगल पर क्लिक करेंगे आपके सामने आपकी ईमेल iD आ जायगी.
  • अपनी ईमेल पर क्लिक करे और टिकी को permission allow करे, जैसे D.O.B etc.
  • अब आप next पेज पर आ जायँगे Gender और Date of Birth Fill करना है और signup पर पर क्लिक कर देना है.
  • आपका अकाउंट Create हो जायगा.
Tiki App Kaise Install kare

Profile Kaise Setup kare : 

अकाउंट बनाने के बाद आपको Edit Profile का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा, इस पर क्लिक करे।
यहाँ आपको अपना Name, Gender, Birthday, Region और Bio को Fill करना है।
फाइनली आपको अपनी प्रोफाइल Picture लगा देनी है। आपकी प्रोफाइल सेटअप हो जायगी।

Tiki App par video kaise banaye

जोड़ वाले icon पर जाए कुछ परमिशन को allow करे। अगर आपके पास video है तो Upload वाले buttun का प्रयोग करें। और video publish करे. अगर खुद से विडियो बनाना चाहते हैं, तो Tiki App में बहुत सारे mode उपलब्ध है, किसकी सहायता से video funny, और सुन्दर बना सकते हैं। कुछ tool

  • Select music:- video बनाते समय music add कर सकते हैं.
  • Switch:- camera को आगे या पीछे घुमा सकते हैं।
  • Time:- खुद से video बनाते वक्त टाइमर का उपयोग कर सकते हैं।
  • Speed:- slow video को फास्ट कर सकते हैं।
  • Beauty:- इसमें बहुत सारे mode उपलब्द है जो अच्छा लगे उसके साथ जा सकते हैं।
  • Sticker:- funny videos बनाने में बहुत मददगार साबित हो सकता है।

 

Tiki App Features

 

  1.  Home
  2. यहाँ पर आपको सभी प्रकार की वीडियो दिखाई देगी। जैसे जो भी अपलोड की गयी है या जो ट्रेंडिंग में है,
  3. आपको यहाँ पर आपके द्वारा फॉलो किये गए व्यक्ति की भी वीडियो दिखाई देगी।
  4.  Searches
  5. यहाँ पर ट्रेंडिंग और ट्रेंडिंग Hashtags की वीडियो का कलेक्शन दिखाई देगा।
  6.  Upload
  7. यहाँ से आप अपने चैनल पर वीडियो को अपलोड कर सकते है।
  8.  Notification
  9. यहाँ आपको आपके वीडियो , Follower और Following से संबंधित सभी latest Updates दिखाई देंगे।
  10. प्रोफाइल
  11. Profile के अंदर आप अपनी अपनी प्रोफाइल को एडिट कर सकते है। यहाँ पर आपको Follower , Following और likes संख्या दिखाई दे जायगी।
आप यहाँ से अपनी अपलोड वीडीयो को भी देख सकते है।

Tiki App se Paise Kaise Kamaye.

Tiki app नए होने के कारण अभी इसमें ज्यादा फिचर नहीं ऐड किए गए हैं। जिससे की आप टिकी ऐप से डायरेक्टली पैसे कमा सकें। परंतु कुछ समय बाद इससे भी डायरेक्ट पैसे कमाने के लिए फीचर दिया जा सकता है। लेकिन कोई बात नहीं ऐसे बहुत तरीके हैं। जिससे हम Tiki App से पैसे कमा सकते हैं, ऐसी कोई भी जगह, ऐप हो जहां लोग ढेर सारे मात्रा में जुटते है। उस जगह से पैसे बिलकुल आसानी से कमाया जा सकता है। या फिर वह ऑनलाइन Online हो या ऑफलाइन Offline.
जिस तरह दुकानदार को कस्टमर का इंतजार होता है, उसी तरह प्रत्येक ऑनलाइन फील्ड में पैसे कमाने वालों को लोगों का इंतजार होता है, तो इन्हीं लोगों को इस्तेमाल कर हम Tiki App से पैसे कमा सकते हैं, कुछ इस तरह Affiliate marketing :- Internet से पैसे कमाने में Affiliate marketing बहुत बड़ी भूमिका निभाता है, इसमें e-commerce कम्पनीयो के product को बेचना होता है। 
 
सबसे पहले जो कम्पनी आपको अच्छा लगे, उसका affiliate program join करना है। पसंदीदा product के link को video के title या Discription में ऐड कर देना है। या फिर product के लिंक किसी वेबसाइट या social media platform पर शेयर करना है, Video के द्वारा अपने social media account पर विजिटर की भेजना है, जो भी व्यक्ति आपके लिंक से समान को खरीदता है तो क्मीसिन भी दिए जाते है,
 
Sponsorships :- ये तभी काम आयेगा जब Tiki App पर बहुत सारे  fan following हो जायेंगे। फिर आपको कम्पनी या small creator आपसे सम्पर्क करेगें। और वह किसी चीज को promote के लिए video बनाने बोलेंगे, जिनसे पैसे कमा सकते हैं।

टिक्की एप्प से पैसे कैसे कमाये

  • आप अपने दोस्तों को Tiki App में invite करके पैसा कमा सकते है.
  • दोस्तों, अगर आपके Tiki App पर Follower ज्यादा है तो आप किसी भी प्रोडक्ट को प्रमोट करके पैसा कमा सकते है.
  • आप छोटे creators के चैनल को प्रमोट करने के बदले पैसे चार्ज कर सकते है.
1. आप अपने दोस्तों को Tiki App में invite करके पैसा कमा सकते है।
आप अपने दोस्तों को Tiki App में invite करके पैसा कमा सकते है। टिकी ऐप आपको Invite करने के लिए करीब 1000 रुपए तक pay करता है।
दोस्तों , अगर आपके Tiki App पर Follower ज्यादा है तो आप किसी भी प्रोडक्ट को प्रमोट करके पैसा कमा सकते है। 3 ) आप छोटे creators के चैनल को प्रमोट करने के बदले पैसे चार्ज कर सकते है।
2. Tiki App पर Follower ज्यादा है, तो प्रोडक्ट को प्रमोट करके पैसा कैसे कमाए .
अब आपके पास कंपनी की एफिलिएट लिंक है लेकिन जब तक आपके एफिलिएट लिंक पर ट्रैफिक नहीं होगा तब तक आप पैसे नहीं कमा सकते हैं. ट्रैफिक लाने के लिए पहले आपको एक प्लेटफार्म चुनना होगा जहाँ आप प्रोडक्ट को प्रमोट करेंगे, और ट्रैफिक लेकर आयेंगे. आप निम्न प्रकार से एफिलिएट प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं.
  • ब्लॉग बनाकर
  • YouTube चैनल के द्वारा
  • Facebook या Instagram पेज के द्वारा
  • अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म के द्वारा
  • फेसबुक या गूगल में विज्ञापन चला कर
आप इन तरीकों के द्वारा प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं. अगर आप Organic Method के द्वारा प्रोडक्ट को प्रमोट कर रहे हैं, तो आपको अपने प्लेटफार्म पर नियमित रूप से कंटेंट पब्लिश करना होगा, और जब आपके प्लेटफार्म पर ट्रैफिक आने लगेगा तो प्रोडक्ट की बिक्री भी बढेगी और आप पैसे कमा पायेंगे.
अगर आपके पास विज्ञापन चलाने के लिए पैसे हैं तो आप फेसबुक या गूगल पर विज्ञापन चलाकर भी एफिलिएट प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं और जल्दी रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं. लेकिन इन प्लेटफार्म पर विज्ञापन चलाने के लिए आपको एक लैंडिंग पेज भी बनाना होगा. बिना लैंडिंग पेज के आपकी Ad Approve नहीं होगी.

छोटे creators के चैनल को प्रमोट करके पैसा कैसे कमाए ?

YouTube channel को promote कैसे करें

हम YouTube channel को promote करने का दो तरीका जानेंगे। YouTube channel करने का पहला तरीका जिसमे आप बिना पैसा खर्च किए अपने YouTube channel को promote कर सकते है तो दूसरा तरीका जिसकी मदद से आप कम समय में अपने YouTube channel को promote कर सकते है पर इसमें आपको पैसा खर्च करना होगा।

YouTube channel को ब्लॉग से promote करें

क्या आपके पास कोई खुद का ब्लॉग है. यदि आपके पास कोई ब्लॉग है तो आप अपने ब्लॉग में अपने YouTube Video को डाल कर के अपने YouTube channel को promote कर सकते है. अगर आपके पास खुद का कोई ब्लॉग नहीं है तो आप किसी दूसरे से सम्पर्क कर सकते है। जिसके पास कोई ब्लॉग हो. दूसरे के ब्लॉग से भी आप अपने YouTube channel को promote कर सकते है।
आप उस ब्लॉग से ही अपने YouTube channel को promote करें. जिस ब्लॉग का टॉपिक आपके YouTube channel से मिलता हो. दूसरे किसी के ब्लॉग से अपने YouTube channel को promote करने के लिए आपको पैसा खर्च करना हो सकता है.

YouTube ads से अपने YouTube channel को promote करें

क्या आप तुरंत ही अपने YouTube channel को promote करना चाहते है। आसान शब्दों में अपने YouTube channel पर तुरंत views और subscriber बढ़ाना चाहते है तो आप YouTube ads की मदद ले सकते है.
YouTube ads से आप तुरंत ही अपने YouTube channel को promote कर सकते है.  इसको करने के लिए आपके पास जानकारी होनी चाहिए.  क्योंकि इसमें आपको पैसा खर्च करना होगा।

tiki app sponsorship earning

Sponsorship क्या होता है ?

दोस्तों, स्पॉन्सरशिप का मतलब है, कोई कंपनी आपके प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए या फिर बेचने के लिए ऐसे लोगों को ढूंढती है जिनके पास ऑडियंस होते हैं क्युकी ऑनलाइन कुछ भी बेचने के लिए ऑडियंस ही कस्टमर होते हैं। मान लीजिये आपके पास एक यूट्यूब चैनल है जिसपर 5000 सब्सक्राइबर्स हैं तो यही 5000 लोग कस्टमर हो गए. यह जान लेना जरुरी है की ये सभी 5000 लोग स्पांसर वाले प्रोडक्ट को खरीद ही लेंगे यह कोई जरुरी नहीं है लेकिन इनमे से यदि 100 या 200 लोग भी खरीद लेते हैं तो कंपनी को फायदा होगा।
स्पॉन्सरशिप में कंपनी आपको मेल करती है की हमारा यह प्रोडक्ट या सर्विस है और हम चाहते हैं की आप अपने यूट्यूब वीडियोस के माध्यम से हमारे प्रोडक्ट को प्रमोट करो इसके बारे में बताओ। इसके बदले में कंपनी आपको पैसे देगी। स्पॉन्सरशिप में यही होता है आप अपने यूट्यूब वीडियोस में स्पॉन्सरशिप वाली कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में लोगों को बताते हैं और जरुरी लिंक को डिस्क्रिप्शन बॉक्स में प्रोवाइड कर देते हैं, तो अबतक अपने समझ लिया होगा की Youtube Par  Sponsorship Se Paise Kaise Kamaye स्पॉन्सरशिप क्या होता है। यदि आपके पास कोई वेबसाइट या ब्लॉग है वहां पर भी आपको स्पांसर पोस्ट लिखने के पैसे मिलते हैं,
इसी प्रकार इंस्टाग्राम पर या फेसबुक पर भी आपके लाखों में फोल्लोवेर्स हैं तो वहां पर भी आपको स्पॉन्सरशिप मिलते हैं। जहाँ पर भी ऑनलाइन ऑडियंस आपके पास होंगे वहां पर आप स्पॉन्सरशिप से पैसे कमा सकते हैं।
sponsorship कैसे मिलता है.?
दोस्तों, यदि आप भी यूट्यूब पर स्पॉन्सरशिप से लाखों रुपये कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले आपको सब्सक्राइबर्स बढ़ने होंगे। यदि आप जानना चाहते हैं की यूट्यूब पर सब्सक्राइबर्स को कैसे बढ़ाते हैं तो नीचे दिए गए आर्टिकल लिंक को क्लिक करके पढ़ सकते हैं यहाँ पर मैंने डिटेल में सब कुछ बताया है. तो दोस्तों, यूट्यूब पर स्पॉन्सरशिप दो तरीकों से मिलता है, एक यदि आपके पास अधिक सब्सक्राइबर्स हैं और वीडियोस पर अच्छे खासे व्यूज आते हैं, तो आपको कुछ भी नहीं करना है आपके पास खुद ही स्पॉन्सरशिप के मेल आने लगेंगे, और दूसरा आपके पास कम सब्सक्राइबर हैं, तो कुछ ऐसे वेबसाइट हैं, जहाँ से आप खुद से ही कम्पनीज को स्पोंसरशीउप की रिक्वेस्ट भेज सकते हैं।
लेकिन आपको सबसे पहले चैनल पर कम से कम 5000 सब्सक्राइबर्स कम्पलीट करना है, उसके बाद आपको कुछ भी करने की जरुरत नहीं होगी, आपके पास बहुत सारे स्पॉन्सरशिप के मेल आने लगेंगे, अच्छे स्पॉन्सरशिप पाने के लिए चैनल पर लगातार काम करते रहे और एक ही केटेगरी की वीडियोस डालते रहें। आपको कभी भी मिक्स केटेगरी की वीडियोस नहीं डालनी है, अगर आपका टेक चैनल है तो सिर्फ टेक रिलेटेड ही वीडियोस डालें।
ऐसा करने से आपके चैनल का एक वैल्यू बनेगा और स्पॉन्सरशिप देने वाली कम्पनीज को भी आपका चैनल का प्रोफाइल पसंद आएगा और चैनल भी प्रोफेशनल लगेगा।

Conclusion :

दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आज की पोस्ट Tiki App se Paise Kaise Kamaye बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी। दोस्तों , टिकी एप्प आपको invite के माध्यम से पैसा कमाने की opportunity दे रहा है।
आपको अपने दोस्तों को tiki app में ज्वाइन करवाना है। आप जितने ज्यादा फ्रेंड्स को जोड़ेगे आपके उतने ज्यादा पैसा कामने के चांस बढ़ जायँगे।
आशा है आपको आज की पोस्ट से कुछ नया और informative सीखने को मिला होगा. अगर आपके पास अच्छे-खासे Follower Base हैं, तो आपके लिए Tiki आप से पैसे कमाना कोई बड़ी बात नहीं है, क्योकि आपने जिन तरीकों के बारे मे जाना है। उसके अलावा और भी ढेर सारे तरीके हैं जिनके जरिए आप Tiki ऐप से पैसे कमा सकते हैं,
फिलहाल आप इन्ही तरीकों पर काम कीजिए, और हाँ , अगर आपके पास Follwer Base नहीं है तो पहले Follower बढ़ाइए, क्योकि Your Network Is Your Networth अगर आपने अपना Network [Follower] बढ़ा लिया तो Tiki ऐप से कमाई करने से आपको कोई माई का लाल नहीं रोक सकता है।
तो Earninmitra उम्मीद करता है कि एक बार फिर से आपका Blog , आपकी मदद कर पाया होगा।  कुछ नया जानने मे और कुछ नया आजमाने मे,  इसीलिए अगर आपको हमारा यह कोशिश पसंद आया है , तो Rating देकर Share जरूर करे। क्योकि ज़्यादातर लोग तो Tiki ऐप को सिर्फ Time-Pass की ही चीज , समझते हैं,   ताकि बाकी लोगो को भी पता चल सके कि Tiki App Se Paise Kaise Kamaye जा सकते हैं.  और अगर आप पहली बार इस Blog पर आए हैं और ऐसी ही Earning से Related जानकारी चाहते हैं तो Blog के Push Notification को Press जरूर करें.
इस लेख में आपने जाना की Tiki App से पैसे कैसे कमाए जाते हैं, साथ में इस application के रिलेटेड जितने भी सवाल थे , हमने आपको इस लेख में बताया , अगर आपके मन में कोई और सवाल रह गया है तो हमें कमेंट करके पूछ सकते हो हम आपके कमेंट का रिप्लाई जरुर करेंगे , इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद |

Leave a Comment