SBI Bank Balance Kaise Check Kare बस 2 मिनट में ?

अगर आपका या आपके किसी परिवार के सदस्य का एसबीआई sbi यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया state bank of India के बैंक में अकाउंट है, तो अब आपको बैलेंस जानने के लिए बैंक के ब्रांच पर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, क्योंकि अब आप घर बैठे बिना इंटरनेट के भी अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं बहुत आसानी से दरअसल एसबीआई स्टेट बैंक ऑफ इंडिया sbi-bank-of-india ने अपने सभी ग्राहकों को मिस्ड कॉल बैंकिंग सर्विस sbi-missed-call-Banking-services प्रदान करने जा रही है, और जो भी किसान भाई मोबाइल फोन का यूज नहीं करते हैं या करना नहीं जानते हैं और वह सोच रहे हैं कि SBI Bank Balance Kaise Check Kare तो अब आप उसकी चिंता छोड़ दीजिए.

अब आप कहीं भी किसी भी हालत में अपने एसबीआई बैंक अकाउंट sbi-bank-account का बैलेंस कुछ पलों में मिस्ड कॉल की सहायता से जान सकते हैं ! सर्विस की जानकारी के लिए आपको हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा | (SBI Quick – Missed Call Banking) सर्विस के जरिए आप कई जानकारी मिस्ड कॉल या SMS भेज कर प्राप्त कर सकते हैं !

how to check sbi balance by missed call
How to check balance statement in sbi

SBI Missed Call Balance Check

एसबीआई मिस कॉल बैंकिंग sbi-missed-call-banking एक प्रकार की बैंकिंग सेवा है  जो ग्राहकों को मिस्ड कॉल देकर बैलेंस पूछताछ और मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने, एटीएम कार्ड ब्लॉक करने या एटीएम कार्ड बंद करने आदि, जैसी सेवाओं का लाभ उठाने की सुविधा प्रदान करती है, अगर आप भी इस सेवा का लाभ लेना चाहते हैं, या इस सेवा का लाभ उठाने के लिए एसबीआई SBI ग्राहकों को अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से या बैंक में जाकर रजिस्ट्रेशन स्पेस अकाउंट नंबर “Reg Space Account Number” 9223488888 पर भेजकर एसबीआई मिस्ड कॉल बैंकिंग को एक्टिवेट करना होगा,अपने बैंक अकाउंट नंबर से या अपने बैंक से अगर आप एक बार यह रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक कर लेते हैं.

🔷 Digital Financial Service  

 तो आपको किसी भी प्रकार का स्टेटमेंट देने या बैलेंस इंक्वायरी जानने के लिए बार-बार बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी ! पंजीकरण सफल होने पर आपको successful  काम मैसेज प्राप्त हो जाएगा और अब आप बिना इंटरनेट कनेक्शन के इस सेवा का लाभ बहुत ही आसानी से उपयोग में ला सकते हैं, बहुत ही कम समय में अपने बैंक अकाउंट का इंक्वायरी ले सकते हैं बहुत ही कम समय में और बहुत ही आसान तरीके.

 SBI Missed Call Balance Registration

 

एसबीआई क्विक मिस्ड कॉल बैंकिंग बैंक की एक ऐसी मुफ्त सेवा है, जहां आप अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से पहले से निर्धारण मोबाइल नंबर पर मिस्ड कॉल देकर या पूर्व निर्धारित कीवर्ड के साथ SMS भेज कर अपने खाते की मिनी स्टेटमेंट विवरण और कई सुविधाएं पा सकते हैं !

कृपया सुनिश्चित करें कि इस सेवा के लिए पंजीकृत करने हेतु आपके खाते में अपने मोबाइल नंबर का अध्ययन किया गया हो. यदि आपके पास डिवाइस एंड्राइड डिवाइस, विंडोज डिवाइस, आई ओ एस अथवा ब्लैकबेरी फोन है तो आप संबंधित एप स्टोर से एसबीआई क्विक एप को डाउनलोड कर सकते हैं साथ-साथ एसबीआई कोई की विभिन्न सेवाएं उसकी प्री-लॉगइन खंड में ही उपलब्ध है इस ऐप के होने से गंतव्य मोबाइल नंबर याद रखने की जरूरत नहीं है, ऐप इंस्टॉल करते ही एसबीआई क्विक इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत नहीं होगी ! क्योंकि संप्रेषण SMS अथवा मिस्ड कॉल पर होता है, ध्यान रहे कि इस  सुविधाका इस्तेमाल करने के लिए मोबाइल ऐप अनिवार्य नहीं है.

Sbi-balance-enquiry-toll-free-number

 sbi balance enquiry number 2022

 यदि आपका Account स्टेट बैंक आफ इंडिया के बैंक मैं अकाउंट है, तो अब आप घर बैठे अपने बैंक अकाउंट में Balance की  Enquiry को बहुत ही आसानी से जान सकते हैं, इसके लिए अब आपको एसबीआई बैंक के ब्रांच में जाने का आवश्यकता नहीं होगी अब आप अपना बैलेंस घर बैठे बिना इंटरनेट के भी बहुत ही आसानी से चेक कर सकते हैं.

sbi missed call balance check number
Bank balance check number

 

अब आप अपने स्टेट बैंक आफ इंडिया के बैंक अकाउंट की sbi-balance-enquiry toll-free-number के जरिए बहुत ही आसानी से पता कर सकते हैं,एसबीआई क्विक मिस्ड कॉल बैंकिंग missed-call-banking सर्विस के माध्यम से एसबीआई बैंक sbi-bank से जुड़ी अपने अकाउंट की जानकारियों को मिस कॉल के माध्यम से के माध्यम से प्राप्त करेंगे !

Sbi missed call banking में रजिस्टर कैसे करें ? How to register SBI missed call banking

 
सबसे पहले अपने बैंक से जुड़े मोबाइल नंबर से “9223488888” पर “REG SPACE ACCOUNT NUMBER” लिखकर भेजें इसके बाद एक sms भेजने पर, आपको एक  पुष्टिकरण संदेश प्राप्त होगा कि पंजीकरण सक्रिय सफल है या नहीं यदि आप का पंजीकरण सफल होगा, तो आपको Successful का मैसेज आ जाएगा, और यह आपका पुष्टिकरणसफल नहीं हुआ होगा, तो आपको Fail का मैसेज देखने को मिलेगा, और आपको Please Try Again का मैसेज बताएगा.और आप उसे पुनः बना लीजिए !

 

बैलेंस इंक्वायरी का महत्व आवश्यकता – Importance of bank balance enquiry

 
आइए जानते हैं कि बैंक बैलेंस इंक्वायरी का उपयोग क्यों किया जाता है –
 
ज्यादातर पब्लिक और निजी क्षेत्र के बैंक अपने ग्राहकों को अपने बैंक अकाउंट बैलेंस बताने की सेवा प्रदान करते हैं |
हर खाताधारक को अपने बैंक बैलेंस को जानना बहुत जरूरी है क्योंकि वही बैलेंस उनके सुख और दु:ख का एक सहारा होता है!
और अगर वह उनकी देख-रेख नहीं करेंगे तो उनका जीवन यापन में अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए खाता धारक को हमेशा अपने बैंक बैलेंस की जानकारी इंक्वायरी लेते रहना चाहिए.
 
SMS के जरिए कैसे जाने मिनी स्टेटमेंट ? | How To Get Ministatement Through SMS.

अगर आप

अगर आपका खाता स्टेट बैंक आफ इंडिया के किसी ब्रांच में है, तो अब आपको अपने मिनी स्टेटमेंट जानने के लिए बैंक के बार-बार चक्कर काटने या बैंक पर जाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब भारतीय स्टेट बैंक ने s.m.s. के जरिए मिनी स्टेटमेंट सेवा शुरू कर दी है. आप घर बैठे अपने बैंक खाते की पूरी जानकारी बहुत ही आसानी से प्राप्त कर सकते हैं, इसके लिए आपको मोबाइल के मैसेज एप्लीकेशन को ओपन करके क्रिएट न्यू मैसेज वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

उसके बाद में आपको ऊपर यह नंबर 09223866666 टाइप करना होगा, और अगर आपको अपने खाते का स्टेटमेंट लेना है, तो आपको सब्जेक्ट में (मतलब नीचे) MSTMT टाइप कर ऊपर वाले नंबर पर SMS भेज देना है ! कुछ समय बाद आपके पास आपके बैंक अकाउंट से संबंधित सभी मिनी स्टेटमेंट की जानकारी आ जाएगी .

SMS 

How to apply check book through sms 

अगर आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अकाउंट का चेक बुक चाहिए या आप अपने एसबीआई बैंक अकाउंट से संबंधित चेक बुक के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आप बिना ब्रांच जाए या बिना बैंक जाए ही चेक बुक के लिए आवेदन कर सकते हैं | 

मोबाइल एसएमएस के जरिए बहुत ही कम समय में बहुत ही आसान तरीके से चेक बुक के लिए आवेदन कर सकते हैं, इसके लिए आपको नीचे कुछ टिप्स बताए जा रहे हैं, आप उनको फॉलो करके चेक बुक के लिए मोबाइल से आवेदन कर सकते हैं बिना इंटरनेट के |

अगर आप एसबीआई चेक बुक के लिए आवेदन करना चाहते हैं, बिना इंटरनेट के तो आपको नीचे कुछ Point दिए गए हैं, आप उन्हें फॉलो करके बहुत ही आसानी से चेक बुक के लिए आवेदन कर सकते हैं !

 

  • सबसे पहले आपको मोबाइल में मैसेज ऐप को ओपन कर लेना है |
  • आपको Create new message वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है ! 
  •  इसके बाद में ऊपर रिसेप्शन वाले ऑप्शन पर आपको यह नंबर 09223588888 टाइप करना होगा, जिस पर आपको चेक बुक के लिए आवेदन करना है !
  • checkbook बुक करने के लिए आपको नीचे यह टेक्स्ट CHQREQ लिखना होगा, टेक्स्ट मैसेज  वाले ऑप्शन पर |
  • और उसके बाद ऊपर दिए गए नंबर पर आपको s.m.s. भेजना होगा उसके बाद में आपको कुछ दिनों के बाद पोस्ट ऑफिस से आपको स्टेट बैंक का चेक बुक प्राप्त करा दिया जाएगा !
Sbi balance enquiry by sms ?
 
s.m.s द्वारा एसबीआई बैलेंस की पूछताछ.?
 
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक अब sms संदेश के माध्यम से अपने एसबीआई अकाउंट से संबंधित बैलेंस की जानकारी, स्टेटमेंट एटीएम कार्ड या क्रेडिट कार्ड खो जाने के बाद में ब्लॉक करने के लिए, डुप्लीकेट स्टेटमेंट के लिए, रीवार्ड प्वाइंट समरी, उपलब्ध क्रेडिट और कैश लिमिट लास्ट पेमेंट स्टेटस और एक माह के अंदर हुए ट्रांजैक्शन की जानकारी को बहुत ही आसान तरीके से और बहुत कम समय में प्राप्त कर सकते हैं, इसके लिए ग्राहकों को 5676791 नंबर पर एसएमएस भेजना होगा !
 
 
जानकारी तथा सर्विस                                   SMS (संदेश) फॉर्मेट

 

  1. बैलेंस की जानकारी के लिए                      BAL****

  2.  खाते की ई – स्टेटमेंट के लिए                   ESTMT ****

  3.  कार्ड खो जाने पर                                  BLOCK ****

  4.  कार्ड ब्लॉक करने के लिए                       BLOCK ****

  5.  डुप्लीकेट स्टेटमेंट के लिए                       DSTMT **** MM

  6.  रीवार्ड प्वाइंट समरी के लिए                    REWARD ****

  7. उपलब्ध क्रेडिट और कैश लिमिट              AVAIL ****

  8. लास्ट पेमेंट स्टेटस चेक करने के लिए DSTMT**** MM PAYMENT DSTMT **** MM

 
यूएसएसडी के द्वारा एसबीआई बैलेंस इंक्वायरी कैसे चेक करें. ? How to check sbi balance enquiry by USSD
 
 Ussd जिसका पूरा नाम Unstructured Supplementary Service Data  है यह एक जीएसएम GSM “global system for mobile communication” संचार तकनीक है, अर्थात यह एक ऐसा सिस्टम है !
 जिसे एक डिजिटल सिस्टम के रूप में विकसित किया गया था, जिसने कम्युनिकेशन उद्देश के लिए सिस्टम टाइम डिविजन मल्टीप्ल एक्सेस तकनीक का इस्तेमाल किया था ! टाइम डिविजन मल्टीप्ल एक्सेस तकनीक के रूप में इस्तेमाल किया जाता है, खाताधारक अपने अकाउंट से संबंधित यूएसडी कोड द्वारा विभिन्न प्रकार की जानकारियां प्राप्त कर सकता है, साथ ही साथ खाता धारक करंट अकाउंट / सेविंग अकाउंट Current Account or Saving Account रखने वाली सभी ग्राहक निम्नलिखित प्रकार की सभी जानकारी हासिल कर सकेंगे
  • अपने बैंक खाते के साथ अपना नंबर पंजीकृत करें !
  • अपने फोन का  मोबाइल नंबर डायलर  ऐप खोलें और उस पर यह कोड *99*41 डायल करें |
  • अपनी संख्या के अनुसार आप अपना भाषा नंबर के अनुसार चुनें
  • और अपने बैंक का पहले तीन अक्षर का IFSC कोड और साथ ही साथ अपने बैंक खाते की तो अंको का बैंक कोड दर्ज करें और उसके बाद भेजें |
  •  अब निर्देशों का पालन करने के बाद अब आप अपने खाते की शेष राशि जांच कर सकते हैं, या चाहे तो अपने खाते की मिनी स्टेटमेंट Mini Statement प्राप्त कर सकते हैं
  • Ussd  कोड द्वारा जहां का अपने खाते का मिनी स्टेटमेंट प्राप्त कर सकता है ?
  • Ussd  कोड द्वारा आप अपने अकाउंट में  किसी भी प्रकार की राशि ट्रांसफर कर सकते हैं
  •  और  साथ ही साथ Ussd  कोड द्वारा  मोबाइल रिचार्ज भी कर सकते हैं ! 
  •  Ussd कोड द्वारा आप अपने अकाउंट का बैलेंस भी जान सकते हैं |
  •  आप Ussd  कोड द्वारा OTP जनरेट कर सकते हैं |
  • Ussd कोड द्वारा और आईएफएससी कोड के द्वारा पैसा भी भेज सकते हैं | 
  • Ussd कोड द्वारा m-pin भी चेंज कर सकते हैं |
  •  और आप Ussd  कोड द्वारा अपने अकाउंट के पिछले 5 ट्रांजैक्शन को आसानी से देख सकते हैं, या प्राप्त कर सकते हैं.

  यदि आप Ussd कोड द्वारा अपने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंक का बैलेंस पता करना चाहते हैं, तो अब आपको बैंक पर जाने की आवश्यकता बिल्कुल नहीं पड़ेगी | बस आपके पास बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए | और आपको अपने अकाउंट का बैलेंस चेक करना है, तो state bank of india का USSD Code *99*41# और रजिस्टर मोबाइल नंबर की सहायता से आप अपने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बैंक खाते का बैलेंस इंक्वायरी Balance बहुत ही आसानी से कर सकते हैं !

 

sbi quick

what-is-sbi-quick

एसबीआई क्विक तो आप क्विक बैंकिंग भी कहते हैं, यह एक s.m.s. बेस्ट और गाल पे फिदा है जिसने आप s.m.s. भेजकर या मिस्ड कॉल देकर बैंक संबंधित अपने छोटे-छोटे कामों को बहुत ही आसानी से कर सकते हैं |

सोचिए सिर्फ एक SMS मैसेज से एक मिस्ड कॉल Missed Call से आप बैंक का काम चुटकियों में कर सकते हैं, तो अब आपको इसे Quick सर्विस मान लेना चाहिए !

एसबीआई क्विक सर्विस इस्तेमाल करने के लिए आपके पास सिर्फ अपने बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड नंबर आपके पास चालू स्थिति में उपस्थित रहना चाहिए आपको उसी मोबाइल नंबर से s.m.s. या मिस कॉल देना है अलग-अलग बैंक से जुड़े काम करने के लिए जैसे  बैंक की बैलेंस इंक्वायरी के लिए अलग नंबर पर या अलग कोड पर मैसेज भेज दिया मिस कॉल देकर खाते की बैलेंस इंक्वायरी प्राप्त कर लेना या किसी भी प्रकार की समस्या को लेकर आप अलग-अलग नंबर पर मैसेज भेज कर या मिस कॉल करके समस्या का समाधान कर सकते हैं | 

इस सर्विस की सबसे खास बात तो मैं आपको बताना भूल ही गया, एसबीआई क्विक सर्विस ने अपना एक एप्लीकेशन SBI QUICK APPLICATION भी लांच किया है ! जिसको आप अपने फोन में इंस्टॉल करके बड़े ही कम समय में आसानी से  मैसेज भेज सकते हैं, और मिस कॉल दे सकते हैं |

Conclusion

उम्मीद करता हूं हमारे द्वारा लिखा  गया यह आर्टिकल अगर आपको पसंद है तो या आपको अच्छा लगा है. आप अपने दोस्तों और एक दूसरे तक जरूर शेयर करें यदि आपको स्टेट बैंक से संबंधित किसी प्रकार की समस्या है, तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं !

Leave a Comment