क्या आपको पता है कि करंट अकाउंट क्या होता है, और Current Account खोलने का तरीका क्या होता है ? और करंट अकाउंट के क्या-क्या फायदे हैं ? Current Account में कितने पैसे रख सकते हैं, करंट अकाउंट में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए और करंट अकाउंट कौन-कौन खुलवा सकता है, चालू खाते की लिमिट कितनी होती है ? इन सभी प्रश्नों का उत्तर जानने के लिए आपको हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ना होगा, जिससे आपको एसबीआई करंट अकाउंट के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त हो सके, नमस्कार दोस्तों मेरा नाम दीपक और मैं आप लोगों का अपने इस वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत करता हूं, तो अगर आप लोग का एसबीआई करंट अकाउंट से संबंधित किसी भी प्रकार का प्रश्न आपके मन में उठ रहा है, तो कमेंट बॉक्स में हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं.
वैसे आज के इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद में आपको एसबीआई करंट अकाउंट से संबंधित सभी डाउट क्लियर हो जाएंगे इसके लिए आपको आर्टिकल को मन से अंत तक जरूर पढ़ना होगा
करंट अकाउंट का क्या मतलब होता है ?
चालू खाता Current Account एक ऐसा अकाउंट होता है, जिसके अंदर हर समय लेन-देन किया जाता है, क्योंकि इस अकाउंट का मतलब ही चालू अकाउंट होता है ? तो यह हर समय चलता रहता है, मुख्य रूप से व्यवसायियों फर्मों कंपनियों और सार्वजनिक उद्यमों आदि के लिए होता है जिनमें कई दैनिक बैंकिंग लेनदेन होते रहते हैं. किसी भी कारोबार यानी कि बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास बैंक में एक चालू खाता Current Account होना बहुत जरूरी होता है. वैसे आप सोच रहे होंगे कि क्या हम कारोबार करने के लिए अपना सेविंग अकाउंट इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं या अपना सेविंग अकाउंट उपयोग में क्यों नहीं ला सकते हैं .
इसलिए अगर आप अपना कोई कारोबार शुरू कर चुके हैं या फिर व्यापार शुरू करने की सोच रहे हैं तो आप अपना करंट अकाउंट खुलवाने के लिए सोच रहे हैं या खोलना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही अधिक महत्वपूर्ण होने वाला है, तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं, कि एसबीआई बैंक में करंट अकाउंट खोलने का तरीका (SBI Bank Mein current account kaise khole) और करंट अकाउंट और सेविंग अकाउंट में क्या अंतर है ?
Current Account in Hindi
इन बैंक खातों में लेनदेन का मतलब निवेश और किसी भी प्रकार का बचत करना नहीं होता है, यह खाता ( बैंक अकाउंट) व्यापार के लिए अधिक सुविधाजनक होता है, तथा बैंक में करंट अकाउंट होल्डर को किसी प्रकार का ब्याज नहीं देना होता है.
करंट अकाउंट (चालू खाता) इस खाते की सबसे खास बात तो आपको बताया ही नहीं, आपको बता दें कि आपके बैंक सेविंग अकाउंट में पैसा लेन देन करने के लिए बैंक द्वारा एक लिमिट लगाई गई होती है, और किसी भी कारोबार को करते समय हर दिन बहुत अधिक लेनदेन हो जाता है, जिस कारण सेविंग अकाउंट की लिमिट क्रॉस हो जाती है. और हमें अगला पेमेंट लेनदेन करने के लिए अकाउंट से पैसे कटवाने पड़ते हैं, जिससे बहुत अधिक समस्या का सामना करना पड़ता है, इसलिए आपको अपने व्यापार के लिए एक करंट अकाउंट रखना बहुत अधिक जरूरी होता है .
👉🏾 How to Know Pan Card Number if lost
इसमें आपको किसी प्रकार की लिमिट क्रॉस नहीं लगाए गए होती है, बैंक द्वारा इसमें आप अपने सुविधा के अनुसार पैसे की लेन देन कर सकते हैं. करंट अकाउंट धारक को या करंट अकाउंट होल्डर को वही सिद्धि प्रदान करता है, जो मुख्यतः बैंक पालिसी नियम के तहत अन्य व्यक्तियों को प्रदान की जाती हैं. जो लोग बिजनेस करते हैं, और 1 दिन में ही उनका लेनदेन अधिक रहता है, वही लोग इन खातों का प्रयोग आवश्यकता से अधिक उपयोग में लाते हैं, या खातों का उपयोग करते हैं. खाताधारक जो भी अतिरिक्त सुविधा लेना चाहते हैं, तो बैंक कौन से अतिरिक्त शुल्क भी लेता है .
अकाउंट कितने प्रकार के होते हैं ?
बैंक खातों के प्रकार निम्नलिखित हैं ?
-
बचत खाता
-
चालू खाता
-
सावधि जमा खाता
-
आवर्ती जमा खाता
-
नो फ्रिल अकाउंट में बुनियादी बचत खाता
-
बचत बैंक खाता (saving Bank Account)
-
चालू जमा खाता (Current Deposit Account)
-
चालू खाता (Current Account)
-
बचत खाता (Saving Account)
-
आवर्ती जमा खाता (Recurring Deposit Account)
-
सावधि जमा खाता (Fixed Deposit Account)
What is Current Account : चालू खाता
सेविंग अकाउंट आम लोगों के लिए बनाया गया है, वही करंट अकाउंट में बैठने के लिए बनाया गया है बचत खाते में ब्याज मिलता है चालू खाते में ब्याज मिलता नहीं है, आजकल देश में हर किसी के पास बैंक खाता हो गया है. ऐसे अमीर लोगों या फर्म को इन्वेस्टमेंट दिया अपने पैसे में इंटरेस्ट मिलने में कोई इंटरेस्ट नहीं रहता चालू खाता की खूबी यह है, कि इसमें (Deposit) डिपॉजिट जमा करने या (Withdraw) पैसा निकालने की कोई सीमा नहीं है चालू खाते में धारकों को इंटरेस्ट नहीं मिलता है, ऐसे ग्राहकों से बैंक उनसे सर्विस चार्ज जरूर लेता है.
करंट अकाउंट चार प्रकार के होते हैं ?
- प्रीमियम चालू खाता (Premium Current Account)
- स्टैंडर्ड करंट अकाउंट (Standard Current Account)
- पैकेज्ड करंट अकाउंट (Packaged Current Account)
- फॉरेन करेंसी अकाउंट (Foreign Currency Account)
What is Saving Account : बचत खाता क्या है ?
आप चाहे जो कंपनी में काम करते हैं, सरकारी नौकर हो, पेंशनर हो, छात्र हो वह सेविंग अकाउंट में अपना अकाउंट खोल सकता है,और जैसा नहीं बताएगी सेविंग अकाउंट (Saving Account) में धारकों में पैसे पर इंटरेस्ट भी मिलता है, बचत खाता की धार कभी भी अपने जमा धन को बैंक से निकाल सकते हैं, और डाल सकते हैं पैसा जमा करने की संख्या में स्टेशन तो नहीं पर पैसे बाहर निकालने की संख्या में कुछ रिस्ट्रिक्शन जरूर है .
👉🏾 पैन कार्ड नंबर कैसे पता करें ?
जैसे आप ₹50 कम पैसे नहीं निकाल सकते 18 से 6 महीने के अंदर 30 से ज्यादा बार पैसे नहीं निकाल सकते हैं (this policy changes time to time by banks). चालू खाते कितना आप कभी भी कहीं भी जितना भी पैसा नहीं निकाल सकते हैं, अधिकांश बैंक अपने ग्राहकों को अपने अकाउंट में न्यूनतम राशि बनाए रखने के लिए बाध्य भी करते हैं .
What is Recurring Deposit Account आवर्ती जमा खाता क्या है ?
नियमित बचत के लिए विश्वास नहीं है और पसंदीदा निवेश साधनों में से एक रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट है, जो निवेशक कम से कम जोखिम लेना चाहते हैं, उनके लिए रिकरिंग डिपॉजिट आर डी खाता बेहतर है आप हर महीने अपनी आय का एक हिस्सा बचा सकते हैं डाकघर में आरडी खाता खोला सकता है अगर वह बचत खाता है तो .आवर्ती जमा खाता या Recurring Deposit Account या RD Account मैं वो लोग खाता खोलते हैं जो एक निश्चित राशि नियमित रूप से जमा करना चाहते हैं जैसे कि उन्हें अधिक उचित दर पर सूद / ब्याज इंटरेस्ट मिले |
आवर्ती जमा एक विशेष प्रकार की सावधि जमा है, जिसमें प्रतिमा या प्रतिवर्ष एक निश्चित राज्य में की जाती है इसमें लगभग वही ब्याज मिलता है,( जो सावत जमा में तुल्यकाली सावधि जमा में ) मिलता है | इस प्रकार का जमा भी एक निश्चित तिथि को (या निश्चित समय अवधि के बाद ) परिपक्व होता है. जमा करने की न्यूनतम अवधि 1 साल और अधिकतम 10 साल की होती है सूद की दर जमा पैसे और जमा की अवधि के हिसाब से अलग-अलग प्लान में अलग-अलग होती हैं जैसे आप 10,000 हर महीने जमा कर रहे हैं, तो आपको ज्यादा इंटरेस्ट मिलेगा | वहां पर रिकवरी के लिए पैसे जमा करने वाले हैं. तो आपको अधिक इंटरेस्ट मिलेगा और कम अवधि के लिए कम इंटरेस्ट प्रोवाइड किया जाएगा | आरडी अकाउंट में समय से पहले निकासी पैसा निकालने की सुविधा नहीं है, वैसे बैंक चाहे तो मैच्योरिटी खाता की अवधि पूरा होने के पहले उसे बंद करने की अनुमति दे सकता है आवर्ती जमा खाते में सिंगल यह जॉइंट अकाउंट खोला जा सकता है,
What is Fixed Deposit Account सावधि जमा खाता ?
सावधि जमा खाता या FD Account एक खास अवध के लिए एक विशेष राशि रखी जाती है यहां एक बार ही पैसा जमा कर सकते हैं, और एक ही बार निकाल सकते हैं, RD अकाउंट की तरह इस खाते से भी आप समय से पहले पैसे नहीं निकाल सकते है.सावधि जमा (Fixed Deposit FD) बैंकों एवं अन्य वित्तीय संस्थाओं द्वारा प्रदत्त जमा योजना है जिसमें एक नियत अवधि समय के लिए जमा की गई धनराशि बचत खाते की अपेक्षा अधिक ब्याज दिया जाता है सावधि जमा की एक निश्चित परिपक्वता तिथि है (या परिपक्वता अवधि) होते हैं जमा की अवधि 7 दिन से लेकर 10 वर्ष तक हो सकती है .
फिक्स डिपाजिट आपको एक फिक्स निश्चित अवधि के लिए फंड इन्वेस्टमेंट करने और फिक्स्ड ब्याज दर पर रिटर्न प्राप्त करने की सजा देता है | FD की ब्याज दर सेविंग अकाउंट की ब्याज दर से अधिक होती हैं जिससे आप अपनी बचत को अधिक बढ़ा सकते हैं
इस खाते में आपको RD अकाउंट की ही तरह इस खाते से भी आप समय से पहले पैसे नहीं निकाल सकते हैं, यदि तय की गई अवधि के पहले पैसे निकालते हैं निकालने का प्रयास कर रहे हैं,
तो आपको बैंक Penalty पेनल्टी देनी पड़ती है | हर बैंक द्वारा तय की गई पेनाल्टी अमाउंट अलग-अलग होती है और अकाउंट को हमेशा के लिए बंद कर दिया जाता है फिक्स डिपॉजिट में उपभोक्ता को हाई इंटरेस्ट रेट दिया जाता है .
इंटरेस्ट रेट जमा पैसे Deposited Money और जमा की अवधि Deposit Period के आधार पर तय की जाती है, जो अधिकतम 10 साल तक के लिए होती हैं .