CSC TEC Registration ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ? 2024

 दोस्तों अगर आप भी नया सीएससी सेंटर CSC Center खोलना चाहते हैं या लेना चाहते हैं तो आपके पास टेक सर्टिफिकेट TEC Certificate (CSC TEC Registration) का होना बहुत जरूरी है, क्योंकि TEC Certificate सर्टिफिकेट के द्वारा ही आपको सीएससी सेंटर के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा,

और तभी आप को आवेदन करने के उपरांत ही आपके ईमेल आईडी E-mail ID पर सीएससी आईडी CSC ID और उसका पासवर्ड Password भेज दिया जाएगा, Tec Certificate for CSC Registration आवेदन करने के लिए आपको TEC Certification रजिस्ट्रेशन कैसे करें | TEC सर्टिफिकेट का नंबर प्राप्त करना बहुत जरूरी है. 

मैं जानता हूं कि TEC Certificate टेक सर्टिफिकेट को लेकर आपके मन में कई सवाल होंगे जैसे कि TEC सर्टिफिकेट क्या है ? TEC Certificate Number Kya Hai, TEC सर्टिफिकेट क्या होता है, Tec Certificate for CSC Registration, TEC Registration Fees Kitna Hai, आपके सभी सवालों के जवाब आपको इस पोस्ट में जरूर मिलेंगे इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको टेलिसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स TEC के बारे में पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक और विस्तार रूप में हो जाएगी.

Tec Certificate Registration 2024

csc tec registration
CSC TEC Registration

TEC का मतलब टेलिसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (Telecentre Entrepreneur Course) होता है यह एक टेलिसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स सर्टिफिकेट प्रधान करने के लिए एक सीएससी अकैडमी CSC Academy बनाया है, जिससे बेसिक एग्जाम Basic Exam अटेंड Attends करके सही VLE का चुनाव किया जा सकता है. अब जो भी VLE बनना चाहते हैं, और अपना सीएससी सेंटर खोलना चाहते हैं या एक केंद्र संचालक बनना चाहते हैं, अब उनको TEC प्रमाण पत्र कैसे प्राप्त करना है, पूरी जानकारी जानना चाहते हैं तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ना होगा
 आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से सीएससी रजिस्ट्रेशन CSC TEC Registration करने के लिए प्रोसेस को बदल दिया गया है, आप पहले की तरह नहीं है कि कुछ रुपए देकर हमसे सीआईडी को प्राप्त कर सकते हैं,

इसे भी पढ़े :            Digital Health Card Kya Hai ? 2023

अब सरकार द्वारा सभी नियम बदल दिए गए हैं अब सीआईडी लेने के लिए सबसे पहले आपको TEC Registration प्रोसेस को कंप्लीट करना होगा उसके बाद आपको टेक सर्टिफिकेट TEC Certificate का एग्जाम देकर आपको टेक  सर्टिफिकेट नंबर  TEC Certificate Number प्राप्त करना होगा, अब बिना टैक्स नंबर TEC Number के किसी का भी कॉमन सर्विस सेंटर Common Service Center नहीं खुल पाएगा इसमें अब टेक सर्टिफिकेट नंबर TEC Certificate Numberकी जरूरत पड़ती है .

TEC Certificate क्या होता है ?

 एक सर्टिफिकेट एक प्रमाण पत्र होता है, जो सीएससी  द्वारा जारी किया जाता है, जब आप टेक TEC के सभी एग्जाम पास कर लेते हैं, उसके बाद आपको टेक का फाइनल एग्जाम Final Exam देना होता है, और फाइनल एग्जाम पास करने के बाद आपको एक सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाता है, और आप एक प्रमाणित Vle बन जाते हैं.
 टेक सर्टिफिकेट TEC Certificate के द्वारा एक नागरिक अपना खुद का सीएससी केंद्र (डिजिटल सेंटर) खोल सकता है, और सभी सरकारी  और आगामी योजनाओं का लाभ नागरिकों तक पहुंचा सकता है . 
 

Tec Registration हेतु आवश्यक दस्तावेज

अगर आप लोगों ने अभी तक टेक रजिस्ट्रेशन TEC Registration Online नहीं किया है, या आप लोग को या नहीं पता है, कि रजिस्ट्रेशन के दौरान कौन-कौन से आवश्यक दस्तावेज की आवश्यकता पड़ सकती हैं तो आप सभी जानकारी को विस्तार पूर्वक जान लीजिए कि आपको एक रजिस्ट्रेशन करते समय या करवाते समय कौन कौन से दस्तावेज कैसे पढ़ सकते हैं.

टेक रजिस्ट्रेशन TEC Registration करवाते समय हमें  निम्नलिखित दस्तावेज की आवश्यकता पड़ सकती है.

  • आवेदक का फोटो  
  • उच्चतम शैक्षिक प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि 
  • आधार कार्ड 
  • पते का प्रमाण पत्र 
  • Cancelled Cheque Any Bank
  • पैन कार्ड 

सीएससी टेक सर्टिफिकेट नंबर क्या है ?

टेक सर्टिफिकेट नंबर TEC Certificate Number सर्टिफिकेट कोर्स का फाइनल एग्जाम पास कर लेते हैं तो आपको CSC की तरफ से एक सर्टिफिकेट प्रोवाइड किया जाता है, और उस टेक सर्टिफिकेट में आपका टेक नंबर होता है टेक एग्जाम पास करने के बाद जब आप का सर्टिफिकेट आपको प्रोवाइड कर दिया जाता है, तो अब आपके पास ऑप्शन बचता है,

सीएससी अप्लाई करने का और जब आप कैसे अप्लाई करते हैं तो आप का सबसे पहला ऑप्शन होता है टेक सर्टिफिकेट नंबर और आपको कुछ बॉक्स में अपना एक सर्टिफिकेट का नंबर भरना होता है  उसके बाद ही आप सीएससी CSC | Vle  के लिए आवेदन कर सकते हैं

CSC TEC Registration Fees

TEC टेक रजिस्ट्रेशन TEC Registration Online फीस सीएससी के द्वारा निर्धारित हैं आपको एक रजिस्ट्रेशन करते समय आपको रजिस्ट्रेशन फीस का पेमेंट एक बार करना होता है जिसमें से आपको Rs.-1479 / -+GST नॉन रिफंडेबल एक बार Fees का पेमेंट करने के बाद पैसा वापस नहीं की जाएगी, अभी तक किसी भी एक भुगतान तरीके का इस्तेमाल कर सकता है जैसे क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, या फिर यूपीआई भारत के बारकोड आदि पेमेंट करने के पास बहुत से आसान और सरल तरीके हैं.

TEC Certificate Exam Kaha Hota hai

अगर आप अभी टैली सेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स करते हैं तो इसके सभी मॉडल कंप्लीट करने के बाद आपको इसकी परीक्षा देनी होती है हम आपको बता दें कि इन माड्यूल में आप को सीएससी से की ट्रेनिंग दी जाती है, तथा इसके बारे में विस्तार पूर्वक बताया जाता है, और इसमें जो नए-नए सेवाएं सरकार द्वारा प्रोवाइड की जाती हैं आपको कस्टमर तक किस तरह पहुंचाना है.

इसे भी पढ़े :         आधार कार्ड क्या है ? What is Aadhar Card in Hindi

इसकी सारी जानकारी बताई जाती है और आपको इन माड्यूल को ध्यान पूर्वक पढ़ना और समझना तथा मन लगाकर देखना होता है इसके बाद यहां पर आपकी परीक्षा होती है हम आपको बता दें कि आप चाहे तो अपने डिस्ट्रिक्ट में जितने भी सेंटर हैं, आप कोई भी अपना नजदीकी सेंटर विजिट करके आप वहां जाकर भी जान Exam दे सकते हैं नहीं तो आप यदि घर बैठे ऑनलाइन देना चाहते हैं.

तो आपके पास एक लैपटॉप सिस्टम होना चाहिए और अच्छा नेटवर्क होना चाहिए जिससे आपको CSC TEC Registration का एग्जाम देने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े.

CSC TEC Registration

दोस्तों अगर आप टेक रजिस्ट्रेशन TEC Registration Online करके TEC सर्टिफिकेट नंबर प्राप्त कर सकते हैं और उसके साथी अगर आपके पास पहले से ही CSC आईडी है, तो आप टेक पोर्टल पर Log-in करके अपना सीएससी सर्टिफिकेट यहां से डाउनलोड कर सकते हैं,

अगर आप टेक सर्टिफिकेट (TEC Certificate) प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको आपने में लिखे तरीके को अपनाकर या कुछ टिप्स को फॉलो करके बहुत ही आसानी से टेक रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

tec certificate apply online
Tec Registration Online 
  • TEC Certificate (टेक सर्टिफिकेट) अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले टेक रजिस्ट्रेशन के ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करना होगा
  • आप चाहे तो टेक सर्टिफिकेट के वेबसाइट पर पहुंचने के लिए आप दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी ऑफिशल वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं
  • लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने TEC Certificate की ऑफिशियल वेबसाइट खोल कर आ जाएगी
  • अब आपको रजिस्ट्रेशन के पेज पर क्लिक करना है
  • जवाब रजिस्ट्रेशन के बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक पेज खोलकर आ जाएगा
  • अब आपको इस पेज में मांगे सभी जानकारियों को ध्यान पूर्वक भरना होगा
  • मांगी गई जानकारियां जैसे :
  • नाम (Name)
  • मोबाइल नंबर (Mobile Number)
  • ईमेल आईडी (E-mail ID ) जॉन मुख्यता एक्टिव हो
  • पिता का नाम और माता का नाम  (Fothe Name – Mother Name)
  • आप का स्टेट (राज्य) क्या है ?  (State Name)
  • आपका जिला का नाम (District Name )
  • आपका पूरा पता  (Full Address)
  • जेंडर  (Gender)
  • डेट ऑफ बर्थ (जन्मतिथि)  (Birth Day)
ध्यान रहे कि आपको अपनी सभी डिटेल आप के आधार कार्ड पर जिस तरह से दिया गया है आपको उसी तरह से अपना डिटेल ध्यान पूर्वक भरना होगा. 
  • और इसके बाद आपको यहां पर अपनी एक पासपोर्ट साइज की फोटो को अपलोड करना होगा
  • जो 50 Kb के अंदर हो, और 50 Kbसे अधिक ना हो
  • पासपोर्ट साइज फोटो का फॉर्मेट जीपीजी फॉर्मेट में होना चाहिए
यह सारी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट वाले बटन पर क्लिक कर देना है, इसके बाद या आपको पेमेंट के पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा जहां पर आपको पेमेंट करना होगा
जैसे ही आपका पेमेंट सफलतापूर्वक कंप्लीट हो जाता है, उसके बाद आप का रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जाएगा, अब आपको यहां पर अपने ट्रेनिंग कंप्लीट करने हैं जो कि आपको एक माड्यूल माध्यम से आपको दी जाएगी
अभी ट्रेनिंग पूरी करने के बाद आपको यहां पर ऑनलाइन एग्जाम देना होता है. एग्जाम पास होने के बाद आपको तुरंत ही सर्टिफिकेट प्रदान कर दिया जाता है

CSC TEC Login Kaise Kare 

 

जब आप टेक सर्टिफिकेट TEC Registration Online Apply का ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद फाइनल एग्जाम आपको कंप्लीट हो जाता है तब आपको सीएससी की तरफ से आपको टेक सर्टिफिकेट प्रदान कर दिया जाता है, TEC Certificate  मैं आपको एक नंबर मिलता है, 

वह सर्टिफिकेट नंबर जो कि आपका यूजर नेम User Name होता है, और उसका पासवर्ड आपका मोबाइल नंबर होता है, जो आपने CSC TEC Registration फार्म को भरते समय दिया होता है, 

 
CSC TEC Login Kaise Kare
CSC Log-in Kaise kare

अब आप सबसे पहले Login with-us वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और CCE Public Users पर जाकर लॉगिन पर क्लिक करें. यहां पर आपको अपना यूजरनेम Username और पासवर्ड Password से टेक को Login कर सकते हैं. .

How to Recover TEC Username and Password

अगर आपने टेक का रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक कर लिया है और अभी तक आपको अपना उपयोगकर्ता आईडी और पासवर्ड प्राप्त नहीं हुआ है,तो ऐसे में आप टेक रजिस्ट्रेशन के ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करके फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक करके अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर को दर्ज करके सबमिट वाले बटन पर क्लिक करें 

Payment debited but TEC username and password not received

ऐसा करने पर आपको एक नया यूजर आईडी और पासवर्ड मोबाइल नंबर सेंड कर दिया जाएगा और ऐसा करने पर अभी भी आप लोगों को अपना यूजर आईडी और पासवर्ड नहीं मिला है तो आपको 24 से 48 घंटे तक का इंतजार कर लेना होगा  आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपका यूजर आईडी और पासवर्ड भेज दिया जाएगा यूजर आईडी और पासवर्ड मिलने के बाद चाहे तो आप अपने पासवर्ड को बदल भी सकते हैं.

TEC Certificate Download

CSC TEC Registration सफलता पूर्वक कंप्लीट होने के बाद आपको सबसे पहले 10 असेसमेंट को पास करना होगा उसके बाद आपको फाइनल एग्जाम देना होता है जो कि आप सेंटर पर विजिट करके आना ही नहीं जानते सकते हैं या आप घर बैठे हैं ऑनलाइन सिस्टम पर बैठकर टेक सर्टिफिकेट एग्जाम दे सकते हैं जो कि ऑनलाइन एग्जाम होता है अगर आप फाइनल एग्जाम को सफलतापूर्वक पास कर लेते हैं,

तो आपको अपने टेक सर्टिफिकेट पोर्टल TEC Certificate Portal पर सर्टिफिकेट डाउनलोड Certificate Download करने का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आप को क्लिक करके अपना सर्टिफिकेट Certificate बहुत ही आसानी से बहुत कम समय में डाउनलोड कर सकते हैं . 

इसे भी पढ़े :  राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोड़े

TEC Certificate Download करने के लिए आपको निम्नलिखित टिप्स को फॉलो करके बहुत आसानी से अपने सर्टिफिकेट डाउनलोड Certificate Download कर सकते हैं.

    1. सबसे पहले आपको एक रजिस्ट्रेशन के ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
    2. और दूसरे चरण में आपको TEC Registration के ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंचकर आपको TEC Certificate के यूजर आईडी और पासवर्ड को लॉगइन कर लेना है.
    3. और वहां पर आपको साइड में एक डाउनलोड सर्टिफिकेट का ऑप्शन देखने को मिलेगा 
    4. वहां डाउनलोड वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
    5. आप का CSC TEC Registration खुलकर आ जाएगा .
    6. अब आप उसे प्रिंट कर सकते हैं या पीडीएफ में सेव करके सुरक्षित तरीके से रख सकते हैं.
 

Conclusion

दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आप लोगों को हमारे द्वारा लिखा गया यह पोस्ट टेक सर्टिफिकेट का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें CSC TEC Registration | TEC Certification Registration Online Kaise Kare यह जानकारी कैसी लगी आप लोग हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं हमें आपके सुझाव और सवाल हमारे लिए बहुत Important है

आशा करते हैं कि अब आपको CSC के लिए टेक रजिस्ट्रेशन TEC Registration कैसे करें,  यहां पता चल गया होगा. आप लोग ज्यादा से ज्यादा हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ या जो भी मित्र आपके केंद्र संचालक हैं जैसे केंद्र संचालक हैं.

आप उनके पास जरूर शेयर करें और हमारे इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया पर शेयर करें जिससे टेक सर्टिफिकेट TEC Certificate  किसी को जो भी समस्या हो वह इस आर्टिकल के माध्यम से अपने सभी कठिनाइयों को आसानी से समझ सके.

अगर आप लोग ऐसे मजेदार आर्टिकल को पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो कर लीजिए हम आपके लिए प्रतिदिन कुछ ना कुछ नया ऐसे ही मजेदार आर्टिकल आप लोगों के लिए इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक जरूर पहुंचाएंगे.