DIGIPAY : CSC e-governance सर्विसेज इंडिया लिमिटेड ने आधार आधारित सक्षम भुगतान प्रणाली AePS आने के लिए The National Corporation of India (NPCl) के साथ सहयोग किया है, जहां से ऐसी व्यवस्था अन्नदाता के रूप में कार्य कर रहा है. इस भुगतान प्रणाली को डीजी पे (DigiPay) कहा जाता है. तो आज के इस बेहतरीन आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि सीएससी डिजिपय क्या है और आप इसे कैसे डाउनलोड कर सकते हैं और साथ ही CSC Digipay Download For PC के बारे में विस्तार पूर्वक भी जानेंगे क्योंकि बहुत से ऐसे हमारे CSC संचालक होते हैं जो Digipay को अपने डेक्सटॉप सिस्टम OR Laptop में डाउनलोड नहीं कर पाते हैं, और उसका उपयोग नहीं करते हैं जिससे उनके सीएससी आईडी CSC ID में बहुत सी दिक्कतें आती रहती हैं, भारत सरकार के अंतर्गत Department of IT के अधीन काम करने वाले CSC E – Governance Services Limited द्वारा विकसित एक बैंकिंग सॉफ्टवेयर (Banking Software) है, जिससे कोई भी ग्रामीणों के सीएससी VLE सीएससी DIGIPAY का एजेंट बनकर किसी बैंक अकाउंट से जमा और निकाल Deposit And Withdraw कर सकता है.
digipay
यह प्रणाली यू डी आई की आधार प्रमाणीकरण सेवा का उपयोग करते हुए किसी भी केंद्रीय राज्य सरकारी की संस्था जैसे संस्था के नरेगा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, विकलांग पेंशन , वृद्धावस्था पेंशन, आज जैसे सरकारी अधिकारों के वितरण की सुविधा प्रदान करते हैं. आदि अन्य सरकारी योजनाओ के पैसो की जानकारी को चेक करने के लिए digipay बहुत अच्छा साधन है सभी CSC केंद्र संचालको के लिए
DigiPay New Version
CSC Services में CSC Digi Pay एक महत्वपूर्ण सर्विस है, जिसे एक सीएससी केंद्र संचालक VLE द्वारा चलाया जाता है. CSC Digipay Download For PC सीएससी डीजी पे को डाउनलोड करने के बाद VLE अपने डेस्कटॉप और लैपटॉप सिस्टम या विंडोज वर्जन और मोबाइल के एंड्रॉयड वर्जन में से इंस्टॉल कर सकते हैं, और आधार सक्षम भुगतान प्रणाली द्वारा digipay पर से सभी बैंकों का राशि को जमा कर सकते हैं ,और निकाल भी सकते हैं, साथ ही साथ ग्राहक के किसी भी बैंक खाते को बहुत ही आसानी से चेक कर सकते हैं.
🔷 CSC ID CARD Downlode Kaise Kare
सीएससी संचालक CSC Digi Pay डीजी पे को बैंकिंग सर्विस Banking Service के लिए उपयोग करता है, इस सर्विस के द्वारा VLE बैंक से जमा और निकासी का कार्य करते हैं जिससे आम लोगों ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपने निवास स्थान के आसपास कॉमन सर्विस सेंटर पर सभी बैंकों से जमा निकासी करने का लाभ बहुत ही सरल और सुगम तरीके से प्राप्त हो जाती हैं, तथा कस्टमर के बैंक खाते में उपस्थित धन राशि का पूर्णतया सुरक्षित ट्रांजैक्शन किए जाते हैं.
Digi Pay का मुख्य उद्देश्य क्या है ?
सीएससी डीजी पे का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के सभी नागरिकों को बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराना, इस योजना के माध्यम से वास्तविक नागरिक को जो दूरदराज के इलाकों में रहते हैं जहां पर बैंकिंग सुविधाएं पूर्ण रूप से उपलब्ध नहीं होती हैं. वह बैंकिंग सुविधा का लाभ पूर्णता नहीं उठा पाते हैं. तो ऐसे में उन्हें डीजी पे के द्वारा उन्हें बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी . डीजी पे (DigiPay) मुख्य उद्देश आधार आधारित भुगतान लेन-देन के यह बैंकों के बीच अंतर संचालन को प्राप्त करना है. डीजी पे एप्लीकेशन CSC को देश के दूरदराज और बैंकिंग से वंचित क्षेत्रों में वित्तीय सेवाओं की आवश्यकता को पूरा करने में सक्षम करेगा . VLE भी अपने केंद्र में फुटबॉल का लाभ उठा सकते हैं और सरकार के दृष्टिकोण के अनुसार कैशलेस सोसाइटी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. डीजी पे प्रमाणीकरण के माध्यम से लेनदेन का एक सरल सुरक्षित और सहज तरीका बनाने का उद्देश्य है .
डीजी पे के लाभ | Benefits of CSC Digi Pay
- CSC Money transfer .
- Deposits .
- Cash Withdrawal.
- Balance Inquiry.
- Pension Check .
- Pm Kisan Installment Check .
- Salary Check .
- Sarkari Pension .
- Bonus Check .
तो आपके लिए एक बहुत अच्छी खबर है कि आप अब CSC Digi Pay Download करने के साथ-साथ काम करके लोगों की मदद करने के साथ आप एक अच्छा खासा कमीशन Commission कमाने का मौका पा सकते हैं. CSC Digi Pay के द्वारा आप गांव में रहकर ही एक रोजगार प्राप्त कर सकते हैं.
DigiPay Se Paise Kaise Nikale | डीजी पे से पैसे कैसे निकाले
Digi Pay (डीजी पे) लॉगिन करके हम किसी भी कस्टमर का आधार कार्ड नंबर डालकर और उस व्यक्ति का फिंगरप्रिंट स्कैन करके उसके बैंक अकाउंट से कस्टमर द्वारा उसके आवश्यकता के अनुसार पैसे निकाल सकते हैं, डीजी पे का उपयोग करके आधार नंबर से पैसे निकालने के लिए कस्टमर का आधार कार्ड नंबर बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए और यह पूर्णतया सभी खाताधारक को के लिए अनिवार्य है . तभी हम कस्टमर के बैंक अकाउंट से आधार कार्ड नंबर के द्वारा कस्टमर के खाते से उसकी आवश्यकता अनुसार धनराशि को निकालकर कस्टमर को दे सकते हैं. डीजी पे सर्विस सीएससी ई गवर्नेंस के द्वारा प्रोवाइड की जाती है इसलिए सीएससी डीजी पे का यूज करने के लिए आपको एक CSC VLE होना, या एक प्रमाणित केंद्र संचालक होना अनिवार्य है.
कहने का मतलब यह है, कि डीजी पे CSC Digi Pay को इस्तेमाल करने के लिए आपके पास CSC ID होना बहुत जरूरी है. CSC ID के बिना आप डीजी पे CSC Digi Pay का इस्तेमाल आप नहीं कर पाएंगे, या आप अपने उपयोग में पूर्णतया नहीं ला पाएंगे. Digi Pay डीजी पे क्या है और डीजी पे Digi Pay यूज करने के लिए क्या चाहिए, और डीजी पे से आधार नंबर का उपयोग करके बैंक से पैसे निकालने के लिए सबसे पहले हमें अपने कंप्यूटर में डीजी पे Digi Pay Setup करना होगा.
अगर आप डीजी पे किसी व्यक्ति का उसके बैंक खाते से पैसा निकालने का प्रयास कर रहे हैं तो आपको उस व्यक्ति का आधार कार्ड नंबर जानना बहुत जरूरी होगा बिना आधार कार्ड नंबर के आप डीजी पे के द्वारा व्यक्ति के बैंक अकाउंट से आप पैसा नहीं निकाल पाएंगे. और आप डीजी पे Digi Pay का उपयोग तभी करें जब आप एक केंद्र संचालक हो, क्योंकि सीएससी अपने इस डीजी पे सर्विस को केवल सीएससी के केंद्र संचालक को चलाने का अधिकार देती है. अगर आप एक पूर्ण रूप से केंद्र संचालक हैं, यह सीएससी केंद्र चलाते हैं तो आपको डीजी पे पैसा निकालने के उपयोग में अधिक से अधिक उपयोग में लाना चाहिए .
DigiPay Downlode For PC | DigiPay New Version Download
डीजी पे डाउनलोड DigiPay Download करने के लिए आपके पास पहुंच से ऑफिशियल वेबसाइट आप चाहे तो डीजी पे के ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच कर वहां पर आपको जिस सिस्टम पर आपको डीजी पे यूज करना है, आप उस सिस्टम के लिए भी डीजी पे डाउनलोड कर सकते हैं, और डीजी पे DigiPay के बहुत सारे Version है, आपको जो वर्जन Version यूज करना है, आप उस वर्जन को डाउनलोड करना सीख लीजिए .डीजी पे बीजेपी में अभी आप सभी को मेरी ट्रांसफर की सेवा भी मुहैया कराई गई है.
अगर आप डीजी पे कि इस नई सेवा का लाभ उठाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपने बीजेपी सर्वेयर को अपडेट करना होगा या पुराने डीजी पे Software को पूरी तरह से अपने सिस्टम से रिमूव Remove कर देना है, या Unistall कर देना है, और फिर से नए वर्जन Version का नया डीजी पे सॉफ्टवेयर डाउनलोड DigiPay Software Downlode करना है .
CSC DigiPay New Version Download | New Version Download DigiPay
दोस्तों अगर आप मोबाइल के लिए या अपने सीएससी सेंटर या अगर आप पैसे के लेनदेन करते हैं, और आप डीजी पे डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आप को सबसे पहले यह पता होना चाहिए कि आपको कौन सा वर्जन डाउनलोड करना है.
और आपके सिस्टम के लिए कौन सा वर्जन सही रहेगा. और साथ में आपको यह भी पता होना चाहिए कि आपके सिस्टम के लिए डीजी पे का कौन सा वर्जन सबसे सही काम करता है और हमें कौन सा वर्जन डीजी पे DigiPay का डाउनलोड करना चाहिए
दोस्तों हमने आपको यहां पर बीजेपी को डाउनलोड करने के लिए सारी जानकारी को विस्तार पूर्वक बताने का पूरी कोशिश किया है अगर आप अपने मोबाइल लिया लैपटॉप एंड्राइड वर्जन या पीसी वर्जन के लिए डीजी पे को डाउनलोड करना चाहते हैं तो हमने नीचे डिटेल में विस्तार पूर्वक दोनों दर्जनों के लिए बताया है,
आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डीजी पे सॉफ्टवेयर को बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं . अगर आप अपने मोबाइल डिवाइस के लिए डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप Download DigiPay for Android Version लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं.
DigiPay Download for PC and Android Version
दोस्तों हम आपको डीजी पे डाउनलोड करने के लिए दोनों वर्जनो का लिंक के नीचे दे दिया है, आपको अपनी जरूरत के हिसाब से आप जैसी वर्जन का डाउनलोड करना चाहते हैं, आप नीचे दिए गए लिंक पर विजिट करके आप डीजी पे का ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर के आप जिस भी Version का सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना चाहते हैं, आप डाउनलोड कर सकते हैं.
digipay download
दोस्तों अगर आप भी अपने मोबाइल यह अपने एंड्राइड सिस्टम के लिए बीजेपी को डाउनलोड करना चाहते हैं अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल करना चाहते हैं तो और आपको नहीं पता है कि आप लोगों को डीजे पर अपने मोबाइल सिस्टम या एंड्रॉयड फोन में कैसे निकाल करना है तो इसकी संपूर्ण जानकारी हम आपको विस्तार पूर्वक देंगे.
दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है कि सीएससी गवर्नमेंट 2022 में अपना एप्स डीजी पे DigiPay सॉफ्टवेयर मोबाइल फोन , एंड्राइड वर्जन एंड्राइड सिस्टम के लिए लांच कर दिया है, और अब आप अपने मोबाइल से ही कस्टमर के बैंक खाते की बैलेंस इंक्वायरी Balance Enquairy और पैसे की लेनदेन की क्रिया को बहुत ही आसानी से कर पाएंगे, तथा कैश विड्रोल CASH Withdraw के साथ-साथ डिपॉजिट CASH Deposite वॉलेट रिचार्ज Wallet Recharge का काम भी बहुत आसानी से मोबाइल फोन के माध्यम से कर सकते हैं,
how to install digipay in mobile
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में प्ले स्टोर ऐप Play Store App को ओपन कर लेना है.
- दूसरी बात आपको यह ध्यान रखना होगा कि आपके मोबाइल फोन में या आपके एंड्राइड सिस्टम में ओटीजी कनेक्शन सपोर्ट होना चाहिए.
- प्ले स्टोर ऐप Play Store ओपन होने के बाद में आपको ऊपर सर्च बार में DigiPay लिखकर सर्च कर लेना है.
- प्ले स्टोर के होम पेज पर आपको सर्च बार DigiPay सर्च करने के बाद में आपको पहला इंटरफेस डीजी पे का ही दिखाई देगा .
- आपको इन स्टार वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.
- और अब आपके मोबाइल फोन में DigiPay एप्लीकेशन सफलतापूर्वक इंस्टॉल हो जाएगा |
- अनइनस्टॉल सफलतापूर्वक हो जाने के बाद में आपको अपने मोबाइल फोन में फिंगर प्रिंट डिवाइस को सेटिंग से ऑन OTG Connection On कर लेना है.
- यदि आपने फिंगरप्रिंट डिवाइस का सॉफ्टवेयर भी इंस्टॉल किया है तो फिंगरप्रिंट डिवाइस सक्सेसफुली टर्न ऑन करके एक पॉपअप आएगा.
- इसके बाद में आपको अपने मोबाइल फोन में डीजी पे DigiPay Application ओपन कर लेना है.
- ध्यान रहे कि अगर आपका फिंगरप्रिंट डिवाइस आपके मोबाइल फोन के साथ कनेक्ट नहीं है तो
- आपके मोबाइल फोन में डीजी पे एप्लीकेशन ओपन नहीं होगा .
- आपके सामने अनेक प्रकार के Error आ सकते हैं.
- और आपके सामने एक पॉपअप लिख कर आएगा.
- जिसमें लिखा होगा कि पहले डिवाइस को कनेक्ट करें और अगर फिंगर प्रिंट डिवाइस सही से कनेक्ट करें
- और अगर आप का फिंगरप्रिंट भाई आपके मोबाइल से कनेक्ट होगा तो आपके सामने Sign-up Page कर आएगा .
- इसके बाद आपको साइन अप Sign-up करना होगा.
- साइन अप करने के लिए आपको सीएससी आईडी CSC ID और आधार नंबर आवश्यकता पड़ेगी.
- अब आपको अपना CSC ID भरना होगा
- और आधार नंबर डालना होगा.
- उसके बाद में आपको Terms And Condition वाले ऑप्शन को चेक मार्क लगाना होगा और आगे बड़े वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेज दी जाएगी
- और आपके मोबाइल नंबर के आखिरी 4 अंक दिखाए जाएंगे.
- अब आपको सिंपली कुछ करने की आवश्यकता नहीं है आपको अपना ओटीपी नंबर ओटीपी वाले बॉक्स में भरकर वेरीफाई ओटीपी वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.
How to Download DigiPay for Android
- DIGIPAY APK v6.9 New version.
- DIGIPAY APK v6.9 Play Store.
- DIGIPAY APK v6.8 Old Version
- Digipay APKv6.5
- Digipay APK v6.5 Old
digipay download for pc windows 7, 8, 8.1 32 bit
Conclusion :
उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह पोस्ट ” CSC Digipay | डीजी पे क्या है | Downlode Digipay in hindi 2022 | DIGIPAY के बारे में जानिए हिंदी में | csc digipay download | DigiPay login” जरूर पसंद आया होगा,
अगर आप लोगो को हमारे द्वारा जानकारी महत्वपूर्ण लगी हो तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट में धन्यवाद लिखना भूले, अगर आप लोगो को डिजिपे से सम्बंधित किसी प्रकार की समस्या सामना करना पड़ रहा है, तो आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है. हमे आपके कमेंट का बेसब्री से इंतज़ार रहेगा |