दोस्तों अगर आप भी सीएससी सेंटर Common Service Center के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो CSC Registration आप कैसे उसके लिए आवेदन करेंगे,और आपको उसका आईडी और पासवर्ड कैसे मिलेगा आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसकी पूरी जानकारी विस्तार में देंगे, और अब 2022 में आप अपना खुद का CSC Center कैसे खोल सकते हैं, इसके बारे में भी पूरी बारीकी से सभी जानकारी आपको हम देंगे ! पहले CSC सेंटर खोलना बहुत ही आसान था |
लेकिन सरकार द्वारा अब इसमें काफी बदलाव कर दिए गए हैं, अब आप जैसे ही सीएससी या कॉमन सर्विस सेंटर के लिए रजिस्ट्रेशन करते हैं, या करने के लिए सोचते हैं, तो अब इसमें आपको काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है, पहले CSC Center लेने के लिए इतना परेशान नहीं होना पड़ता था ! आप जैसे रजिस्ट्रेशन करते थे, आपको कुछ दिनों बाद CSC की आईडी और पासवर्ड आपको उपलब्ध करा दी जाती थी ! लेकिन अब ऐसा बिल्कुल नहीं हो रहा है, CSC ने आईडी देने और नया आवेदन लेने बंद कर दिए हैं
और आप सीएससी की आईडी ID और Password पासवर्ड 2022 में कैसे लें या CSC Registration 2022 कैसे करें ! यह कैसे कर सकते हैं, इसका उपाय भी हमारे पास है, जिसके बारे में आपको यह पूरी जानकारी हम अपने आर्टिकल के माध्यम से आप लोगों को उपलब्ध कराएंगे तो इसके लिए आपको पोस्ट के अंत तक जरूर पढ़ना होगा.
CSC क्या है.? सीएससी पोर्टल क्या है?
CSC सेंटर का मतलब होता है Common Service Center (कॉमन सर्विस सेंटर) या फिर हिंदी भाषा में बोला जाए तो जन सेवा केंद्र जिसे माध्यम से देश के नागरिकों के विभिन्न प्रकार के दस्तावेजों को तैयार किया जाता है, इस सेवा केंद्र के माध्यम से विभिन्न प्रकार के हैं, ऑफलाइन काम को गांव के सभी व्यक्तियों के काम को ऑनलाइन किया जाता है | जन सेवा केंद्र किसी भी गांव के एंटरप्रेन्योर के द्वारा चलाएं जाते हैं.
CSC Center सीएससी सेंटर खोलने में कितना पैसा लगता है?
सीएससी सेंटर खोलने के लिए क्या करना पड़ेगा ?
TEC सर्टिफिकेट क्या होता है ?
TEC Certificate एक प्रमाण पत्र होता है, जो csc द्वारा जारी किया जाता है, जब आप TEC के सभी एग्जाम Exam पास कर लेते हैं, उसके बाद आपको एक फाइनल एग्जाम Final Exam देना होता है, फाइनल एग्जाम पास करने के बाद आपका TEC Certificate Generate होता है, और आप एक प्रमाणित VLE बन जाते हैं .
Professional CSC VLE बनाने के लिए न्यूनतम आवश्यकताएं
एक CSC VLE बनने के लिए आपके पास एक Valid मोबाइल नंबर जो (हमेशा चालू हो) उपलब्ध रहना चाहिए | VLE संचालक बनने के लिए 18+ आपकी उम्र होनी चाहिए | जिस क्षेत्र में आप अपने सेंटर खोलना चाहते हैं आप उसी क्षेत्र के मूल निवासी होना चाहिए ! मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं तक की परीक्षा में Pass होना अति आवश्यक है,आपका कंप्यूटर में कौशल ज्ञान, पूर्णतया विकसित होना चाहिए |
इंटरनेट कनेक्शन सुविधा आपके पास हमेशा उपलब्ध रहना चाहिए |
आपके पास किसी भी कंप्यूटर डिग्री का होना अति आवश्यक है, जैसे CCC, ADCA, ETC.
एक गांव में कितने CSC सेंटर खोले जा सकते हैं ?
सरकार द्वारा है, एक गांव में केवल एक या एक से अधिक पैसे सेंटर खोले जा सकते हैं लेकिन आप उस गांव के द्वारा सीएससी आईडी केवल एक ही ग्राम पंचायत से एक संचालक प्राप्त कर सकता है | ना कि एक ही गांव से दोनों संचालक आईडी ले सकते हैं | केवल एक गांव में एक ही CSC ID Valid है | एक गांव में केवल एक या दो से ज्यादा सीएससी सेंटर नहीं खोले जा सकते हैं
अगर आप CSC सेंटर खोलना चाहते हैं, तो आपकी उम्र कम से कम 18+ से ऊपर होना चाहिए ! तभी आप CSC सेंटर खोलने के लिए आप अपना ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं, और अपने ग्राम पंचायत का सीएससी आईडी आप अपने सेंटर पर प्राप्त कर सकते हैं ? अगर आप किसी अन्य ग्राम पंचायत से CSC सेंटर प्राप्त कर रहे हैं, तो आपको उसी ग्राम पंचायत पर अपना सेंटर खोलना होगा या गांव के आसपास या गांव के नजदीक ही संचालक का निर्धारित होना आवश्यक है |
सीएससी CSC से क्या-क्या काम कर सकते हैं?
कॉमन सर्विस सेंटर क्या है Common Service Center kya hai
दोस्तों अगर आप सेंटर का मतलब नहीं जानते हैं, यह आपको यह नहीं पता है कि कॉमन सर्विस सेंटर क्या होता है, तो यह जानना है आपके लिए उपयोगी होगा | सीएससी सेंटर का मतलब होता है, कॉमन सर्विस सेंटर या फिर अगर हिंदी में कहें तो जन सेवा केंद्र जिसके माध्यम से देश के सभी नागरिकों के विभिन्न प्रकार के दस्तावेजों को तैयार किया जाता है |
इस सेवाओं के माध्यम से विभिन्न प्रकार के कार्य किए जाते हैं, या जनसेवा केंद्र किसी भी गांव के अवसर पर एंटरप्रेन्योर के द्वारा चलाए जाते हैं | या जिसको कंप्यूटर में अधिक जानकारी होती है या किसी भी प्रकार के Form को भरने में पूरी जानकारी होती है, वही लोग इस जन सेवा केंद्र को चढ़ाने का काम करते हैं |
जन सेवा केंद्र सीएससी CSC के द्वारा हमारे देश इंडिया India के ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में नागरिकों के लिए विभिन्न प्रकार की E-Government और व्यवसाय प्रदान की जाती है, यह देश के क्षेत्रीय भौगोलिक विभिन्न प्रकार की भाषा और सांस्कृतिक विविधता के लिए एक अखिल भारतीय कार्यक्रम है |
इसी प्रकार विभिन्न सेवाओं को टेक्नोलॉजी का उपयोग करके सरलतम रूप से नागरिकों तक पहुंचाया जाता है, यह कार्यक्रम हमारे देश को Digitalization की ओर ले जाता है |
CSC कैसे काम करता है ? (How CSC works)
CSC एक e-Governance सेवा है,जो एक विशेष उद्देश्य कार्यप्रणाली है जो स्थानीय आबादी को सरकारी विभाग निजी और सरकारी बैंकों बीमा कंपनी और कुछ अन्य सेवा प्रदाताओं के साथ नागरिक के आईटी सक्षम नेटवर्क का उपयोग करके निजी क्षेत्र से जोड़ता है |
अर्थात सरल शब्दों में कहें तो सिर्फ एक ऐसा मंच है जहां से VLE ( Village Level Entrepreneur) अपनी गतिविधियां संचालित करता है और उपयोगकर्ताओं की सेवा करता है शेर से के माध्यम से कई तरह की सरकारी और गैर सरकारी योजनाओं को देश के नागरिक तक आसानी से पहुंचाया जा सकता है |
Eligibility For New CSC Center नए सीएससी केंद्र के लिए पात्रता ?
-
सीएससी केंद्र आवेदक को भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से कम से कम 10वीं और 12वीं की परीक्षा उत्तरण होनी चाहिए
-
आवेदक को TEC Certificate Course पास होना चाहिए |
-
एक वर्किंग कंप्यूटर Working Computer और हाई प्रोसेसर High Processor का लैपटॉप आवेदक के पास होना चाहिए |
-
12gb हार्ड डिस्क ड्राइव |
-
512 एमबी रैम के साथ-साथ सीडी डीवीडी ड्राइव |
-
और साथ में 4 घंटा बैटरी बैकअप और पोर्टेबल गैजेट उपलब्ध होने चाहिए |
-
लेजर प्रिंटर और कलर प्रिंटर और इंकजेट प्रिंटर होना अनिवार्य है |
-
एक वेब कैमरा और डिजिटल कैमरा उपयोग में होना चाहिए |
-
स्केनर डिवाइस |
-
हमेशा उपलब्ध रहने के लिए आवेदक के पास खुद का वाईफाई हाई प्रोसेसर का नेटवर्क उपलब्ध रहना चाहिए |
जन सेवा केंद्र पंजीकरण
इस जन सेवा केंद्र को दूर के ग्राम पंचायतों और आसपास के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले नागरिकों को डिजिटल सुविधाएं प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार की सहमति के अनुसार खोला गया है, यह जन सेवा केंद्र हर एक ग्राम पंचायत के प्रत्येक गांव और शहर में खोला जा सकता है, कॉमन सर्विस सेंटर डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के अंतर्गत आने वाली एक ऑनलाइन योजना है |
यह कॉमन सर्विस सेंटर देश के सभी राज्य में चल रहे हैं,और स्वास्थ्य उपयोगिता भुगतान शिक्षा कृषि तथा वित्तीय सेवाओं B2C सेवाओं G2C आदि क्षेत्र में सेवा प्रदान कर रहे हैं, और सीएससी ऑनलाइन CSC Online पंजीकरण के लिए किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाता है |
सीएससी सेवाएं
CSC शिक्षा सेवा
-
लर्न इंग्लिश learn English
-
Nielt Facilitation Center
-
Tally Certified Programe
-
Tally Kaushal Certificate
-
CSC Olympiad
-
Introduction To GST
-
CSC Academy
-
NDLM
-
साइबर ग्राम योजना Cyber Gram Yojana
-
नाबार्ड वित्तीय लिटरेसी प्रोग्राम
-
CSC Topper Service
-
Skill Center
-
CSC BCC Course
सीएससी फाइनेंस सर्विसेज CSC Finance Services
-
सीएससी ग्रामीण स्टोर CSC Grameen E-Store
-
Digital Finance डिजिटल फाइनेंस Inclusion, Awareness & Access
-
स्किल डेवलपमेंट Skill Development
-
CSC as A GST सुविधा प्रोवाइडर |
-
बैंकिंग –RD, FD, Money Transfer, E-kyc
-
इंश्योरेंस सर्विसेज |
-
पेंशन सेवाएं |
-
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना PMFBY
-
CSC VLE – Bazar – Rural E-Commerce Venture
सीएससी कस्टमर सर्विसेज
-
कस्टमर रिचार्ज
-
डीटीएच DTH रिचार्ज
-
मोबाइल बिल Mobile Bill पेमेंट
-
सीएससी रजिस्ट्रेशन स्टेटस
-
सीएससी सर्विसेज राज्यवार
-
महात्मा गांधी सेवा केंद्र परियोजना
-
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान
-
राज्य सरकार ऑनलाइन शौचालय फार्म
-
बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकारी अधिनियम
-
All-State- SHG List-with-SHG-ID
- आधार कार्ड प्रिंट
- मोबाइल नंबर प्रिंट
- नया आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन State And District Office Only
- निवास पता संशोधित
- ईमेल अपडेट
- आधार करेक्शन
- आधार से संबंधित सभी प्रकार के करप्शन
- CSC एग्रीकल्चर सर्विसेज
- CSC Pm Kisan बैंक अकाउंट अपडेट फॉर्म डाउनलोड
- सीएससी पीएम किसान करेक्शन एडिट आधार कार्ड डिटेल्स
- पीएम किसान न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन
- पीएम किसान बेनिफिशियरी स्टेटस
- पीएम किसान लिस्ट
- अप्लाई सीएससी सेंटर ऑनलाइन 2022
- CSC Online Apply 2022
सीएससी बैंकिंग सेवाएं
-
मानधन पोर्टल Mandhan Portal
-
आईसीआईसी बैंक ICICI Bank BC Apply बीसी हेतु आवेदन
-
एक्सिस बैंक बीसी Axis Bank BC
-
सीएससी CSC शुभ लाभ खाता प्लान एनपीएस सर्विस
-
न्यू अकाउंट ओपनिंग
-
Csc Digipay Aadhar ATM Latest Version
-
NPS
-
सीएससी बैंक बीसी रजिस्ट्रेशन प्रोसेस
-
Rap एग्जाम मॉडल इन हिंदी एंड इंग्लिश डाउनलोड
सीएससी श्रम योगी मानधन पोर्टल
-
Aadhar Card UCL Registration 2022
-
कार लोन
-
क्रेडिट कार्ड
-
एचडीएफसी लोन बीपी
-
एसबीआई बैंक बीसी
-
सीएससी डिजिटल सेवा सर्विस
-
डिस्ट्रिक्ट मैनेजर मोबाइल नंबर
-
सीएससी लोकेटर
-
VLE CSC प्रोफाइल अपडेट
-
CSC सर्टिफिकेट डाउनलोड
-
Digital Seva Portal CSC
-
सीएससी इंश्योरेंस सर्विस
-
Lone सर्विस CSC
-
CSC Economic Census Services
-
A CSC Banking Portal / Bank BC
CSC Center हेल्प सर्विसेज
- हेल्थ होमियो Health Hommyo
- Telemedicine – Telehealth Consultations
- Tele-medicine remote Diagnostic Kit – Control
- Thyrocare
- CSC डायग्नोस्टिक सेंटर
- प्रधानमंत्री जन औषधि स्कीम
- जीवा आयुर्वैदिक स्क्रीन
- CSC help रजिस्ट्रेशन स्टेटस
- 3 Metra Kits
CSC योजना में सहभागी घटक
- केंद्र सरकार के मंत्रालय |
- राज्य सरकार के मंत्रालय |
- जन सुविधा केंद्र चलाने वाले संचालक |
- सभी सहयोगी बैंक |
- क्षेत्र के सभी सहभागी ठेकेदार |
- CSC VLE DM सहयोगी |
सीएससी हेल्थ व्हाट्सएप हेल्पलाइन CSC Health Whats’app helpline
सीएससी डिजिटल सेवा केंद्र खोलने के लिए आवश्यक गैजेट Required Gadgets To Open CSC Digital Seva Kendra.?
-
आपके पास दो या दो से अधिक कंप्यूटर उपलब्ध होनी चाहिए
-
कंप्यूटर की हार्ड डिस्क 500GB या उससे अधिक हो
-
कंप्यूटर की रैम 1GB है उससे अधिक मनीषा
-
लाइसेंस युक्त ऑपरेटिंग सिस्टम
-
बैटरी बैकअप 4 घंटे से अधिक होना चाहिए
-
एक कलर Inkjet प्रिंटर
-
स्केनर डिवाइस |
-
वेब कैमरा चाहिए |
जन सेवा केंद्र पंजीकरण 2022 आवश्यक दस्तावेज
-
आवेदक की आयु 18 से अधिक होनी चाहिए |
-
जिस क्षेत्र में अपने सेंटर खोलना चाहते हैं आप उस क्षेत्र के मूल निवासी होने चाहिए |
-
आपके पास एक वैध मोबाइल नंबर उपलब्ध होना चाहिए |
-
मान्यता प्राप्त बोर्ड 10वीं या 12वीं तक की परीक्षा उत्तरण होना अति आवश्यक है |
-
आपके पास स्वयं का आधार कार्ड उपलब्ध हो
-
पैन कार्ड
-
ईमेल आईडी
-
बैंक खाता विवरण
-
मोबाइल नंबर
-
पासपोर्ट साइज फोटो
-
शैक्षिक योग्यता के दावे
-
न्यूनतम 10 पास की मार्कशीट
-
कोई कंप्यूटर डिग्री
-
निवास प्रमाण पत्र
सीएससी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया CSC Registration Process
सभी VLE भाइयों को सीएससी रजिस्ट्रेशन करवाना अति आवश्यक हो गया है, एक बार अगर आप जैसी रजिस्ट्रेशन करवा लेते हैं, तो Vle भाई को प्रत्येक वर्ष CSC को Renew करवाना आवश्यक होता है | अगर आप CSC रजिस्ट्रेशन Renew करवाना चाहते हैं, यदि आप अपना सीएससी रजिस्ट्रेशन Renew करवाना चाहते हैं तो आपको Renew करवाने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | और वहां से CSC रजिस्ट्रेशन फिर से Renew करवाना होगा | यदि आप किसी कारण से सीएससी रजिस्ट्रेशन 1 साल के बाद नहीं करवा पाते हैं तो इस स्थिति में आप Common Service Center कामन सर्विस सेंटर चलाने के पात्र नहीं है |
सीएससी रजिस्ट्रेशन में ऑपरेटर कैसे जोड़े ?
हम जानते हैं कि CSC Registration की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है परंतु CSC रजिस्ट्रेशन कराने का एक अतिरिक्त तरीका और भी है जिसके सदस्य आप कुछ ही समय के पश्चात CSC का पासवर्ड और आईडी प्राप्त कर सकते हैं, बहुत आसानी से और साथ ही हर स्थिति में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, किसी की आईडी और पासवर्ड आपको हमेशा अपने आप तक सीमित रखना होगा |
आपको इस तरीके से ऐसे सेंटर लेने के लिए अपने गांव, ब्लॉक, जिला, या फिर राज्य के किसी संचालक से बात करना हैं कि वह अपनी आईडी पर आप पर किसी अन्य को भी जोड़ सकते हैं या नहीं 1 ऑपरेटर से जुड़ने पर आपको कुछ अपनी आईडी और पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा और उन पर काम करता है |
किसी भी सीआईडी का ऑपरेटर बनने के लिए सबसे पहले सीआईडी के संचालक से आपको बात करनी होगी की की क्या वह आपको अपने सीआईडी में ऑपरेटर के तौर पर आपको जोड़ सकता है, या नहीं अगर वह आपको जोड़ लेता है, तो जिस तरह CSC संचालक से संबंधित सभी सेवाओं का लाभ बहुत ही आसानी से उठाता है |
ऑपरेटर जोड़ने के बाद भी सभी योजनाओं का लाभ भी आप बहुत ही आसानी से उसी संचालक की उठा सकते हैं, यदि इसमें किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप अपने CSC VLE डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट से बात कर सकते हैं .
सीएससी हेल्पलाइन नंबर CSC Helpline Number
हमारी वेबसाइट के माध्यम से आपको CSC Digital Seva Kendra सीएससी डिजिटल सेवा केंद्र से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करा दी गई है, यदि इसके बाद भी आप किसी भी प्रकार की आशा का सामना करना पड़ रहा है, तो आप हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपने सभी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं,
आप नीचे दिए गए निम्न हेल्पलाइन नंबर तथा ईमेल आईडी के माध्यम से से संबंधित सभी प्रकार के सहायता प्राप्त कर सकते हैं |
Helpline Number – 18001213468
E-Mail ID – helpdesk@csc.gov.in
Conclusion
दोस्तो आशा करते हैं, कि आपको हमारे द्वारा लिखी गई यह आर्टिकल सीएससी रजिस्ट्रेशन 2022 | Digital Seva Portal Online Apply 2022 | CSC Center | सीएससी के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें | CSC Registration 2022 आपको पसंद आया होगा, आपके मन में अभी भी सीएससी सर्विस सेंटर CSC Service Center से संबंधित किसी भी प्रकार Question प्रश्न आपके मन में उठ रहा है, तो आप बेफिक्र होकर हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करें | हमें आपके द्वारा पूछे गए प्रश्न का बेसब्री से इंतजार है | यदि हमारी जानकारी अगर आपको अच्छी लगी हो तो आप हमारे इस जानकारी को अपने फेसबुक और व्हाट्सएप पर शेयर कर सकते हैं और ऐसे ही बेहतरीन पोस्ट पाने के लिए पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ या अपने जरूरतमंदों को जरुर शेयर करें और कमेंट बॉक्स में कमेंट करना बिल्कुल ना भूलें.