Koo App Se Paise Kaise Kamaye in Hindi

पैसा कमाना आजकल कितना मुश्किल हो गया है न? लेकिन यह उन्ही के लिए मुश्किल है, मेरे दोस्त,जो नहीं जानते कि पैसा कैसे कमाए ? आज पैसा कमाने के ऐसे बहुत से तरीके हैं जिनकी मदद से आप पैसे कमा सकते हैं, नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है, दीपक आज हम घर बैठे Koo App Se Paise Kaise Kamaye in Hindi के बारे में जानेंगे, बहुत सारे ऐसे App है, कि जिससे आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं, लेकिन कू ऐप (KOO App) के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं, आपको बता दें, कि koo app भी घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने वाला एप है, 

आपने टीवी और फ़ोन पर कू एप के एड भी बहुत देखे होंगे, लेकिन यह भारतीय एप होने के कारण ज्यादा पॉपुलर होता जा रहा है। आप सब जानते हैं, कि ट्विटर पॉलिसी को लेकर पुरे भारत में एक बड़ा विवाद हुआ था।  जिसके बाद KOO App  का निर्माण किया गया, यह इंडियन सोशल मीडिया एप्लिकेशन Social Media Application है, जिसे अप्रमेय राधाकृष्णा और मयंक विदावत्का ने मिलकर 2020 में कु एप  (koo app) का निर्माण किया, जिसके एप्लीकेशन के फीचर ट्विटर कि तरह ही हैं, कु एप KOO App से लाखो व करोड़ों की संख्या जुड़ चुकी हैं. Koo aap को हिन्दी व इंग्लिश और अन्य भाषाओं में भी उपलब्ध कराया गया हैं, CM से PM और बॉलीवुड अभिनेता भी कु एप KOO App से जुड़े हुए हैं, आज हम इसी भारत्तीय कू एप Koo App से पैसे कमाने का तरीका (Koo app se paise kaise kamaye) इसके बारे में जानेंगे।

Koo app se paise kaise kamaye in hindi

इन्ही तरीको मे से आज मै आपको Koo app से पैसे कमाने के कौन-कौन से तरीके हैं, और इन तरीको से पैसे कैसे कमाए ? के बारे में बताने वाला हूँ. तो पूरी जानकारी के लिए इस शानदार आर्टिकल को अपने कीमती समय मे से केवल 5-7 मिनट दे फिर आप खुद ही कहेगे कि हाँ यार, मै तो koo app की हेल्प से पैसे कमा सकता हूँ, तो वक्त जाया न करते हुए चलिए फटाफट जानते हैं कि वो कौन-कौन से तरीके हैं।

Koo app क्या है? | what is koo app

Koo app के बारे मे आप तो जानते ही होंगे। अगर नहीं जानते तो इसके बारे मे एक छोटा-सा परिचय ले लेते हैं। 
दरअसल, यह भारत का ,भारतवासियों के लिए और भारतीय app developers के जरिये निर्मित एक social networking app है जिसे ज़्यादातर लोग twitter का alternative मान रहे है। यानी ट्विटर koo app jaisa dusra app है, Twitter जैसी अधिकांश social media app english मे चलती हैं जबकि केवल 10% India के भारतीय ही english का इस्तेमाल करते हैं बाकी के 90% लोग हिन्दी का इस्तेमाल करते हैं.
इसी समस्या को देखते हुए मार्च 2020 मे अप्रमेया राधा-कृष्णन ने अपने team के साथ मिलकर इस app को launch किया। और सबसे अच्छी बात यह है कि  भारत सरकार के “आत्मनिर्भर भारत अभियान” के तहत इस App को अगस्त 2020 मे Innovation Aatmanirbhar Award भी दिया जा चुका है। आज इस app का Google Playstore मे 1 करोड़ से भी ज्यादा download हैं और 4.5 की rating है।
तो आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि आप koo app से सीधे पैसे नहीं कमा सकते लेकिन आप koo app की मदद से पैसे जरूर कमा सकते हैं?

Koo App Kya Hai in hindi.?

कू एप्प ट्विटर की तरह ही माइक्रो ब्लॉगिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। इसमें आप 400 कैरेक्टर के पोस्ट और 1 मिनट तक के ऑडियो या वीडियो शेयर कर सकते हैं साथ ही आप इसमें लोगों को फॉलो कर सकते हैं और अपने दोस्तों फैमिली मेंबर के साथ चैट भी कर सकते हैं. अब आपके मन में एक सवाल चल रहा होगा की Koo App Se Paise Kaise Kamaye in Hindi लेकिन मैं आपको बता दूं कि koo app एक सुरक्षित एप है। ट्विटर और फेसबुक जैसे एप को इंग्लिश में लॉन्च किया गया हैं। जबकि कू एप को हिन्दी व अन्य पांच भाषाओं में लॉन्च किया गया हैं। कू एप के निर्माण के बाद इसे,आत्म निर्भर भारत अभियान, पुरस्कार दिया गया। इसकी ख़ास बात ये है की यह भारतीये हैं. इसे एक बहूत अच्छा सोशल नेटवर्किंग एप माना गया हैं। इस कू एप की हेल्प से आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं, और अपने कैरियर को एक बेहतर दिशा दे सकते हैं। कू एप Koo APp को करोड़ों कि संख्या में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया गया हैं, इसकी संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं. 
 
Koo app को भारत देश के साथ साथ अन्य देशों में भी लॉन्च किया गया हैं। और कू एप को भी twitr app जैसा ही एप माना गया हैं, Koo App कू एप एक सोशल मीडिया app हैं, जिससे video, ऑडियो , टेक्स्ट, मैसेज आदि कर सकते हैं,

Koo App को डाउनलोड कैसे करें | How to download koo app on play store  

Koo App को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है, आप चाहें एंड्राइड यूजर हैं या फिर i-Phone यूजर आसानी से अपने मोबाइल में Koo Application को डाउनलोड कर सकते हैं. एंड्राइड मोबाइल में आप Play Store से Koo Application को डाउनलोड कर सकते हैं. और I-Phone में आप अपने App स्टोर से Koo App को डाउनलोड कर सकते हैं. 
Agar aap android version use kar rahe hai to main aapko bahut asani se play store app se koo app ko download kar sakte hai. 

  • Sabse pahle aapko apne phone me play store ko open kar lena hai.
  • play store open hone ke baad me aapko uper search ka option dekhne ko milegaa 
  • search ke option me aapko Koo App ko type karke yaa bole karke likh dena hai
  • phir aapke samne interface open hokar aa jayegaa.
  • aapko pahla option yaa aasan language me kahe to aapko pahla app.
  • Koo App dekhne ko hi milegaa. 
  • aapko simply kuch karna nahi hai. 
  • aapko app ke thik samne Installl Button Dekhne ko milegaa.
  • aapko install wale button par click karke uss app ko install kar lena hai.  
  • aur aapko simply app ko install kar lene ke baad me open katrke register kar lena hai.

कू एप से पैसे किस तरह से कमाएं । How to earn money from koo app.

चलिए दोस्तो कू एप से पैसे कमाने वाले कुछ तरीकों के बारे में हमने नीचे लिस्ट में दिया है, तो चलिए हम जान लेते हैं।

  • Affiliate marketing se koo app se paise kamaye
  • youtub se video banakr koo app se paise kamaye
  • Koo app ब्लॉग पर ट्रैफिक भेजकर
  • sponsorship se koo app se paise kamaye
  • apne product sell kar koo app se paise kamaye
  • Koo app par कोर्स सेल करके पैसे कमाएं।
एफिलाइट मार्केटिंग से Koo app से पैसे कमाए 

जब से भारत में मेक इन इंडिया की शुरुआत हुई है तब से नई नई कंपनी जो भारतीयों द्वारा भारत में ही बनाई गई है वह उभर कर सामने आई है। कू ऐप एक भारतीय ऐप है जिसने पिछले कुछ समय में काफी लोकप्रियता हासिल की है।

आप कू एप से affiliate marketing पर पैसे आसानी से कमा सकते हैं। इसमें किसी कंपनी से जोड़कर एफिलिएट मार्केटिंग से जुड़कर उस कंपनी के प्रोडक्ट ऑनलाइन सेल करके और जो उससे जो कमीशन मिलता है, वह कमीशन आपका होगा। जितने आपके ज्यादा फॉलोअर्स होंगे आपको कमीशन भी ज्यादा मिलेगा, नया ऐप होने के बावजूद भी यहां बहुत से एक्टिव यूजर्स मौजूद हैं जिस वजह से यहां पर एफिलिएट मार्केटिंग करना बहुत ही आसान हो जाता है। अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग करना जानते हैं तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर साबित हो सकता है, आप कू एप से affiliate marketing पर पैसे आसानी से कमा सकते हैं। इसमें किसी कंपनी से जोड़कर एफिलिएट मार्केटिंग से जुड़कर उस कंपनी के प्रोडक्ट ऑनलाइन सेल करके और जो उससे जो कमीशन मिलता है.

वह कमीशन आपका होगा। जितने आपके ज्यादा फॉलोअर्स होंगे आपको कमीशन भी ज्यादा मिलेगा। ऑनलाइन मार्केटिंग में आपके व्यूज भी अधिक होनी चाहिए। और इस तरह आप koo app से affiliate marketing से पैसे कमा सकते हैं।

यूट्यूब से वीडियो बनाकर । koo app se paise kaise kamaye
 

आप youtube channel बनाकर यूट्यूब पर रोज video अप्लोड करके, उस वीडियो की लिंक koo app से शेयर कर सकते हैं। इससे आपका यूट्यूब चैनल जल्दी मोनेटाइज हो जाएगा, जिससे आपको ज्यादा ट्रैफिक मिलेगा। क्योंकि कू एप से आपके चैनल पर अधिक लोग पहुचेंगे और इस तरह आप अच्छी सैलरी पा सकते हैं।

 
कू एप पर ब्लॉग पर ट्रैफिक भेजकर। By sending traffic to the blog on the Ku app.

koo app से वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाकर उस पर जिस विषय की आपको जानकारी हो, उस पर लिख सकते हैं। उस पर लगातार वर्क करे, जिससे आपकी ब्लॉग पर धीरे धीरे ट्रैफिक आना शुरू हो जाएगा। और आपके पैसे आना शुरू हो जायेंगे। और koo app का use होने से आपके अच्छे प्लोअर्स आने शुरु हो जायेंगे। जिससे आपको अच्छी अर्निंग होगी।

अगर आपके पास अपना खुद का वेबसाइट है तो आप कू ऐप के जरिए वेबसाइट पर अच्छी खासी ट्राफिक भेज सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं। किसी भी वेबसाइट और ब्लॉग पर ट्राफिक का होना बहुत जरूरी होता है अगर ट्राफिक कम होगा, तो आपका इनकम कम होगा अगर आपका ट्रैफिक ज्यादा होगा तो आपका इनकम ज्यादा होगा।
कू ऐप के जरिए आप अपने वेबसाइट के नाम से प्रोफाइल बना सकते हैं और उस प्रोफाइल से लोगों को अपने वेबसाइट पर भेज कर पैसे कमा सकते हैं, उदाहरण के लिए आप हमारे वेबसाइट Newinhindi.In का प्रोफाइल कू ऐप पर देख सकते हैं।

स्पॉन्सरशिप से Koo app से कमाएं ?

दोस्तों अगर आप भी स्पॉन्सरशिप से पैसे कमाना चाहते हो, तो आपके कू एप पर फॉलोअर्स की संख्या अधिक होनी चाहिए। तो आप किसी कंपनी से जुड़कर कंपनी का प्रमोशन कर सकते हैं। जिससे कि आप sponsorship से Koo app से पैसे कमा पाएंगे। और इस तरह से आप घर बैठे स्पॉन्सरशिप से पैसे कमा सकते हैं।

कू ऐप के द्वारा पैसा कमाने का दूसरा सबसे आसान तरीका है इसके लिए केवल आपको कू ऐप पर एक विशेष श्रेणी के अंदर प्रोफाइल बनाना है और उस प्रोफाइल पर फॉलोअर्स इकट्ठा करना है. एक बार जब आपका फॉलोअर्स बढ़ जाएगा तब आप अपने प्रोफाइल श्रेणी से संबंधित कंपनी को खोज सकते हैं और उनका स्पॉन्सरशिप ले सकते हैं। स्पॉन्सरशिप ले लेने के बाद आप उस स्पॉन्सरशिप से संबंधित पोस्ट अपने कू ऐप पर डालेंगे जहां आपको कंपनी एक पोस्ट डालने के हजारों रुपए देती है।
Example के लिए

मान लीजिए कू ऐप पर आप फिटनेस से संबंधित पोस्ट डालते हैं और आपके 10000 से भी अधिक फॉलोअर्स मौजूद हैं। इस स्थिति में आप विभिन्न प्रकार के प्रोटीन कंपनी से स्पॉन्सरशिप लेकर उससे संबंधित पोस्ट बना कर कू ऐप पर डाल सकते हैं जिससे कंपनी आपको हर एक पोस्ट का पैसा देगी।

Koo app से कोर्स सेल करके | How to sell course on Koo app

दोस्तों अगर आप कोर्स सेल करने का सपना देख रहे हो तो आप कू एप कि हेल्प से कर सकते हैं। आपके पास किसी टॉफिक के बारे में अच्छी नॉलेज है,

तो आप उस पर कोर्स बनाकर ऑनलाइन कू एप कि साहयता से लोगो तक सेल कर सकते हैं। कोर्स ऐसा बनाएं कि उस पर ट्रेफिक अधिक हो। और इस तरह आप koo app se sell करके पैसे कमा सकते हैं।

प्रोडक्ट बेचकर koo app से पैसे कमाएं  

आप Koo app की मदद से अपने प्रोडक्ट बेचकर पैसा कमा सकते हैं। अगर आपका खुद का प्रोडक्ट नहीं है, तो आप कू एप से किसीकंपनी का प्रोडक्ट ऑनलाइन बेच सकते हैं। और जिससे जो कमिशन मिलेगा कंपनी वह आपको देगी। अगर आपके koo app पर फॉलोअर्स अधिक होंगे तो कंपनी खुद आगे से आपको प्रोडक्ट सेल करने का ऑफर देगी।

Refer and Earn App के द्वारा Koo App से पैसे कमाए

Play Store पर अनेक सारी ऐसी एप्लीकेशन मौजूद हैं जिन्हें आप अपने दोस्तों या किसी अन्य लोगों को Refer कर सकते हैं और जब कोई यूजर आपकी Referral Link पर क्लिक करके एप्लीकेशन में अकाउंट में बनाता है तो एप्लीकेशन आपको कुछ पैसे देती हैं. Play Store पर कुछ ऐसी एप्लीकेशनभी मौजूद हैं जो एक Refer  के 400 से 500 रूपये देती है.

Refer And Earn प्रोग्राम के द्वारा पैसे कमाने के लिए पहले आपको एप्लीकेशन में अपना अकाउंट बनाना पड़ता है और फिर Refer And Earn Program को ज्वाइन करना होता है. आप Koo App पर अपनी Referral  Link शेयर कर सकते हैं. जब यूजर आपके लिंक पर क्लिक करके एप्लीकेशन डाउनलोड करके अकाउंट बनाता है तो आपको एप्लीकेशन के द्वारा रिवॉर्ड के रूप में पैसे दिए जाते हैं.

Conclusion 

यह ऐप पूरी तरह से भारत निर्मित ऐप है इसलिए आप इस ऐप पर पूर्ण रूप से भरोसा कर सकते हैं। कू ऐप के रोजाना इस्तेमाल करते हुए आप इससे अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हैं। भविष्य में कू ऐप से संबंधित और भी जानकारियां हम यहां शेयर करते रहेंगे, मुझे आशा है कि आपको कू ऐप से पैसे कैसे कमाए koo app se paise kaise kamaye in hindi और कू ऐप के द्वारा रुपए कमाने के लिए किस तरीका का इस्तेमाल करना चाहिए इसका पता आपको चल गया होगा।

कू ऐप से पैसे कमाने से संबंधित यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अपने दोस्तों और परिवार जनों के साथ नीचे दिए गए फेसबुक और व्हाट्सएप के बटन को दबाकर शेयर करें. koo app se paise kaise kamaye  | कू ऐप से पैसे कमाने के संबंधित कोई भी प्रश्न आपके मन में हो तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते हैं उसका उत्तर हम आपको अवश्य देंगे। इसी प्रकार की महत्वपूर्ण टेक्निकल जानकारियों को रोजाना अपने मोबाइल फोन पर प्राप्त करने के लिए आप हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Comment