How To Apply For Passport : आजकल देश में डिजिटल इंडिया योजना को देखते हुए सरकार ने हर क्षेत्र में कोई ना कोई काम डिजिटल कर दिया है, अब आप कागज या किसी दस्तावेज संबंधित कोई भी काम बहुत ही आसानी से घर बैठे आसानी से कर सकते हैं, और हर काम घर बैठे बड़े आराम से हो जाता है, डिजिटल इंडिया के चलते अब किसी काम को करने के लिए 10 बार चक्कर नहीं लगाने पड़ते हैं, ऐसे में Passport बनवाना बहुत ही आसान हो गया, इसके लिए भी सरकार ने ऑनलाइन (Passport Online) सुविधा शुरू कर दिया है. और अब आपको पासपोर्ट बनवाने के लिए Passport ऑफिस के बार बार चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे अब आप घर बैठकर बड़े आसानी से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं अगर आप भी अपना पासवर्ड बनवाना चाहते हैं, बिना कहीं जाए तो आप आर्टिकल में लिखे नीचे कुछ स्टेप को फॉलो करके बहुत ही आसानी से अपने पासवर्ड को घर बैठे बना सकते हैं तो आप लोग आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.
पासपोर्ट क्या है ? What is Passport
पासपोर्ट बनवाने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए ?
पासपोर्ट की वैलिडिटी कितने दिन की होती है ?
सरकार मंत्रालय ने पासपोर्ट धारकों को सलाह दी है, कि आने वाले दिनों में विदेश यात्रा का प्लान है, या आप विदेश यात्रा का प्लान करने की सोच रहे हैं, तो अपने पासपोर्ट को सही तरीके से जांच लें क्योंकि आई0 सी0 ए0 ओ0 (ICAO) के एडवाइजरी के मुताबिक माइनर पासपोर्ट जो 5 साल के लिए जारी होता है, उस पर 4.5 साल की वैलिडिटी पूरा होने के बाद विदेश यात्रा नहीं की जा सकेगी
सामान एडल्ट का पासपोर्ट 10 साल के लिए बनता है, वयस्क होने तक 18 साल से कम उम्र वालों का 5 साल या 18 साल का होने तक में जो भी कम हो उसके लिए मिलता है !
- पासपोर्ट बनाने के लिए कितना पैसा लगता है ?
आपको पासपोर्ट बनवाने के लिए जन सेवा केंद्र की दुकान या Cyber Cafe पर जाना होगा | जहां पर Passport बनाने के लिए आपको 1500 से 2000 रुपए तक पैसा लग सकता है |
- भारत में पासपोर्ट कितने प्रकार के होते हैं ?
भारत में तीन प्रकार के पासपोर्ट बनाए जाते हैं ? तीनों पासपोर्ट के बारे में आपको नीचे संक्षेप में जानकारी दी गई है |
▶️ How to Whats’app Call Recording
- Diplomatic Passport (राजनयिक पासपोर्ट) : इस पासपोर्ट को राजनयिक पासपोर्ट कहा जाता है इस पासवर्ड का रंग मैरून कलर का होता है, यह किसी भी व्यक्ति को अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर यात्रा करने में सक्षम बनाता है और पासपोर्ट अधिनियम 1967 के अनुसार या देश की नागरिकता के प्रमाण के रूप में कार्य करता है, इस पासपोर्ट में व्यक्ति का नाम, पहचान जन्म की तारीख, और उसके हस्ताक्षर उपलब्ध होते हैं | और यह पासवर्ड मुख्य रूप से उन व्यक्तियों के लिए जारी किया जाता है जो राष्ट्रीय सरकार या राजनयिको, अधिकारिक न्यायपालिका,वैधानिक अधिकारियों वैधानिक सार्वजनिक कोरियर और विशेष रूप से सरकारी कर्मचारियों के लिए उपयुक्त होता है,
- Ordinary Passport सामान्य पासपोर्ट : इस पासपोर्ट को साधारण पासपोर्ट कहा जाता है, Ordinary Passport में 36 या 60 पेज होते हैं, पासपोर्ट के कवर रंग का नीला रंग का होता है, एक भारतीय नागरिक इस पासपोर्ट का प्रयोग सामान्यतया छुट्टिया, बिजनेस ट्रिप के लिए करता है, यह पासपोर्ट जारी करने की तिथि से लेकर अगले 10 साल के लिए वैध होता है, और उसे अगले 10 वर्षों के लिए नवीनीकृत Renewal किया जा सकता है,पासपोर्ट या पार पत्र किसी राष्ट्रीय सरकार द्वारा जारी वह दस्तावेज होता है जो अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए उसके धारक की पहचान और राष्ट्रीयता को प्रमाणित करता है, पहचान स्थापित करने के लिए नाम जन्मतिथि, लिंग, और जन्म स्थान के विवरण इसमें प्रस्तुत किए जाते हैं आमतौर पर एक व्यक्ति को राष्ट्रीयता और नागरिकता समान होती है |
- Government passport सरकारी पासपोर्ट : इस पासपोर्ट को अधिकारी पासपोर्ट कहा जाता है इसके कवर का रंग ग्रे स्लेटी होता है, इसका उपयोग वही व्यक्त कर सकता है जो नॉमिनेटेड गैर राजपत्रित सरकारी कर्मचारियों या किसी अन्य व्यक्ति को विशेष रूप से सरकारी कार्य के लिए विदेश में नियुक्त सरकार द्वारा स्वीकृत किया जाता है, कहने का मतलब यह है, कि किसी सरकारी कर्मचारी को किसी अन्य देश द्वारा किसी सरकारी कार्य के लिए बुलाया जाए या सरकार संबंधित किसी भी कार्य को करने के लिए दूसरे देश में जाने के लिए इस पासपोर्ट का प्रयोग किया जाता है |
पासपोर्ट बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
नया पासपोर्ट बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आवेदक का आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- हाई स्कूल मार्कशीट
- जन्म प्रमाण पत्र
- बिजली बिल
- पानी का बिल
- बैंक पासबुक का विवरण
- किसी भी सरकारी बैंक खाते की फोटो फेसबुक
- एक मतदाता पहचान
- रेंट एग्रीमेंट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पैन कार्ड
- लैंडलाइन या पोस्टपेड मोबाइल बिल
- गैस कनेक्शन का दस्तावेज
- अभिभावक का दस्तावेज या पासपोर्ट
- लेटर हेड प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- इनकम टैक्स एसेसमेंट ऑर्डर
- विद्यालय छोड़ने का प्रमाण पत्र
नाबालिगों के पासपोर्ट बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- माता-पिता का पासपोर्ट
- माता- के नाम पर प्रमाण पत्र
- बैंक खाते की फोटो कॉपी
- जन्म प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र
फार्म जमा करके पासपोर्ट के लिए आवेदन (Apply) करें ?
-
ऑनलाइन फॉर्म जमा करने के लिए आपको पासवर्ड रजिस्टर करना होगा |
-
रजिस्ट्रेशन करने के बाद पासपोर्ट सेवा Passport Seva पोर्टल पर लॉगिन करें !
-
Login करने के बाद आपको अप्लाई For Fresh पासपोर्ट Reissue लिंक पर क्लिक करें |
-
फार्म में अवश्यक विवरण भरें और सबमिट करें
-
पासपोर्ट के नए या फिर से जारी करने के लिए फॉर्म जमा करने के बाद पासपोर्ट सेवा केंद्र पीएसके PSK में Appointment Schedule करने के लिए Pay And Schedule Appointment लिंक पर क्लिक करें |
-
पासपोर्ट सेवा केंद्र पीएसके स्थान खोजें और अपना पीएसके चुने !
-
Appointment अपॉइंटमेंट बुक करने के बाद आप क्रेडिट डेबिट कार्ड एसबीआई बैंक चालान के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं
-
और अपने UPI के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं |
-
यूजर आवेदन रसीद का प्रिंट जरूर लें |
-
पासपोर्ट सेवा केंद्र psk पर जाएं जहां अपॉइंटमेंट बुक किया गया है,
-
वहां डॉक्यूमेंट के साथ दूसरी वेबसाइट जो एक नई विंडों में खुलती है ! जिसने BIrth Date का प्रमाण पत्र, एक फोटो, के साथ पहचान प्रमाण का,Document, निवास का प्रमाण, और राष्ट्रीयता का प्रमाण उसको भरें |
-
जिसके बाद आपकी पुलिस वेरिफिकेशन की जाएगी और 10 से 15 दिन में आपका पासवर्ड आपको स्पीड पोस्ट के जरिए आपके घर भेज दिया जाएगा |
पासपोर्ट ऑनलाइन बनाने के लिए ये जरूर करें ?
- रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको पासपोर्ट ऑनलाइन सेवा की ऑफिशियल वेबसाइट www.onlinepassportseva.com पर विजिट करना होगा |
- वेबसाइट विजिट करने के बाद आपको कंप्यूटर स्क्रीन पर फोन पर आ जाएगा |
-
न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन New User Registration के विकल्प पर क्लिक कर लेने के बाद आपको स्क्रीन में उपयोगकर्ता पंजीकरण का फार्म खुलकर आ जाएगा
-
अब पंजीकरण के फार्म में पूछी गई सभी जानकारी को दर्ज करें जैसे कि अपना नाम जन्म तिथि ईमेल आईडी आज जानकारी को सही से भरें |
-
अब के अनुसार पासपोर्ट ऑफिस का चयन कर लीजिए |
-
अगर आप इस E-mail Id से लॉगिन करना चाहते हैं, तो हां (Yes)के ऑप्शन पर क्लिक करें |
-
अब लॉग इन आईडी में यूजर नाम User Name लिखें और उपलब्धता जांच करें
-
क्लिक करने के बाद चेक करें कि यह User_Name आपको मिल सकता है, आपके लिए उपलब्ध है या नहीं |
-
अगर नहीं मिली तो Username चेंज करें फिर से चेक करें |
-
अब पासवर्ड दर्ज करें फिर पासवर्ड की पुष्टि में दोबारा पासवर्ड दर्ज करें पासवर्ड देख सकते हैं, कि आपको किस प्रकार के पासवर्ड प्रयोग में लाने हैं
-
पासवर्ड बनाने के लिए आपको 4 से 5 लेटर Alphabet और और कुछ नंबर (123456) और कुछ अन्य Key जैसे ( !,@,$,%,&,*,) आदि का उपयोग कर अपना पासवर्ड प्रयोग में ला सकते हैं
-
संकेत प्रश्न में किसी एक ऑप्शन का चयन करें ! और जवाब ऐसा हो जो छोटे शब्द में हो |
-
जैसे कि अपना जन्म स्थान के शहर का नाम . इसका उपयोग आप तब कर सकते हैं, जब आप अपना पासवर्ड भूल जाते हैं |
-
अब आपको कैप्चा भरने के लिए जो प्रदर्शित हो रहा है, उसे दर्ज करना है
-
सभी प्रकार की जानकारी दर्ज करने के बाद अब रजिस्टर्ड के विकल्प में क्लिक कर देना है |
-
रजिस्टर के विकल्प में क्लिक कर देने के साथ ही आपके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी |
-
अब आपको ईमेल पर एक वेरिफिकेशन ईमेल आएगा और इसे जल्द से Verify कर ले !
FAQs
- ऑनलाइन पासपोर्ट कैसे बनाएं
पासपोर्ट सेवा के ऑफिशल साइट के माध्यम से आप Online Passport बड़ी आसानी से बना सकते है |
- पासवर्ड का प्रयोग किसके लिए किया जाता है ?
पासपोर्ट का प्रयोग के रूप में यात्रा करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है |
- सामान्य पासपोर्ट की वैधता कितने दिन तक होती है
सामान्य पासपोर्ट की वैधता 10 वर्ष तक होती है
- ऑनलाइन पासपोर्ट बनाने के क्या लाभ है
ऑनलाइन पासपोर्ट बनाने के लिए समय की बचत की जा सकती है और आप घर बैठे कर सकते हैं
- पासपोर्ट कितने प्रकार के होते हैं
पासपोर्ट तीन प्रकार के होते हैं.
- भारत में विदेश मंत्रालय के सचिव कौन है.?
भारत में विदेश मंत्रालय के सचिव Harsh V Shringla जी है !
- ऑफिशियल Passport किस रंग का होता है
ऑफिशियल Passport White Cover का होता है |
- Ordinary Passport किसे दिया जाता है.?
साधारण नागरिकों के साधारण यात्रा के लिए Ordinary Passport जारी किया जाता है |
Conclusion
उम्मीद करता हूं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल How To Apply For Passport Online in Hindi पढ़कर पासपोर्ट के बारे में आपको काफी कुछ जानकारी प्राप्त हो गई है.अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह पोस्ट पसंद आया होगा तो आप लोग कमेंट बॉक्स में हमें Thank You जरूर लिखें, अगर आपको अभी भी पासवर्ड ऑनलाइन आवेदन करने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें हो सकते हैं या हमारे ऑफिशियल G-mail पर हमें Mail कर सकते हैं.