How to Know Pan Card Number if lost

How To Know Pan Card Number if lost : अगर हमारा Pan Card कही खो जाता है या फिर चोरी हो जाता है तो हमारे आधे से ज्यादा काम रुक जाते है। अगर आपका भी पैन कार्ड खो गया है या चोरी हो गया है और आप अपने पैन कार्ड के नंबर पता करना चाहते है, तो आज के इस आर्टिकल मे आपको हम ऑनलाइन How to Know Pan Card Number if lost के बारे मे पूरी जानकारी देने वाले है। 

Pan Card के कही पर खो जाने या चोरी हो जाने पर आप डुप्लिकेट पैन कार्ड Duplicate Pan Card के लिए आवेदन कर सकते है, और एक नया पैन कार्ड प्राप्त कर सकते है. लेकिन बहुत सारे लोगों का यह भी सवाल होता है, की हमारा पैन कार्ड खो गया है और हमें अपने पैन कार्ड नंबर पता नहीं है,  ऐसी स्तिथि मे आप ऑनलाइन पैन कार्ड नंबर पता करने के बाद Duplicate Pan Card Online Apply कर सकते है. तो ऐसे में हम आपको घर बैठे मोबाईल फोन से ऑनलाइन पैन नंबर पता करने के लिए आप हमारे आर्टिकल कौनसे तक जरूर पढ़ें 

पैन कार्ड का उपयोग नया अकाउंट ओपन करवाने, वित्तीय लेनदेन व आयकर रिटर्न भरने आदि कार्यों मे होने के कारण आज के समय मे पैन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है, तो ऐसे में हम लोग How to know pan number if lost के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त करने वाले हैं तो हमारे आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें. 

How to know pan number if lost
How to Know Pan Card Number if lost

 

अगर आपका भी पैन कार्ड आपसे कहीं खो गया है, या चोरी हो गया है तो हम पैन कार्ड नंबर जानने के लिए आपको पांच आसान तरीके बताने वाले हैं, जिससे आप बहुत आसानी से अपना पैन कार्ड नंबर प्राप्त कर सकते हैं घर बैठे.

पैन कार्ड नंबर कैसे पता करें ? pan card helpline number  NSDL / UTI

उनका नंबर पता करने के लिए आप कोई हेल्पलाइन नंबर लगा तो सकते हैं, लेकिन सबसे पहले आपको यह पता लगाना बहुत जरूरी है कि आपने पैन कार्ड को किस अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अप्लाई किया है NSDL एन0एस0डी0एल0 के अधिकारी वेबसाइट या UTI के अधिकारी वेबसाइट से किया गया है. तभी आपको आपके पैन कार्ड नंबर की सभी जानकारी दी जा सकती हैं. 

  पैन कार्ड कस्टमर केयर टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

Pan Card Customer Care Number 1800-180-1961 या 1961 है, आप इस टोल फ्री नंबर पर कॉल करके पैन कार्ड से सम्बन्धित समस्या का समाधान पा सकते है.

पैन कार्ड नंबर पता करने के लिए या PAN कार्ड संबंधी समस्याओं के लिए इनकम टैक्स विभाग विभाग ने, अलग से आयकर संपर्क केंद्र  (Aayakar Sampark Kendra-ASK) बनाया है,

 इस संपर्क केंद्र से पूछताछ करने के लिए एक नि: शुल्क टोल फ्री  हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। यह नंबर है : 1800 180 1961

इसलिए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने के पहले अपने संबंध में कुछ व्यक्तिगत डिटेल एकत्र करके रख लें। आपसे कुछ डिटेल पूछे जा सकते हैं, जैसे कि

  • अपना पूरा नाम और उसकी सही स्पेलिंग, जैसी कि पैन कार्ड में दर्ज है
  • अपनी जन्मतिथि, तारीख, महीने और वर्ष सहित
  • पिता का नाम, एकदम सही स्पेलिंग सहित
  • स्थाई या स्थाई पता जोकि पैन कार्ड के आवेदन में दर्ज कराया था
  • फोन नंबर या मोबाइल नंबर जोकि पैन कार्ड के साथ दर्ज कराया है
  • आधार नंबर के अंतिम 4 अंक (अगर आपका आधार पैन नंबर से लिंक है तो)
  • अब नीचे बताए गए तरीके से पैन कार्ड नंबर जानने की प्रक्रिया शुरू कीजिए।

आयकर संपर्क केंद्र की टोल फ्री नंबर 1800 180 1961 पर अपने मोबाइल नंबर से कॉल करें।

आयकर संपर्क केंद्र से  कॉल के कनेक्ट होने पर  आपसे  जानकारी प्राप्त करने के लिए भाषा का चयन करने को कहा जाएगा-

  • हिंदी के लिए 1 दबाएं
  • अंग्रेजी के लिए 2 दबाएं

आपके सामने पैन कार्ड और इनकम टैक्स संबंधी कुछ विकल्प पेश किए जाते हैं,  जैसे कि-

  • पैन की जानकारी के लिए 1 दबाएं
  • आयकर रिटर्न की ऑनलाइन जानकारी और रिफंड के लिए 2 दबाएं
  • कर भुगतान के लिए 3 दबाएं
  • अन्य जानकारी के लिए 4 दबाएं
  • टैक्सपेयर रिलेशनशिप एजेंट से बात करने के लिए 5 दबाएं
  • अब चूंकि, आपको अपना पैन नंबर पैन कार्ड का नंबर पता करना है इसलिए 1 नंबर दबाएं ।

कुछ ही सेकंड में आपकी, आयकर संपर्क केंद्र का कर्मचारी आपसे बातचीत शुरू करेगा। आपको उसे बताना पड़ेगा कि आपका पैन कार्ड खो गया है या भूल गए हैं। अब आप अपना पैन नंबर जानना चाहते हैं।

 हेल्पलाइन कर्मचारी पहले यह कन्फर्म करेगा कि आप ही उस पैन कार्ड के वास्तविक मालिक हैं। इसके लिए वह आपसे कुछ जानकारियां मांगेगा। जैसे कि, आपके नाम की पूरी स्पेलिंग, आपका फोन नंबर, आपका पता, पिता का नाम, आपकी जन्म तिथि, आधार के अंतिम 4 अंक वगैरह

How to know pan number if lost 

आपकी ओर से दिए गए डिटेल्स का मिलान, इनकम टैक्स विभाग के पास मौजूद पैन कार्ड डेटाबेस के साथ किया जाएगा। सूचनाओं से मिलान होने पर आपकी पहचान सत्यापित (verified) हो जाएगी। इसके बाद आयकर संपर्क केंद्र का कर्मचारी आपका पैन कार्ड नंबर बता देगा। एक बार नोट कराने के बाद दोबारा बताकर मिलान भी कराएगा. इसे कहीं लिख कर के रख लीजिए। डुप्लीकेट पैन कार्ड बनवाने या  तत्काल जरूरत पर ई-पैन कार्ड पैन कार्ड निकालने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

लिखा आपने अपना पैन कार्ड या नेक्स्ट ईयर का ऑफिशियल वेबसाइट से बनाया है तो उसका टोल फ्री नंबर और उसका एड्रेस विस्तार पूर्वक हमने यहां पर आपको बता दिया है आप अपने नजदीक के शहर के पैन कार्ड ऑफिस पर  जाकर के आप अपना पैन कार्ड नंबर बहुत ही आसानी से  प्राप्त कर सकते हैं

pan card customer care toll-free number nsdl

 

Head Office

  • Mumbai

Address :

Trade World, A wing, 4th Floor, Kamala Mills Compound, Lower Parel, Mumbai – 400013

  • Queries related to pan :- (020) 272 18080
  • Queries related to pan :- (022) 2499 3499
  • Queries related to depository services: 022-48867000 / 022-24997000

 

  • AHEMDABAD

Address

402, 4th Floor, Heritage Horizon, Off. C. G. Road, Navrangpura, Ahmedabad-380009  

  • BENGALURU

Address

Office No. 106, DBS house 26, Cunningham Road, Bengaluru – 560052

  • CHENNAI

Address

6A, 6th Floor, Kences Towers, #1 Ramkrishna Street, North Usman Road, T. Nagar, Chennai – 600017

  • HYDERABAD

Address

212, Workafella Building,6-3-252/2, Main Road, Erram Manzil,Banjara Hills, Hyderabad, Telangana – 500004

  • JAIPUR

Address

207, 2nd Floor, Arcade Tower,K-12, Malviya Marg,C – Scheme,Jaipur – 302001

  • KOCHI

Address

Suite No. S – 105, Monlash Business Center, 4th Floor, Crescens Tower, NH 47, Changampuzha Nagar Post, Kochi – 682033

  • KOLKATA

Address

Unit 3E, 3rd Floor, Crescent Tower, 229, A.J.C Bose Road, Kolkata – 700020

  • LUCKNOW

Address

Unit No. 438, 4th Floor, Regus Business Center, Halwasia Court, Hazratganj,Lucknow – 226001

  • NEW DELHI

Address

Unit No.601,603,604, 6th Floor, Tower – A, Naurang House, Kasturba Gandhi Marg, Connaught Place, New Delhi – 110001

Pan Card Customer Care Toll-Free Number UTI

PAN – All India Customer Care Centre

Contact 033 40802999 , 03340802999

Timings 9:00AM to 8:00PM (Open all days)

Email utiitsl.gsd@utiitsl.com

Address : 16/79-E,Behind RBI,Near Mandakini palace, Adjacent to ASian Paints Office(Old UTI MF Office), Civil Lines, Kanpur, Uttar Pradesh 208001

Address : 338 G, Raj Nagar Colony, Gorakhpur, Uttar Pradesh 273003

Address : MJQM+22W, raghunathpur, panditpur Road, Baluwa, Bihar 845422

Address : C-32/22-17 Rama Kunj Complex Vidyapeeth Road Infront Of, Annapurna Nagar Colony, Kashi Vidyapith, Varanasi, Uttar Pradesh 221002

Address : 128/364, H Block, Kidwai Nagar, Kanpur, Uttar Pradesh 208011

इस नंबर पर कॉल करके आप मिनटों में, अपने खोए हुए PAN Card का नंबर या भूला हुआ पैन नंबर पता कर सकते हैं। PAN कार्ड आवेदन या मिलने के संबंध में अन्य सूचना के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। 

pan card helpline number nsdl
pan card customer care toll-free number uti

 

इनकम टैक्स रिटर्न की कॉप में भी दर्ज होता है, PAN नंबर 

आपने कभी अपना आयकर रिटर्न दाखिल किया होगा, तो उसकी कॉपी देखिए। इसमें आपके PAN नंबर का भी उल्लेख होगा, हालांकि अब PAN नंबर न होने की स्थिति में, आधार नंबर की मदद से भी इनकम टैक्स रिटर्न भरने की सुविधा सरकार ने शुरू कर दी है, लेकिन, अब भी PAN नंबर ही प्रमुख रूप से इस्तेमाल होता है.

  • मोबाईल से पैन कार्ड नंबर कैसे पता करे ?

अपने मोबाईल फोन से आप पैन कार्ड हेल्पलाइन नंबर 18001801961 कॉल करके अपना नाम, पिता का नाम एड्रैस, मोबाईल नंबर आदि की जानकारी बताने के बाद अपने पैन कार्ड नंबर पता कर सकते है।

How to Know Pan Number Net Banking 

आप Bank Account  खुलवाते हैं तो, सामान्य Saving Account/Current Account के साथ पैन नंबर देना भी अनिवार्य होता है, जब आप नेटबैंकिंग या बैंक के एप की मदद से आनलाइन अपना खाता देखते हैं तो आपके व्यक्तिगत विवरण (Customer Profile/Personal Information’) यानी कि नाम, पता, फोन नंबर, ईमेल आईडी, पैन नंबर, आधार नंबर वगैरह दर्ज होते हैं, यहां आपको पैन नंबर भी दिखेगा।

How to find pan card number if lost

अगर आपका PAN नंबर, ऑनलाइन नहीं दिख रहा है, और आप बैंक अकाउंट से PAN नंबर लिंक कर चुके हैं, तो आप बैंक के customer care नंबर पर संपर्क कर सकते हैं, आपकी समस्या का समाधान होने के बाद, बैंक अकाउंट लॉगिन करने पर पैन नंबर दिखने लगेगा. 

How to Get Pan Card Number From Digi locker
Download Pan Card From Digilocker

 

How to Get Pan Card Number From Digi locker
 
यदि आपके पास भी डिजी लॉकर का अकाउंट है या आपका डिजिलॉकर पर अकाउंट बना हुआ है, और आपने अपने डिजिटल पैन कार्ड को अपलोड किया हुआ है, तो आप अपने पैन कार्ड नंबर बहुत आसानी से पता कर सकते हैं
  • सबसे पहले आपको अपने मोबाईल नंबर / आधार कार्ड नंबर को भरने के बाद 6 अंकों के Security Pin को भरने के बाद Sign In कर लेना है.
  • इसके बाद Issued Document के ऊपर क्लिक करे.
  • Pan Card के ऊपर क्लिक करना है.
  • Digi locker Se PAN Number Kaise Pata Kare.
  • जैसे ही आप पैन कार्ड के ऊपर क्लिक करेंगे। आपके सामने पैन कार्ड की जानकारी आ जाएगी।
  • अब आपको सबसे पहले अपने पैन कार्ड का एक स्क्रीनशॉट लेना है, यह आप उसे आसानी से डाउनलोड भी कर सकते हैं.
How To Check Pan Card Number Online
How to check pan card number online by name
How to Check Pan Card Number Online by Name
अपने Name और Date Of Birth के द्वारा पैन कार्ड नंबर चेक करने की सुविधा आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाईट incometax.gov.in पर उपलब्ध थी। लेकिन अब आपको इनकम टैक्स विभाग की अफिशल वेबसाईट पर Know Your PAN का ऑप्शन दिखाई नहीं देगा.
पहले आपको Know Your PAN / TAN / AO का ऑप्शन होम पेज पर दिखाई देता था लेकिन अब आपको Know Your Pan का ऑप्शन दिखाई नहीं देगा. 
अब आपको Quick Links के सेक्शन मे Know TAN Details व Know Your AO का ऑप्शन ही दिखाई देगा. 
आपको अब यहाँ पर TAN और AO नंबर पता कर सकते है। लेकिन पैन नंबर नहीं पता कर सकते है।
FAQs

पैन कार्ड नंबर खो जाने पर उसे से संबंधित लोगों के मन में क्या-क्या सवाल उठते हैं ? 

  • PAN कार्ड क्या होता है ?
PAN card एक तरह का कार्ड होता है जैसे बैंक ATM कार्ड , क्रेडिट कार्ड यह कार्ड आयकर विभाग के द्वारा आवेदक व्यक्ति को जारी किया जाता है जिसने पैन कार्ड बनाने के लिए आवेदन किया है। पैन कार्ड की सहायता से आप बैंक अकाउंट ओपन , इनकम टैक्स रिटर्न आदि कार्यों को कर सकते हैं।
  • PAN की फुल फॉर्म क्या है ?
PAN का full form “Permanent Account Number” एवं इसका (हिंदी अर्थ/मतलब) “स्थायी खाता संख्या” होता है।
  • क्या pan card दोबारा बन सकता है ?
पैन कार्ड का इस्तेमाल पहचान प्रमाण, वित्तीय लेनदेन और आदि के लिए किया जा सकता है, कानून के अनुसार, एक व्यक्ति को केवल एक पैन कार्ड रखने की अनुमति है; आपके नाम पर एक से अधिक पैन कार्ड होना अवैध है।
अगर पैन कार्ड की हार्ड कॉपी मंगवाना चाहते हैं तो इनकम टैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/ReprintEPan.html पर विजिट करिए. यहां डिटेल्स भरते के बाद पैन कार्ड की हार्ड कॉपी अपने रजिस्टर्ड एड्रेस पर मंगवा सकते हैं.
  • पैन कार्ड बनवाने में कितना खर्चा आता है ?
PAN Card Fees: भारत में रहने वाले नागरिकों के लिए पैन कार्ड शुल्क भारत में रहने वाले आवेदकों को 110 रु. पैन कार्ड फीस भरनी होगी, जिसमें 93.00 रु. प्रोसेसिंग फीस और 18.00% GST शामिल है।
  • पैन कार्ड कस्टमर केयर टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर क्या है ?
Pan Card Customer Care Number 1800 180 1961 या 1961 है। आप इस टोल फ्री नंबर पर कॉल करके पैन कार्ड से सम्बन्धित समस्या का समाधान पा सकते है।
  • मोबाईल से पैन कार्ड नंबर कैसे पता करे ?
अपने मोबाईल फोन से आप पैन कार्ड हेल्पलाइन नंबर 18001801961 कॉल करके अपना नाम, पिता का नाम एड्रैस, मोबाईल नंबर आदि की जानकारी बताने के बाद अपने पैन कार्ड नंबर पता कर सकते है।
  • पैन कार्ड खो जाने पर क्या करे ?
Pan Card के खो जाने पर अगर आपको पैन कार्ड नंबर पता है तो आप Income Tax Department की आधिकारिक वेबसाईट पर जाने के बाद Online Duplicate Pan Card Apply करके डुप्लिकेट पैन कार्ड प्राप्त कर सकते है।
Conclusion 
तो दोस्तों ये थी पैन नंबर खोने या पैन नंबर भूल जाने पर अपना पैन नंबर जानने का तरीका। प्यारे साथियों आपको हमारी How to Know Pan Card Number if lost | पैन कार्ड नंबर खो जाने पर कैसे पता करें.  की जानकारी पसंद आई हो तो हमारी इस जानकारी को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे. 
खोए हुए पैन कार्ड का नंबर पता कैसे करे को लेकर अभी भी आपके मन मे कोई सवाल है तो आप हमारी टीम को कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके जरूर पूछे.
अगर आपको अभी भी किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है यह आपके मन में किसी प्रकार का सवाल उठ रहा है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर कर जरूर पूछ सकते हैं हमें आपके कमेंट का बेसब्री से इंतजार रहेगा और हम आपके कमेंट का पूरी तरह से उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे . हमारे आर्टिकल के अंत तक बने रहने के लिए आपका दिल से धन्यवाद.

Leave a Comment