Ration Card Surrender Online राशन कार्ड किए जा रहे हैं डिलीट ? जल्दी करे ये काम

अगर आप लोग या आप सभी भी एक राशन कार्ड धारक हैं, तो सरकार की तरफ से लेटेस्ट न्यूज़ आप लोगों के लिए है, अगर आपके घर में यह 7 चीजें हैं तो आप राशन कार्ड का लाभ बिल्कुल नहीं उठा सकते हैं, क्योंकि कोरोना काल में सरकार द्वारा ज्यादा से ज्यादा लोगों को राशन कार्ड का लाभ दिलाने के लिए सरकार ने ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे, और काफी बड़ी मात्रा में लोगों ने नए राशन कार्ड जारी करवाएं और जारी किए गए थे, जिस पर ऐसे में बहुत से अपात्र लोगों ने भी राशन कार्ड के लिए आवेदन किया था,और उस दौर में किए गए आवेदनों की जांच पूर्ण रूप से नहीं की गई थी कि कौन राशन पाने के पात्र है,और कौन राशन पानी के पात्र नहीं है किंतु सरकार ने अब अपात्र होने के बावजूद मुफ्त राशन लेने वाले लोगों को अपना Ration Card Surrender Online करने का एक बेहतरीन मौका दे रही है,

भारत सरकार की तरफ से राशन कार्ड धारकों को अपने अपने Ration Card Surrender Online करने या निरस्त कराने की अपील की गई है अगर आप सभी प्रकार सरेंडर नहीं करते हैं,तो यदि आप नियम के खिलाफ सरकार के सत्यापन में पकड़े गए या पकड़े जाते हैं,तो सरकार की तरफ से आप पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है,तथा आपने अभी तक सरकार से जितने भी राशन लिए हैं,उसकी वसूली भी हो सकती है.

Ration Card Surrender Online

राशन पाने के लिए क्या-क्या पात्रता आपके पास होनी चाहिए ?

  • ऐसे परिवार जिनके  सदस्यों के पास स्वयं के रहने का पक्का मकान ना हो और वह कच्चे घरों या झोपड़ियों में रहते हो
  • गांव या शहर के भिखारी जो भीख मांगते हैं.
  • किसी भी प्रकार के रिक्शा चालक हो.
  • दिन भर मजदूरी करने वाले मजदूर दिहाड़ी .
  • भूमिहीन मजदूरों वाला परिवार मतलब स्वयं के पास किसी भी प्रकार की जमीन ना हो.
  • सभी बड़ी गाड़ियों के ड्राइवर और घरेलू कामकाज करने और झाड़ू पोछा करने वाले मजदूर हो.
  • राज्य सरकार द्वारा आय प्रमाण पत्र Income Certificate के अनुसार परिवार की वार्षिक लाख रुपए से कम हो.
  • आर्थिक जनगणना के अनुसार 2011 में चिन्हित परिवार से हो.

ऐसे लोग जो राशन पाने के पात्र ना हो ? अपात्रता सूची

  • आपके परिवार  यदि कोई आवेदक आयकर दाता अर्थात किसी भी प्रकार का टेक्स भरता हो,
  •  परिवार में चार पहिया वाहन है,
  •  परिवार में किसी सदस्य आवेदक के पास एसी लगा हुआ हूं,
  •  आवेदक के परिवार में 5 केवीए उससे अधिक क्षमता का जनरेटर उपलब्ध हो
  •  आवेदक का घर 100 वर्ग मीटर का प्लाट या 80 वर्ग मीटर का कारपेट एरिया का स्थान है,
  • आपके परिवार में किसी भी आवेदक यह सदस्य के पास 1 अधिक हथियार के लाइसेंस  उपस्थित  हो ,
  • निष्कासन के आधार पर exclusion criteria के अंतर्गत आने वाले परिवार,

नोट : धारक के पास खुद की आय से अर्जित या खरीदी गई100 वर्ग मीटर का प्लॉट फ्लैट या मकान या घर में किसी सदस्य के पास चार पहिया गाड़ी ट्रैक्टर शस्त्र लाइसेंस गांव में 200000 या शहर में 300000 सालाना से अधिक परिवारिक आए है, तो ऐसे लोगों को अपना राशन कार्ड जल्द से जल्द लिस्ट से कटवा लेना चाहिए या सरेंडर  करवा देना चाहिए या तहसील और डीएफओ कार्यालय में सरेंडर करना होगा .

अपात्र राशन कार्ड धारकों से राशन की इस तरह से होगी वसूली

राज्य के सभी जिलाअधिकारीयो के अनुसार अपात्र राशन कार्ड धारक मतलब जो राशन पाने के पात्र नहीं है,तत्काल अपना राशन कार्ड तहसील पर आपूर्ति कार्यालय अथवा जिला पूर्ति कार्यालय से निरस्त करा दें सत्यापन के बाद अपात्र व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी ! इसके अलावा जिस समय से राशन प्राप्त कर रहे हैं, उसका आंकलन करते हुए राशन कार्ड धारक से 24 ₹ किलो गेहूं तथा 32 ₹किलो चावल एवं नमक, दाल, तेल, एवं चना,का मूल्य बाजार मूल्य की दर से अपात्र राशन कार्ड  धारकों वाले व्यक्ति से वसूली की जाएगी,

 

ऑनलाइन राशन कार्ड कैसे सरेंडर करें (How to surrender ration card online)

दोस्तों अगर आप अपना राशन कार्ड ऑनलाइन  सरेंडर करवाना चाहते हैं क्या करना चाहते हैं तो ऐसे में आप सभी को बता दें कि आप अपने जन सेवा केंद्र की दुकान या पीस सेंटर पर जाकर इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करवा सकते हैं या स्वयं से कर सकते हैं, ऑनलाइन आवेदन करने के बाद उसकी पावती रसीद  की हार्ड कॉपी को आप ले जाकर अपने नजदीकी तहसील के सप्लाई स्पेक्टर अथवा डिस्टिक सप्लाई ऑफीसर के पास जमा करना होगा उसके बाद आपका राशन कार्ड पूरी तरह से लिस्ट में से नाम काट दिया जाएगा या एक तरफ से बताएं तो आपका राशन कार्ड लिस्ट से डिलीट कर दिया जाएगा.

ऑफलाइन राशन कार्ड सरेंडर कैसे करें

 

दोस्तों अगर आप अपना राशन कार्ड बिना किसी ऑनलाइन या जन सेवा केंद्र की दुकान है CSC Center के चक्कर लगाए बिना अपने राशन कार्ड को Delete या Surrender करवाना चाहते हैं, तो ऐसे में आपको अपने नजदीकी तहसील के सप्लाई ऑफिस में या  डिस्ट्रिक्ट सप्लाई ऑफिस के कार्यालय में लिखित एप्लीकेशन व राशन कार्ड की कॉपी को जमा करवाना होगा, जिसके बाद आपका राशन कार्ड डिलीट कर दिया जाएगा,

और आप पर किसी भी  प्रकार की कार्रवाई नहीं की जाएगी मैं आपको राशन कार्ड सेरेंडर करवाने का फॉर्म नीचे आर्टिकल में दे दे रहा हूं, इसमें आपको अपने सभी डिटेल्स को भरना होगा, जैसे आपका नाम आपके शहर का नाम मुखिया का नाम और अपने सभी एड्रेस को भरना होगा और मुखिया का हस्ताक्षर हुए लगेगा और और सभी संलग्न को लेकर आपको डिस्टिक सप्लाई ऑफीसर के पास जमा करना होगा, उसके कुछ  दिनों बाद आपका राशन कार्ड सरेंडर कर दिया जाएगा और आप को सरकार की तरफ से किसी भी प्रकार का राशन बिल्कुल नहीं प्राप्त होगा.

 

सरकार ने अपात्र राशन कार्ड धारकों वाले व्यक्तियों को पूर्णतया प्रतिबंध करने के लिए राज्य के सभी समाचार पत्रों में इसका विज्ञापन के द्वारा सूचित किया.

अपात्र राशन कार्ड धारक फर्जी तरीके से कार्ड बनवा कर राशन प्राप्त करने वालों से अब रिकवरी की जाएगी इसके लिए सभी जिलों के जिला अधिकारियों ने डीएम राशन कार्ड सत्यापन कराने का आदेश दिया है जिले में ग्रामीण क्षेत्र का पात्र गृहस्ती योजना के राशन कार्डों का लक्ष्य पूर्ण हो चुका है ग्रामीण और शहरी इलाकों में पात्र परिवार राशन कार्ड बनवाने के लिए आपूर्ति कार्यालय में लगातार पहुंच रहे हैं और अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र सीएससी सेंटर पर ऑनलाइन बहुत मात्रा में करवा रहे हैं निर्धारित नहीं बन पा रहे हैं ऑनलाइन कंप्लीट करवाने के बाद लिस्ट में फीड करने में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है,और किसी भी कार्ड में यूनिट की वृद्धि का कार्य नहीं हो पा रहा है,

जिलों के कभी जिलाधिकारी ने राशन कार्ड की पात्रता के सत्यापन का आदेश दिया है,और लोगों को सचेत भी किया गया है,कि यदि अपात्र होने के बावजूद भी अगर आप राशन कार्ड का लाभ प्राप्त कर रहे हैं,तो तत्काल अपना राशन कार्ड तहसील के आपूर्ति कार्यालय अथवा जिला पूर्ति कार्यालय से सरेंडर या निरस्त करा दें सत्यापन के बाद अगर अपात्र राशन कार्ड वाले व्यक्तियों के विरुद्ध किसी भी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है,

तो उन पर उचित कार्रवाई की जाएगी इसके अलावा जिस समय से आप राशन प्राप्त कर रहे हैं,उसी का आंकलन करते हुए ₹ 24 प्रति किलो गेहूं तथा ₹ 32 प्रति किलो चावल एवं नमक डाल पर ले और चना का बाजार मूल्य की दर से अपात्र राशन कार्ड धारक वाले व्यक्तियों से वसूली की जाएगी,

Online Ration Card Deletion LinkClick Here

 

Offline Ration Card Surrender Form….☝😛

Conclusion 

तो उम्मीद करता हूं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल Ration Card Surrender Online 2023 जरूर पसंद आया होगा, तो यह आपके किसी भी रिश्तेदार या किसी भी दोस्त को या नहीं पता कि मैं राशन कार्ड में ऑनलाइन नाम कैसे देखें तो आप हमारे इस आर्टिकल को शेयर करके बहुत ही आसानी से उसकी मदद कर सकते हैं, और साथ में आपको यदि यह नहीं पता है कि Ration Card में नए सदस्य का नाम कैसे जोड़े | How to add new member name in ration card तो आप इस लिंक पर क्लिक करके ही बहुत ही आसानी से राशन कार्ड में अपने नए सदस्य का नाम जोड़ सकते हैं. तो अगर यह पोस्ट आप लोगों को अच्छा लगे तो आप लोग इसे सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर जरूर करें.

हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.

Leave a Comment