फोन पे PhonePay एक भारतीय ऑनलाइन मोबाइल पेमेंट ऐप है,और इस ऐप को बनाने वाली भारत की एक ऑनलाइन शॉपिंग करने वाली भारत की दूसरी बड़ी कंपनी जिसका नाम फ्लिपकार्ट Flipkart है, PhonePay App को फ्लिपकार्ट कंपनी ने बनाया है. फोन पे भुगतान देने और प्राप्त करने वाली ऐप है, जो यूपीआई का उपयोग करता है,और इसके साथ-साथ ही App में पेटीएम और मोबिक्विक जैसी वॉलेट सुविधाएं या सेवाएं शामिल है,कहने का मतलब यह है,कि bank-to-bank और Wallet-to-bank ट्रांसफर दोनों की सुविधा प्रदान करता है.
PhonePay Kya Hai ?
अपने फोन पे PhonePay के बारे में तो जरूर सुना होगा, फोन पे एक मोबाइल पेमेंट प्लेटफार्म है, जिससे आप किसी भी कंपनी का मोबाइल रिचार्ज Mobile Recharge,और किसी भी बैंक अकाउंट में या किसी भी बैंक के ब्रांच में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं,और किसी भी प्रकार के बिल भुगतान और भी कई प्रकार के भुगतान आप फोन पे PhonePay के माध्यम से कर सकते हैं, फोन पे को चलाने में बहुत से लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, जैसे फोन पे कैसे चालू करें PhonePay Kaise Chalu Kare या फोन पे कैसे इस्तेमाल करें PhonePay Kaise Use Kare या फोन पे कैसे चलाएं PhonePay Kaise Chalaye आदि जैसी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.
फोन पे की शुरुआत कब हुई ?
फोन पे की शुरुआत 12 दिसंबर 2015 में तीन दोस्तों ने मिलकर किया था, यह एक UPI App ऐप है, जो अगस्त 2016 से यूपीआई का इस्तेमाल कर पैसे के आदान-प्रदान की सुविधा प्रदान करता है,
फोन पे का आविष्कार किसने किया !
फोन पे का नाम कैसे पड़ा ?
अगस्त 2016 में कंपनी ने सरकार द्वारा समर्थित यूपीआई प्लेटफार्म UPI Platform पर आधारित यूपीआई UPI आधारित मोबाइल भुगतान ऐप लांच करने के लिए यस बैंक Yes Bank के साथ साझेदारी की |
लांच के 3 महीने के भीतर फोन पे ऐप Phone Pay App को 10 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ताओं Users द्वारा डाउनलोड किया गया था | 2018 में गूगल प्ले स्टोर Google Play Store पर 50 मिलीयन से अधिक उपयोगकर्ताओं को पाने के बाद PhonePay भारत का सबसे तेज भारतीय भुगतान ऐप बन गया | और फोन पे PhonePay App ऐप ने अगस्त 2017 में BHIM को यूपीआई UPI लेनदेन बाजार के नेता के रूप में उभरने के लिए पीछे छोड़ दिया !
फोन पे किस देश की कंपनी है.?
फोन पे
भारत की एक डिजिटल पेमेंट Digital Payment कंपनी है, जिसका मुख्यालय बैंगलोर शहर में स्थित है, मैं आपको यह बता दूं, कि यह ऐप आपको हिंदी अंग्रेजी सहित 11 अलग-अलग लोकल भाषाओं में उपलब्ध मिलेगी, फोन पे ऐप की स्थापना 12 दिसंबर 2015 में हुई थी, जिसके केवल 3 महीने के बाद ही इसको 10 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड Downlode कर लिया था, PhonePay डिजिटल पेमेंट Digital Payment के साथ-साथ यह कंपनी आपको ऑनलाइन शॉपिंग Online Shopping डिजिटल वॉलेट Digital Wallet एंव मोबाइल पेमेंट Mobile Payment आदि जैसी सुविधाएं भी प्रदान करता है.
सबसे अच्छा UPI Payments App कौन सा है .?
बीते कुछ वर्षों में कहीं नहीं पेमेंट साइट लांच हुए हैं पर क्या आप जानते हैं कि इनमें से सबसे अच्छा और सबसे ,उसे सुरक्षित और सबसे अधिक Secure पेमेंट एप कौन सा है, क्या आपको यह पता है.? हम आमतौर पर सभी ऐप्स डाउनलोड करके उन्हें पूर्णतया चेक करते हैं, की सबसे अधिक फिचर्स और सबसे सुरक्षित वाला साथ-साथ अधिक फास्ट सर्विसेज किसकी है, किसी के फिचर्स हमे पसंद आते हैं, तो किसी के सेटिंग हमें अच्छे नहीं लगते |
सबसे सुरक्षित UPI Payments App the safest
इस ऐप में दिए गए सभी ऑफर आपके लिए कैसा होगा, कि अगर आपको सभी बेस्ट फिचर्स, Best Feature सुपर फास्ट ट्रांजैक्शन, Super Fast Transaction स्पीड Speed और बेशुमार कैशबैक ऑफर CashBack Offer सभी सुविधाएं एक ही ऐप में मिल जाए, तो आपको कैसा लगेगा, जी हां हम सभी चीजें आपको सिर्फ एक ही एप में प्रोवाइड करा रहे हैं और वह है जिसकी हम बात कर रहे हैं उसका नाम है फोन पे पेमेंट एप PhonePay Payment App.
फोन पे ऐप PhonePay App का मालिक कौन है
फोन पे किस सिस्टम पर काम करता है.?
फोन पे डाउनलोड कैसे करें, PhonePay App Download Kaise Kare. ?
फोन पे PhonePe ऐप को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड मोबाइल के प्ले स्टोर ऐप Click Here To Play Store Home Page….. पर जाना होगा, प्ले स्टोर ऐप ओपन करने के बाद में आपको ऊपर फोन पे PhonePe लिखकर सर्च करना होगा, फिर आपको Go वाले बटन पर क्लिक करना होगा, फिर आपके सामने प्ले स्टोर पर फोन पे PhonePe डाउनलोड करने का Homepage दिखाई देगा !
PhonePay Download For PC in hindi. ? कंप्यूटर और लैपटॉप में फोन पे कैसे इंस्टॉल करें. ?
- अगर आपको कंप्यूटर और लैपटॉप में फोन पे इंस्टॉल करना है तो आपको फोन पे अपने लैपटॉप या कंप्यूटर या विंडोज / मैक Win / Mac जैसे डिवाइस में आपको फोन पे को इंस्टॉल करना है,
- तो इसमें आपको कुछ समय देना होगा | जैसा कि मैं आपको बता देता हूं कि आप अपने विंडोज डिवाइस Windows Device या मैक डिवाइस Mac Device में फोन पे Phone Pay को 2 तरीके से इंस्टॉल कर सकते हैं !
- पहला तरीका मैं आपको बता देता हूं सबसे पहले आप फोन पे PhonePe के ऑफिशल वेबसाइट Official Website PhonePe पर जाकर वहां पर विंडोज ऑप्शन पर क्लिक करके आप फोन पे Application OR Software को डाउनलोड कर सकते हैं |
- और आसानी से इंस्टॉल करके उसे अपने इस्तेमाल में ला सकते हैं | फोन पे PhonePe के ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के लिए आपको इस लिंक Click here PhonePe पर क्लिक करना होगा | और आपको सीधे फोन पे के ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करा दिया जाएगा |
- दूसरे तरीके से भी फोन पे Phone Pe को आप अपने लैपटॉप में Install कर इस्तेमाल कर सकते हैं, वह भी Blue Stacks का उपयोग करके पीसी पर फोन पर ऐप इंस्टॉल कर सकते हैं, यह तरीका आप को थोड़ा बोरिंग जरूर लेगा लेकिन अगर आप एक बार इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़कर ,
- आप इंस्टॉल करेंगे तो आपके विंडोज डिवाइस में Phone Pe इंस्टॉल हो जाएगा |
- सबसे पहले आपको ब्लू स्टॉक डाउनलोड कर उसे इंस्टॉल करना होगा यह एक सेटअप विजार्ड लांच टूल है |
- बस ऑन स्क्रीन निर्देशों का पालन करें और स्टाइलिश उनको चिंता में हो जाएगा !
- गूगल प्ले स्टोर की ऑफिशल वेबसाइट ओपन करें और सर्च बार में फोन पर टाइप करें दिखाई देने वाले खोज परिणामों से फोन पे ऐप ढूँढे और इंस्टॉल वाले ऑप्शन पर क्लिक करें,
आपके सामने पीसी या विंडोज, Mac पर PhonePe को इंस्टॉल करने में कुछ मिनटों का समय लगेगा सफलतापूर्वक इंस्टॉल होने के बाद ब्लूस्टैक्स के स्क्रीन से फोन पर पर क्लिक करके इसका उपयोग किया जा सकता है |
PhonePe App में अकाउंट कैसे बनाएं | How to Create PhonePe Account in Hindi ?
-
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में प्ले स्टोर से फोन पर ऐप को डाउनलोड कर लेना है !
-
इसे ओपन करने के बाद आपको Register Now करने का एक ऑप्शन दिखाई देगा |
-
आपको सिंपली Register Now ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
-
अब आपके सामने एक छोटा सा काम आएगा जिसमें सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर +91-6391****26 और अपना पूरा नाम Full Name______ और अपना ईमेल एड्रेस E-mail Address को भरना होगा ! और आप जैसे ही अपना मोबाइल नंबर डालेंगे आपको उस नंबर पर s.m.s. के द्वारा एक ओटीपी भेज दिया जाएगा |
-
ध्यान रखें जो नंबर आप इसमें रजिस्टर पर कर रहे हैं वह आपके बैंक खाते से भी लिंक होना चाहिए
-
अब आप ओटीपी को भर दे !
-
अब आपका मोबाइल नंबर फोन पर ऐप में वेरीफाई हो गया है |
-
इसके बाद आगे अपना पूरा नाम डालें |
-
अब आप एक PhonePe पासवर्ड सेट करें…?
-
सारी जानकारी को भरने के बाद आप Continue बटन पर क्लिक करें यहां आपका Successfull PhonePe Login हो जाएगा |
How to Add Bank Account On PhonePe फोन पे पर बैंक अकाउंट कैसे Add करें ?
Phone Pe पर Bank Account Add करने के लिए नीचे दिए गए कुछ टिप्स एंड ट्रिक हैं आप उसे फॉलो करके बस 2 मिनट में आप अपना बैंक अकाउंट लिंक कर सकते हैं.
- सबसे पहले आपको PhonePe के Home Page पर आना होगा |
- होम पेज पर आने के बाद आपको My Money वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
- क्लिक करने के बाद आपको अगले स्क्रीन पर सबसे नीचे दिए गए Add a New Bank Account पर क्लिक करें
- आपका अकाउंट जिस भी बैंक में है,अब यहां आपको अपना बैंक अकाउंट Bank Account सिलेक्ट करना होगा
फोन पे पर बैंक अकाउंट कैसे लिंक करें ? How To Link bank Account On PhonePe
- अब आप अपनी सिम का चुनाव करें और कंटिन्यू बटन Continue Button पर क्लिक करें आपको याद ध्यान रखना होगा कि
- आपका जो भी नंबर बैंक के साथ रजिस्टर्ड है.
- उसी नंबर को बैंक अकाउंट से लिंक करें.
- अगले स्क्रीन पर फोन पर ऐप आपके बैंक अकाउंट को authentic करेगा, वहां पर आपको Continue Button पर क्लिक करें.
- और अगली स्क्रीन पर आपको सेट यूपीआई पिन Set UPI Pin पर क्लिक करें |
- यहां अपने डेबिट कार्ड की लास्ट के 6 डिजिट को डालें 123456 और कार्ड के एक्सपायरी डेट Expiry Date 06/50 को लिखें, और Continue Button पर क्लिक करें
- यहां आपके फोन पर एक OTP आएगा ! और अगले स्क्रीन पर OTP Code को डाल दीजिए |
- और अपने सिक्योरिटी के लिए एक यूपीआई पिन UPI PIN Set को सेट करें
- और आगे बढ़े यहां PhonePe के साथ आपका बैंक अकाउंट सफलतापूर्वक लिंक हो गया है !
फोन पे से भुगतान कैसे करें ? How To Pay Through Phone Pe ?
किसी भी शॉपिंग मॉल या दुकान पर आपको के पेमेंट करने के लिए फोन पर का क्यूआर कोड या फोन पर नंबर आपको देखने को मिलेगा दुकानदार को आप Phone Pe के द्वारा भी पेमेंट कर सकते हैं, वह आप कैसे करेंगे आपको नीचे कुछ टिप्स बताए गए आप से फॉलो करके पेमेंट कर सकते हैं.
सबसे पहले आप Phone Pe App को ओपन करेंगे
-
ओपन करने के बाद आपको QR Code क्यूआर कोड स्कैन करने का सबसे ऊपर एक ऑप्शन दिखाई देगा | जिस तरह आपको ऊपर चित्र में दिखाया जा रहा है.
-
आप उस ऑप्शन पर भी क्लिक करके दुकानदार के बार कोड को स्कैन करके पेमेंट कर सकते हैं !
-
अगर आप बारकोड से पेमेंट नहीं करना चाहते हैं तो आप दुकानदार के Phone Pe नंबर के द्वारा भी दुकानदार को पेमेंट कर सकते हैं.
-
आपको सबसे पहले दुकानदार वाले भाई साहब का फोन पे नंबर पूछ लेना है | फोन पे के अंदर मोबाइल नंबर वाले ऑप्शन पर मोबाइल नंबर लिखना होगा,
-
उसके बाद उस नंबर पर किस नाम से फोन पे रजिस्टर्ड किया गया है,
-
नीचे उनका नाम आ जाएगा, अगर उनके नाम से है, तो आप उस नंबर पर भी पेमेंट कर सकते हैं |
-
नंबर या नाम पर क्लिक करने के बाद आपको अगले पेज पर पैसे डालने का पेज आ जाएगा
-
अब आप दुकानदार के जितने भी पैसे पेमेंट करना है, उतना पैसे टाइप कर दें !
-
उसके बाद Continue वाले बटन पर क्लिक करें
-
अगले पेज पर आपसे आपका यूपीआई पिन पूछा जाएगा
-
UPI Pin यूपीआई पिन डालने के बाद आपको Payment Successful का होम पेज दिखाई देगा आपका पेमेंट सफलतापूर्वक सुरक्षित तरीके से कर दिया गया.
फोन पे का केवाईसी कैसे करें ? How to do KYC in PhonePe
अगर आप फोन पे बिना केवाईसी के इस्तेमाल करते हैं, तो आपको बहुत बड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि अगर आप अपना केवाईसी अपडेट करते हैं तो आपका Wallet Limit , Withdrawal Limit And Purchase Limit बढ़ जाता है.
फोन पे केवाईसी करने के कौन-कौन से तरीके हैं.? What are the ways to do KYC over the phone.?
जैसा कि मैं आपको बता दूं कि अगर आप अपने फोन पे का केवाईसी करना चाहते हैं, तो आप फोन पे का केवाईसी दो तरीके से कर सकते हैं. पहला तरीका आप ऑनलाइन तरीके से कर सकते हैं, इसमें आपको अपने डॉक्यूमेंट को ऐप में ही जमा करना होता है और आप दूसरा तरीका भी इस्तेमाल में ला सकते हैं, और आप अपने Phone Pe का Kyc offline तरीके से भी कर सकते हैं, ऑफलाइन तरीके में PhonePe कंपनी का ही कोई प्रश्न / व्यक्ति आपके पर घर आएगा और आपके डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करके चला जाएगा.