राशन कार्ड Ration Card बनाने के लिए Online / Offline Apply ऑनलाइन ऑफलाइन अप्लाई कैसे करें | Ration Card Apply Online

Ration Card Online Apply in Hindi : अब आपको राशन कार्ड बनवाने के लिए कचहरी या किसी भी विभाग के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि विभाग ने अब राशन कार्ड Ration Card बनवाने की सभी प्रक्रिया को ऑनलाइन Online कर दिया है, भारत में राशन कार्ड महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है,जिसका इस्तेमाल भारत के आम नागरिक उचित मूल्य पर राशन की दुकान से राशन खरीदने या गृहस्थी से संबंधित सामान खरीदने में करते हैं, Ration Card  को राज्य सरकार द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अनुसार नागरिकों को जारी किया जाता है, यह एक पहचान पत्र के रूप में भी काम करता है, ऐसे में अगर आपके पास अपना राशन कार्ड नहीं है, और आप राशन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इस पोस्ट के द्वारा अब आप बहुत ही आसानी से बहुत ही कम समय में अपने Ration Card Apply के लिए ऑनलाइन Online और ऑफलाइन Offline दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हैं ! 

Ration Card Apply 

पहले राशन कार्ड बनवाने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, राशन कार्ड बनाने के लिए कई बार मजदूर व्यक्ति या गरीब परिवार के लोग अपने दस्तावेजों को देते थे, तो उनके कागजात गुम हो जाते थे, या किसी कारण बस उनका राशन कार्ड Ration Card नहीं बनाया जाता था | कभी तो उनके विवाद के कारण कारण खाद आपूर्ति विभाग के कर्मचारियों के साथ टकराव तक हो जाता था | अब आपको ऐसे किसी भी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि अब सरकार ने राशन कार्ड बनाने की सभी प्रक्रिया को ऑनलाइन Online कर दिया है,

अगर आपको भी अपना राशन कार्ड Ration Card Online बनाना है, या बनवाना है, तो आप इस आर्टिकल के माध्यम से अपने दस्तावेजों के साथ राशन कार्ड का आवेदन कर सकते हैं, इसके लिए आपको आर्टिकल के अंत तक बने रहना है ? चलिए जानते हैं कि Ration Card Online Apply राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें.? लेकिन उससे पहले यह जान लेते हैं, कि राशन कार्ड क्या होता है ? और राशन कार्ड के आ सकता हमें क्यों होती है ? 

 

राशन कार्ड क्या है ?जैसा कि मैं आपको बता दूं कि राशन कार्ड स्टेट गवर्नमेंट Ration Card State Government द्वारा लागू किया गया, एक सरकारी दस्तावेज है, जिसे हमें पहचान पत्र के तौर पर उपयोग करते हैं, लेकिन इसका मुख्य उपयोग सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत दुकानों या राशन डिपो से कम दाम में जरूरी सामान खरीदने के लिए किया जाता है.Public Distribution System जो की National Food Security Act के अंतर्गत आते हैं, इसके अलावा को एक बेहतर प्रकार का Identification Card होता है,भारतीयों के लिए आमतौर से स्टेट गवर्नमेंट इन राशन कार्ड Rations Cards को खासतौर से Above Property Line, Below Property Line और गरीब परिवार के सदस्यों को प्रदान करती है | और इसके साथ बीच-बीच में Periodical Review भी करती है, तथा इन Ration Cards राशन कार्ड को चेक करने के लिए  यह प्रक्रिया उपयोग में लाई जाती है, अब आप अपने राशन कार्ड ration cards को एक proof of identification के रूप में यूज कर सकते हैं, किसी गवर्नमेंट जॉब Government Job के लिए या किसी प्राइवेट नौकरी Private JOB के लिए अपने राशन कार्ड को एक दस्तावेज के रूप में प्रयोग कर सकते हैं.

राशन कार्ड की आवश्यकता क्यों होती है ?

 

भारत देश में रहने वाले लोगों के लिए राशन कार्ड बहुत ही उपयोगी दस्तावेज है, राशन कार्ड के जैसे लोग अपने जरूरत की वस्तुएं खरीद कर अपने पैसे बचा पाते हैं.

इसके साथ राशन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, क्योंकि इससे व्यक्ति की पहचान की जा सकती है और या व्यक्ति को पहचानने का भी एक जरिया है, राशन कार्ड का उपयोग हम अन्य दस्तावेज जैसे : आय जाति निवास आदि अन्य प्रमाण पत्र को बनवाने के लिए उपयोग में लाते हैं, राशन कार्ड के द्वारा व्यक्ति के मूल निवास स्थान का पता लगाया जा सकता है, राशन कार्ड का उपयोग मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करने एवं सरकारी योजना संबंधित आदि कामों के लिए किया जाता है,

राशन कार्ड का उपयोग कहां कहां होता हैं.?

 

वैसे तो राशन कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण Identity Proof Document है, जिसके कारण हमें इसकी जरूरत बहुत सारे जगह पर पढ़ सकती है, कुछ ऐसी ही जगह है जहां इसकी जरूरत अधिकतर पड़ती है, उदाहरण के तौर पर हम आपको कुछ जगह बता देते हैं, जहां इसकी अधिक आवश्यकता पड़ती है

  1. राशन कार्ड की अधिक आवश्यकता राशन की दुकान पर  |

  2.  वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए  |

  3.  बैंक अकाउंट में खाता खुलवाने के लिए  |

  4.  स्कूल कॉलेज में प्रवेश कराने के लिए  |

  5.  कोर्ट कचहरी जैसे विवाद में  |

  6.  पासपोर्ट बनवाने में  |

  7.  नया एलपीजी गैस कनेक्शन लेने में  |

  8.  दुपहिया वाहन के लाइसेंस बनवाने में  |

  9.  सरकारी और प्राइवेट कार्यालय में  |

  10. लाइसेंस करवाने में  |

  11. कन्या सुमंगला योजना का लाभ लेने के लिए  |

  12. चार पहिया वाहन के लाइसेंस बनवाने हेतु  |

  13. पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन में उपयोग |

 

🟧 Pradhan Mantri Jan-Dhan Yojana (PMJDY) | प्रधानमंत्री जन धन योजना ऑनलाइन आवेदन 2022

 Uttar Pradesh Ration Card Online Form : 

 online ration card in up : 

उत्तर प्रदेश में गरीबी रेखा से नीचे वाले आने आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को पर्याप्त मात्रा में खाने के लिए शुद्ध भोजन नहीं मिल पाता है, वह लोग नया राशन कार्ड बनवाकर सरकार द्वारा प्रतिमा अपने मूल निवास स्थान जहां वे मुख्यत निवास करते हैं, हर शहर तथा हर गांव में भेजा जाने वाला राशन जैसे गेहूं, चावल, चीनी, नमक, फॉर्च्यून तेल, चना, दाल आदि राशन कार्ड द्वारा आप बहुत कुछ प्राप्त कर सकते है.

उत्तर प्रदेश के जिन नागरिकों के पास राशन कार्ड नहीं है वह सभी नागरिक उत्तर प्रदेश राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन के जरिए अपना नया राशन कार्ड बनवा सकते हैं या घर बैठे बना सकते हैं राज्य में जिन लोगों की उम्र 18  वर्ष से अधिक है वह लोग यूपी राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म Up Ration Card Application 2022 भरकर आवेदन कर सकते हैं.

  •  राज्य में राशन कार्ड को कौन डिस्ट्रीब्यूटर करता है ?
राशन कार्ड को राज्य सरकार द्वारा Issue किया जाता है, राशन कार्ड से रिलेटेड Related कोई भी काम जैसे नया राशन कार्ड New ration card apply online बनवाने के लिए अप्लाई करना हो, या खोए हुए राशन कार्ड को प्राप्त करना हो, या फिर राशन कार्ड में किसी भी प्रकार का संशोधन करना हो जैसे : किसी का नाम काटना हो या घर में किसी भी सदस्य का नाम राशन कार्ड में जोड़ना हो, या किसी का नाम बदलना है, राशन कार्ड से संबंधित सभी कार्यों को राज्य सरकार ही संभालती है |


राशन कार्ड कितने प्रकार के होते हैं.? | How Many Types Of Ration Cards.

 

भारत में सरकार द्वारा 3 तरह के राशन कार्ड जारी किए गए |
  • अंतोदय राशन कार्ड

  • BPL राशन कार्ड

  • APL राशन कार्ड

 

अंतोदय राशन कार्ड : Antyodaya Ration Card

यह कार्ड भारत सरकार द्वारा उन सभी भारतीय नागरिकों को दिया जाता है, जो गृहस्थी श्रेणी से बाहर हो अर्थात बहुत ही गरीब हो इस कार्ड में आंकड़ों की तुलना में ज्यादा राशन प्रदान किया जाता है |  

यह राशन कार्ड (Antyodaya) राज्य सरकार द्वारा गरीब परिवार के लोगों और बेरोजगार तथा वृद्धि और कम आय करने वाले परिवारों को प्रदान करती है, और यह कार्ड पीले रंग का होता है |

 

अंतोदय राशन कार्ड के क्या फायदे हैं.?

अंतोदय राशन कार्ड धारकों को प्रत्येक माह 35 किलो राशन वितरित किया जाता है,जिसमें 20 किलो गेहूं और 15 किलो चावल इस कार्ड के तहत मिलने वाले राशन कार्ड के लाभार्थी को सब्सिडी के तौर पर प्रदान की जाती है, जिसमें 20 किलो गेहूं को ₹2 प्रति किलो की दर से और 15 किलो चावल को ₹3 प्रति किलो के हिसाब से लाभार्थी को प्रदान किया जाता है |
 

BPL राशन कार्ड

बीपीएल (BPL) का मतलब Below Poverty Line होता है, जिसे हिंदी में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन के रूप में जाना या पहचान जाता है, ऐसे परिवार जो सरकार द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुसार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करते हैं, सरकार ऐसे लोगों के लिए बीपीएल राशन कार्ड जारी करता है सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत ग्राहकों को बीपीएल राशन कार्ड प्रदान किए जाते हैं, गरीबी रेखा  के नीचे अंतर्गत आते हैं, या फिर उनकी आय  ₹10,000 से कम होती है, इस कार्ड के तहत लाभार्थी को विशेष प्रकार की सब्सिडी दी जाती है, लोग बहुत ही कम हो जाते हैं गुलाबी, लाल, रंग का होता है |


बीपीएल कार्ड की श्रेणी में कौन-कौन से लोग आते हैं ? 

 
 BPL कार्ड कि श्रेणी में ऐसे लोग आते हैं, जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार होते हैं, ऐसे परिवारों को आर्थिक रूप से मदद करने के लिए सरकार इन्हे कुछ बुनियादी चीजों का सहारा देते हैं, जिससे वह लोग अपना और अपने परिवार का आसानी से पालन पोषण कर सकें |सरकार द्वारा इन लोगों को कुछ मुफ्त वस्तुओं को दी जाती हैं, जिसमें वह अपने परिवार का भरण पोषण आसानी से कर सकें |


Ration Card

 

 जिन लोगों के पास अपनी खुद की जमीन नहीं होती है, बीपीएल राशन कार्ड BPL Ration card के जरिए सरकार द्वारा उन्हें हर महीने 35 किलो चावल ₹3 की दर से उपलब्ध कराया जाता है, चावल के साथ-साथ  उपभोक्ता को गेहूं, चीनी, नमक, केरोसिन का तेल मिलता है, इसके अलावा बीपीएल कार्ड होल्डर को बैंक से कम ब्याज दर पर लोन की सुविधा भी प्रदान कराई जाती है |

 

APL राशन कार्ड :

Above Poverty Line (APL) राशन कार्ड जो गरीबी रेखा से ऊपर रहने वाले परिवारों को जारी किए जाते थे, जैसा कि योजना आयोग द्वारा अनुमान लगाया गया है, कि इन परिवारों को 15 किलो खाद्यान्न व्यवस्था के आधार पर प्राप्त होगा यह कार्ड उन लोगों को देता है, जो गरीबी रेखा से ऊपर आते हैं, जिनकी कोई रिश्ता आय निर्धारित नहीं है, यह कारण नारंगी रंग का होता है |

 

एपीएल राशन कार्ड कौन सा होता है ?

एपीएल कार्ड उन लोगों को दिए जाते हैं, जो गरीबी रेखा से ऊपर की कैटेगरी में आते हैं, एपीएल राशन कार्ड का कलर नीला कलर का होता है, APL राशन कार्ड का प्रयोग एक व्यक्ति अपने परिवार के लिए एक माह में 15 किलो तक का अनाज सस्ते दाम पर खरीद सकता है |

एपीएल कार्ड के लिए आय सीमा क्या है ?

एपीएल कार्ड के लिए आय सीमा पर आना ₹500000 तक कर योग्य आय होने पर कोई कर देय नहीं होगा | अब नौकरी पेशा लोगों के लिए मौजूदा आयकर छूट की सीमा ₹500000 तक होगी.

राशन कार्ड के लिए योग्यता ? Eligibility for ration card

राशन कार्ड अप्लाई online ration card apply करने के लिए आपकी योग्यता कुछ इस प्रकार के हो : आप भारत में रहने वाले भारत के मूल नागरिक हो परिवार का मुखिया या फिर परिवार का कोई भी अन्य व्यक्ति राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है, लेकिन परिवार के किसी भी सदस्य का पहले से किसी भी राशन कार्ड में नाम नहीं होना चाहिए |
  • साथ ही साथ परिवार के सभी सदस्यों के पास पहचान प्रमाण पत्र होना जरूरी है.
  • राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर्ता के पास परिवार होना चाहिए अन्नपूर्णा योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास ना तो कोई सरकारी नौकरी और ना ही किसी प्रकार की पेंशन और ना ही कोई किसी प्रकार की आय होनी चाहिए.
  • तभी आप राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन के लिए अप्लाई कर पाएंगे या कर सकते हैं.
  • राशन कार्ड बनवाने हेतु आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए उसका परिवार होना चाहिए .

 

  • Ration Card apply करने के लिए जरूरी दस्तावेज Documents required to apply for Ration Card
 
राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन Online Apply करने के लिए और ऑफलाइन आवेदन Offline Apply करने के लिए आपको नीचे दिए गए दस्तावेजों का होना बहुत जरूरी है,
राशन कार्ड बनाने व बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज 2022-23
  1. पासपोर्ट साइज की 3 फोटोग्राफ

  2.  आधार कार्ड  की फोटो कॉपी

  3.  बैंक पासबुक

  4.  ड्राइविंग लाइसेंस

  5.  मतदाता पहचान पत्र

  6.  वर्तमान के टेलीफोन बिजली जो आवेदक के नाम पर हो

  7.  एलपीजी कार्ड जो आवेदक के नाम पर उपस्थित हो

  8.  मनरेगा जॉब कार्ड की फोटो कॉपी 

  9.  वोटर आईडी कार्ड

  10. बिजली बिल

  11. जल कनेक्शन बिल

  12. गैस कनेक्शन बिल

  13. पासपोर्ट

  14. पासपोर्ट साइज फोटो

 

आप अपने पर्सनल आईडेंटिफिकेशन Personal Identification नया राशन कार्ड आवेदन के लिए इस्तेमाल में दस्तावेज Document के रूप में दे सकते हैं.?

  • Birth Certificate 

  • PAN Card 

  • Passport 

  • 10th (High School) Marksheet

 

  • ऑनलाइन राशन कार्ड आवेदन कैसे करें .? How To apply online ration card in hindi .?
 
अगर आप न्यू ऑनलाइन राशन कार्ड के लिए Apply कर रहे हैं, या आवेदन कर रहे हैं, तो आप को नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करने होंगे |
    • सबसे पहले आपको अपने राज्य के खाद्य और रसद विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा |

    • आप चाहे तो यहां क्लिक Click Here official website करके भी डायरेक्ट वेबसाइट पर जा सकते हैं |

    •  वहां पर आप अपनी पसंद की भाषा का चुनाव करें

    •  ताकि आपको इस साइट पर पूछेगी डिटेल्स को समझना और भरने में आसानी हो

    •  ऑनलाइन राशन कार्ड आवेदन करने के लिए आप साइट पर दिए गए Online Registration लिंक पर क्लिक करें | 

    • फिर आपको अपना जनपद का नाम तहसील ग्राम पंचायत और राजस्व ग्राम का चुनाव करना होगा |

    •  अब आप को सबसे महत्वपूर्ण ध्यान या रखना है कि आप किस कार्य के लिए आवेदन कर रहे हैं |

    •  अब आप यहां अपना कार्य टाइप जैसे : (APL / BPL / Antyodaya) जिस कार्य के लिए भी आवेदन कर रहे हैं उसे सिलेक्ट कर ले | 

    • अब आपसे पूछे जाने वाली सारी जानकारियों को सही सही भरें जैसे कि आपके परिवार के मुखिया का नाम, Aadhar Card Number, Voter ID Card No, Bank Account Number, Mobile Number, ETC आज सभी जानकारी को सही सही भरें 

 

Conclusion यदि आप अभी भी किसी प्रकार की समस्या का सामना  कर रहे हैं तो आप हमारे ऑफिशल  वेबसाइट पर कमेंट करके पूछ सकते हैं ? इसी तरह के Interesting Updates के लिए आप हमारे वेबसाइट www.deepakcsc.com को फॉलो जरूर करें, ताकि आपको हमारे में New Post का Notification नोटिफिकेशन मिलता रहे, उम्मीद करता हूं कि हमारे द्वारा लिखा गया लेख आपको पसंद आया होगा, हमने अपने इस लेख के माध्यम से आपको यूपी राशन कार्ड से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है.

Leave a Comment