भारत बिल पेमेंट सिस्टम Bharat Bill Payment System (BBPS) बिल भुगतान कि एक एकीकृत प्रणाली है , हम आपको बता दें कि भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) एक मानकीकृत बिल भुगतान के लिए इंटर ऑफ रेबल Inter of Rebel प्लेटफार्म है, जो ग्राहकों को प्रतिदिन प्रयोग की जाने वाली सुविधाओं जैसे : कि बिजली के बिल, Bijali Bill, पानी,Water Bill गैस Gas Bill, टेलीफोन Telephone, पोस्टपेड Postpaid और डीटीएच DTH टेलीविजन Television सुविधाओं का निम्नानुसार बिल भुगतान कर सकता है, तथा उनके दिनचर्या के सभी जरूरत की चीजों को बाहर से खरीदने के लिए व्यक्ति को यूपीआई UPI के रूप में एक सुरक्षित सेवा प्रदान करता है. Bharat bill Payment System जो ग्राहकों को दुकानदारों द्वारा दिए गए किसी भी सामान या उनकी जरूरत की चीजों को उनके भुगतान को देने के लिए एक ऑनलाइन अंतर संचालित बिल भुगतान सेवा प्रदान करती है साथ ही एजेंटों के नेटवर्क के जरिए भी ऑफलाइन सुविधा प्रदान करती है .
|
|
अगर आप लोग भी मेरी तरह बिजली बिल जमा करने में होने वाली अनेक प्रकार की दिक्कतों से गुजर चुके हैं या गुजर रहे हैं, या बिजली विभाग के द्वारा घर के मीटर को चेक करने के उपरांत अधिक बिल पेमेंट हो जाने के कारण बिजली विभाग के ऑफिस जाना और देर तक लाइन में लगकर नंबर लगाना, फिर कैश जमा करना उस पर भी छुट्टी के दिक्कत या फिर चेक दो या बिजली बिल के बिना बिजली का बिल जमा नहीं हो सकता. और कई – कई बार ऐसी दिक्कतों का सामना करने के लिए तुम पूरे दिन की छुट्टी तक लेनी पड़ती थी या लेनी पड़ती है, इस तरह पानी का बिल क्रेडिट कार्ड Credit Card Muncipal Tax इंश्योरेंस Insurance स्कूल की फीस School fees और लोन की किस्त ना जमा होने के कारण ऐसे कितने दिक्कतें हैं, जिनके लिए लोगों को पैसे के साथ अपना ढेर सारा कीमती समय भी खर्च करना पड़ता है .
इसलिए भारत सरकार द्वारा भारत बिल भुगतान प्रणाली / Bharat Bill Payment System (BBPS) पिछले 3 सालों में इन तमाम दिक्कतों का एक समाधान बनकर लोगों के लिए एक हंसा बन कर आई है कि भारत बिल Bharat Bill Payment System की मदद से आप अपने बिजली बिल का तुरंत भुगतान सुरक्षित और काफी आसान तरीके से बहुत ही कम समय में कर सकते हैं. यूपीआई और रुपए की तरह इसे भी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया आरबीआई और नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया NPCI ने बनाया है.
Bharat bill Payment System
BBPS भारत बिल भुगतान प्रणाली बीबीपीएस विभिन्न भुगतान मोड जैसे : क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड और प्रीपेड , NEFT, UPI यूपीआई Wallet वॉलेट आधार आधारित और नगद की सुविधा प्रदान करता है मोबाइल प्रीपेड रिचार्ज को Biller Category के रूप में अनुमति दी गई थी, ताकि ग्राहकों को रिचार्ज करने के अधिक विकल्प मिल सके और उनका भरपूर आनंद बहुत ही आसान तरीके से उठा सकें. इसके जरिए एक ही प्लेटफार्म पर सारे बिलों का भुगतान एक साथ किया जा सकता है, तथा BBPS बिल का भुगतान आप ऑनलाइन 1000000 रुपए Retail Outlet आउटलेट के जरिए कर सकते हैं. इससे आपका कीमती समय बचेगा और बिल का भुगतान होने पर आपको इंसटेंट नोटिफिकेशन से इसकी जानकारी आपको मिल जाएगी यह आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भेज दी जाएगी, जिससे आपको यह पता चलेगा, कि आपका भुगतान सफलतापूर्वक हो चुका है .
How Does Bharat Bill Payment System Works (BB PS)
भारत बिल पेमेंट एक इंटरफेस है जो जो सभी प्रकार के यूपीआई सिस्टम जैसे : Bhim, Paytm, Mobiwik जैसे ढेर सारे ऐप मौजूद हैं, इसके अलावा कई बैंक की ऑनलाइन नेट बैंकिंग Online Net Banking की वेबसाइट भी हैं जो ब्रांच से उनके यूजर आईडी User ID और पासवर्ड Password कस्टमर को प्रोवाइड किए जाते हैं या कस्टमर द्वारा खुद बनाया जाता है, इंटरनेट बैंकिंग बैंक की ब्रांच या रिटेल आउटलेट पर भी भारत बिल पेमेंट के जरिए पेमेंट किया जा सकता है, भुगतान के लिए विभिन्न प्रकार की यूपीआई UPI जैसे : UPI, Net Banking, Wallet, Cash, Credit Card, Debit Card, Prepaid Card, IMPS, NEFT, आधार Based पेमेंट Payment का इस्तेमाल किया जा सकता है .
Bharat Bill Payment | BBPS Bill Pay | Bharat Pay Bill
भारत बिल पेमेंट के जरिए आप वर्तमान समय में अपना बिजली का बिल Bijali Bill, साथ-साथ अपने पास पड़ोस का भी बिजली का बिल, तथा डिश टीवी Dish TV, एयरटेल Airtel , डीटीएच DTH, टाटा स्काई TATA sky, बीएसएनएल BSNL, जिओ Jio, पोस्टपेड Postpaid, वोडाफोन पोस्टपेड Vodafone Postpaid, बजाज फाइनेंस Bajaj Finance, लोन Loan, एमी आई EMI, इंसुरेंस Insurance और फास्ट्रेक के बिल Fastag Bill की राशि, जल निगम की बिल Water Bill और कई बड़ी कंपनियों संस्थानों के बिल का भुगतान बहुत ही आसानी से भारत बिल पेमेंट BBPS | Bharat Bill Payment के द्वारा आसानी से कर सकते हैं.
भारत बिल पेमेंट सिस्टम कैसे काम करता है ? | How Does Bharat Bill Payment System Work
भारत बिल पेमेंट सिस्टम बिल पेमेंट की इंटीग्रेटेड सिस्टम है, तथा इसके साथ साथ Bharat Bill Payment System BBPS एक एकीकृत बिल भुगतान प्रणाली है जो पंजीकृत सदस्य के एजेंटों को नेटवर्क के माध्यम से बिल भुगतान सेवा प्रदान करती है इसकी स्थापना वर्ष 2013 में की गई थी. जो ग्राहकों को ऑनलाइन बिल पेमेंट सर्विस देती है, यह बिल पेमेंट के लिए एक एंटर ऑफ रेबल प्लेटफार्म है, यह सिस्टम नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया यानी एनपीसीआई के अंतर्गत काम करता है.
भारत बिजली बिल पेमेंट सिस्टम से करीब 20,000 बिल भेजने वाली इकाइयां जुड़े हैं. तथा भारत बिल भुगतान प्रणाली / Bharat Bill Payment System (BBPS) के काम के दो हिस्से हैं.
- बिल चुकाने जा रहे ग्राहकों को आसान, तेज तकनीक उपलब्ध कराना .
- दूसरा जो काम होता है बिल लेने वाली कंपनियों के खाते में आसानी पैसे पहुंच जाएं यह सुनिश्चित करना .
यह सुनिश्चित करना इसके लिए बीबीपीएस में दो यूनिट बनाई है भारत बिल पेमेंट सेंट्रल यूनिट Bharat Bill Payment Central Unit (BBPCU) और भारत बिल पेमेंट ऑपरेटिंग यूनिट / Bharat Bill Payment Operating Unit (BBPOU) इन्हीं के जरिए ग्राहक कंपनी से जुड़ा होता है. मेरे कहने का मतलब है कि व्हीलर ऑपरेटिंग यूनिट BOU / Biller Operating Unit बैंक कंपनियों के बिजनेस अकाउंट को संभालते हैं,
कंजूमर ऑपरेटिंग यूनिट Consumer Operating Unit / COU ग्राहक को फोन पे Phone Pe पेटीएम Paytm या गूगल Google पर जैसे : मोबाइल यूपीआई पेमेंट करने की सुविधा का विशेष ख्याल रखते हैं .
Bharat Bill Payment System App | Bharat Bill Pay App
BBPS ने अपने सिस्टम को बेहतर ढंग से उपयोग करने के लिए या चलाने के लिए तीन एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस किए हैं, (Application Programming Interface / API) रखा है, अगर भीम एप Bhim App पर भारत बिल पेमेंट BBPS का सर्विस चलाने हेतु सिर्फ एक एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस यानी एपीआई लगाना होगा, यह आपको प्ले स्टोर Play Store से BBPS App को डाउनलोड Download करके आप उसमें सभी यूपीआई का आनंद बहुत ही आसान तरीके से उठा सकते हैं,
डाउनलोड करने के बाद आपको भारत बिल पे के सिस्टम के साथ जोड़ देगा, जिससे हर 3 मिनट में बिल के अपलोड होने कंपनी के सर्वर के चलने और बैंक ट्रांजैक्शन होने की स्थिति का जायजा बहुत आसानी से ले सकते हैं.
Conclusion
उम्मीद करते हैं, कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह पोस्ट BBPS | Bharat Bill Payment System | भारत बिल पेमेंट सिस्टम क्या है, और कैसे काम करता है, आप लोगों को जरूर पसंद आया होगा .