IMEI Number क्या है : IMEI का फुल फॉर्म The International Mobile Equipment Identity या फिर अंतरराष्ट्रीय मोबाइल उपकरण पहचान संख्या होता है, IMEI Number में मोबाइल से संबंधित सभी जानकारियां दी गई होती है, हर मोबाइल में 15 अंकों का आईएमइआई नंबर दिया होता है जो उस मोबाइल की पहचान करने के लिए होता है यह नंबर बेहद खास होता है क्योंकि इसमें कई तरह की जानकारी अच्छी भी होते हैं ,उदाहरण के लिए जैसे : मोबाइल का मॉडल कौन सा है, इसका निर्माण कहां किया गया.
आईएमइआई नंबर IMEI Number से क्या होता है ?
आप अपने फोन को रजिस्टर्ड करते हैं, या फिर पुराने फोन को इंटरनेट पर बेचना चाहते हैं, तो इस तरह आपको अपने फोन का आईएमइआई नंबर IMEI Number की जरूरत पड़ सकती हैं, अगर आपके पास इस नंबर के बारे में किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं है, तो आप बिल्कुल फिक्र मत कीजिए | हम आपको इसके बारे में बताने वाले हैं, इस आर्टिकल के माध्यम से तो अगर आप इस जानकारी को अपने तक सीमित रखना चाहते हैं, तो आप आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें, IMEI एक यूनिक नंबर होता है, जो हर उस हैंडसेट को दिया जाता है, जिसे अधिकारी तरीके से बेचा जाता है,
अगर आपका फोन चोरी हो जाता है, यह किसी ने चुरा लिया है तो पुलिस थाने में FIR दर्ज कराते समय आपको IMEI नंबर की भी जानकारी देने होती है, या आपसे पुलिस थाने में FIR दर्ज करवाते समय आपसे IMEI नंबर की मांग की जाती है, फिर स्थानीय कानून के आधार पर आपकी फोन क नेटवर्क इस्तेमाल करने से कॉल करने पर रोक लगाया जाता है, ऐसा संभव तभी होता है, जब आपके चोरी हुए मोबाइल का IMEI नंबर ब्लॉक कर दिया जाता है, या ब्लैक लिस्ट कर दिया जाता है.
गौर करने वाली बात तो यह है, कि IMEI नंबर जानने के लिए IMEI का संबंध Sim स्लॉट से रहता है इसलिए Dual Sim वाले फोन में दो IMEI नंबर होते हैं, सिर्फ फोन ही नहीं जिन टेबलेट में सिम लगाने का ऑप्शन होता है, उनके भी IMEI नंबर होते हैं इस वजह से इमरजेंसी के वक्त यह नंबर बेहद ही अहम हो जाता है |
अगर आपके खोए हुए या फिर चोरी हुए फोन को लोकेट किया जाता है, या लोकेट करने की कोशिश करते हैं, तो आप IMEI नंबर के जरिए प्रिया साबित हो सकता है, कि वह फोन आपका ही फोन है, आपकी तरह से अपने फोन का IMEI नंबर बड़ी आसानी से जान सकते हैं,
IMEI नंबर से मोबाइल कैसे ट्रेस करें ? How To Trace Mobile by IMEI Number
IMEI नंबर 15 अंकों का होता है, जो एक QR Code के ऊपर लिखा होता है, आईएमईआई IMEI नंबर मिल जाने के बाद किसी अन्य फोन में गूगल प्ले स्टोर से फ्री में IMEI फोन ट्रैकर एप इंस्टॉल करना होगा |
ऐप को फोन में इंस्टॉल करने के बाद आपको अपना IMEI डालकर सर्च पर क्लिक करना इसके बाद आपको आपके फोन की लोकेशन आपको एक मैसेज के जरिए मिल जाएगी |
IMEI नंबर कैसे तैयार किया जाता है ?
🟠Uttar Pradesh High School Intermediate Free Laptop Distribution Scheme
इसके बाद IMEI नंबर के जो आखरी 6 अंक होते हैं,वह डिवाइस से जुड़ी सभी जानकारी को विस्तार में बताते हैं, जैसे : डिवाइस किस कंपनी का है, और वह कहां Manufacture किया गया है, और इसके साथ-साथ इस डिवाइस संबंधित सभी जानकारी IMEI नंबर के आखिरी 6 अंक यही जानकारी प्रदान करता है |
और IMEI नंबर का जो सबसे आखरी अंक होता है, वह मोबाइल के सॉफ्टवेयर Software और उसके वर्जन Version और उसके तौर तरीके आदि के बारे में बताता है, और इस तरह तैयार होता है, मोबाइल का IMEI नंबर जिसमें मोबाइल से जुड़ी कई अहम जानकारियां जुड़ी होती हैं.
आईएमईआई IMEI नंबर से क्या होता है ?
आईएमईआई नंबर का सबसे ज्यादा फायदा अपराधियों को पकड़ने में कहता है इसके अलावा किसी का भी फोन चोरी हो जाने की स्थिति में भी इस नंबर के नुस्खे छोरा छोरी के फोन को और दोनों को बड़ी आसानी से पकड़ा जा सकता है.
मोबाइल में आईएमइआई नंबर IMEI Number क्या होता है ? What is IMEI number in mobile.?
🟠 How to contact mobile number from Facebook
आईएमइआई नंबर की एक खास बात यह है, कि मोबाइल का आईएमइआई नंबर उसके फैक्ट्री, Factory लोकेशन, Location और Parts आदि को देखकर निर्धारित किया जाता है, जिस तरह रेफरल कोड Referral Code कभी भी एक जैसा नहीं होता है ठीक उसी प्रकार कभी भी कोई IMEI Number एक समान नहीं होता है, या एक जैसा नहीं होता है, हर मोबाइल फोन में आपको IMEI Number अलग-अलग मिलेगा, आप उसे चाह कर भी नहीं हटा सकते हैं, आप कितनी भी कीमती से कीमती मोबाइल ले ले या सस्ते से सस्ते मोबाइल भी लेंगे तो आपको उसमें IMEI Number देखने को मिलेगा.
आईएमईआई IMEI नंबर से फोन कैसे लॉक करें ?
अगर आपका मोबाइल खो गया है, आपका मोबाइल आपसे चोरी हो गया है, और आप अपने मोबाइल फोन को लॉक करना चाहते हैं, या अपने कुछ प्राइवेसी फोटो Photos, वीडियोस Videos , या अपनी डिवाइस को अनलॉक करना चाहते हैं, इसके लिए आपको एक एप्लीकेशन की जरूरत पड़ेगी ! जिसे आप प्ले स्टोर के माध्यम से लोड कर सकते हैं, एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए सिंपली आप एप्लीकेशन Application के नाम पर Google Find My Device क्लिक करके एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं, या प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर सकते हैं.
अपने खोए हुए फोन और चोरी हुए फोन को जोड़ने के लिए आपको नीचे कुछ टिप्स दिए गए हैं, आपने फॉलो करके अपने मोबाइल फोन को बहुत आसानी से पता कर सकते हैं.
-
सबसे पहले Find My Device एप्लीकेशन को ओपन करें |
-
अब एप्लीकेशन ओपन होने के बाद में आप अपने खोए हो फोन के ईमेल आईडी Email ID और पासवर्ड डालकर Log-in करना होगा |
-
अब आपको मोबाइल स्क्रीन पर आपके खोए हुए मोबाइल का लोकेशन दिखाई देगा |
-
और नीचे आपको लॉक Lock विकल्प वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
-
उसके बाद आपको लॉक करने के लिए तीन विकल्प दिए रहेंगे |
-
पहला आप किसी पैटर्न के माध्यम से आप अपने मोबाइल स्क्रीन को लॉक कर सकते हैं
-
दूसरा तरीका आप अपने मोबाइल स्क्रीन को पिन के माध्यम से लाख कर सकते हैं जिसने आपको अंको को उपयोग में लाना है, जैसे : 4236 1526 3215 3625 42268
-
और तीसरा तरीका आप पासवर्ड के माध्यम से आप अपने स्क्रीन को लॉक कर सकते हैं जिसमें आप अल्फाबेट के अक्षरों जैसे : किसी का नाम अंग्रेजी में ABCDEFHJFHCI A to Z आप कोई भी Alphabet यूज कर सकते हैं, अपने पासवर्ड को बनाने के लिए.
🟡 PhonePay Kya Hai ? जानिए फोन पे क्या है. पूरी जानकारी हिंदी में ?
Note : इस तरह आप अपने मोबाइल फोन को खो जाने पर बड़े ही आसानी से अपनी जीमेल आईडी और पासवर्ड के माध्यम से अपने मोबाइल फोन को बहुत ही कम समय में लॉक कर सकते हैं और अपनी जरूरी दस्तावेज को इरेज़ कर सकते हैं.
मोबाइल नंबर से मोबाइल को कैसे ढूंढे. ?
मोबाइल में से आईएमइआई IMEI Number नंबर कैसे निकाले ?
- पहला तरीका – USSD Code से पता करें ! IMEI Number
तो अगर आप अपने मोबाइल का आईएमइआई नंबर जानना चाहते हैं तो मैं आपको पहला तरीका बताने वाला हूं, और वह सबसे पॉपुलर और बहुत ही आसान और बेहद Easy Method है जिसे आप कहीं भी कभी भी देख सकते हैं बस वह मोबाइल आपके पास उपलब्ध होना चाहिए इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन के डायलर ऐप में यह USSD Code Dial करना होगा | — *#06#
🟢 पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें हिंदी में | How To Apply For Passport Online in Hindi
यह नंबर डायल करने के बाद आपको ओके वाले बटन पर क्लिक करना होगा डायरी करने के तुरंत बाद यह आपके मोबाइल स्क्रीन पर IMEI Number खुलकर आ जाएगा, और अगर आपके मोबाइल फोन में एक ही सिम है तो केवल एक ही IMEI Number शो करेगा ! और अगर आपके मोबाइल फोन मैं 2 Sim लगे हुए हैं, तो आपको स्क्रीन पर दो IMEI नंबर दिखेंगे |
अब आप उस नंबर को नोट कर लीजिए | अगर आप छोटे मोबाइल का प्रयोग कर रहे हैं, और यदि आप बड़े स्मार्ट फोन या एंड्रॉयड फोन का यूज कर रहे हैं तो आप अपने मोबाइल में स्क्रीनशॉट ले लीजिए आईएमईआई नंबर की कभी जरूरत पड़े तो आपके काम या उपयोग में आ सके.
- दूसरा तरीका – Mobile Setting में जाकर
यह तरीका भी बहुत Essay है, अगर आप एक स्मार्टफोन यूज करते हैं, तो सबसे पहले आप मोबाइल Mobile की सेटिंग Setting को ओपन कर दीजिए इसके बाद में आपको सिस्टम System वाले सेटिंग Setting पर जाना है, फिर अगले ऑप्शन में आपको स्टेटस पर क्लिक करना है, फिर यहां पर आपको आपके मोबाइल का IMEI (Sim Slot 1) और IMEI (Sim slot 2) के नीचे आपका IMEI Number देखने को मिल जाएगा,
- तीसरा तरीका :मोबाइल खरीदते समय मोबाइल बिल Mobile Billऔर मोबाइल का बॉक्स Mobile Packing Box
तीसरे तरीका है उसने आपको बहुत ही आसानी से आपके मोबाइल का IMEI Number प्राप्त हो सकता है, अगर आपने अपने मोबाइल के बॉक्स को कहीं पर संभाल के रखा है, तो अगर आपके पास मोबाइल का बिल है, तो उसमें भी दुकानदार द्वारा आपके मोबाइल का IMEI Number लिखकर बिल काटा जाता है वहां से आप IMEI Number प्राप्त कर सकते हैं, साथ ही साथ मोबाइल का कवर या बॉक्स अगर आपके पास सुरक्षित है, तो उसमें पीछे की तरफ मोबाइल का आईएमइआई नंबर IMEI Number लिखा होता है |
- चौथा तरीका : मोबाइल फोन Mobile Phone के Parts के अंदर
यह तरीका फोन मोबाइल फोन के लिए है जिनके कुछ बॉडी पार्ट बाहर की तरफ खुलते हैं या खोले जाते हैं जैसे : Keypad फोन और कुछ एंड्राइड Android के फोन जिनकी बैटरी को निकालकर अलग किया जा सकता है, कहने का मतलब यह है कि Removable Battery वाले मोबाइल में Battery खोलने के बाद IMEI Number लिखा हुआ मिल जाएगा. आप वहां से भी अपने मोबाइल के आई एम ई आई नंबर को आसानी से देख सकते हैं जबकि अभी के लगभग सभी स्मार्टफोन Smartphone के बैटरी नहीं खुलते हैं, तो आप इन मोबाइल Phones’s के आईएमइआई नंबर मोबाइल की बैटरी निकाल कर नहीं देख सकते हैं | आपको सेटिंग से या USSD Code डालकर ही ऐसे मोबाइल फोन का IMEI नंबर जाना जा सकता है.
- IMEI Number के उपयोग और फायदे
- आई एम ई आई नंबर के बारे में हम लोगों ने बहुत सारी बातें और बहुत ही अच्छी जानकारी प्राप्त कर ली है, जैसे : फोन में IMEI Number क्या होता है और अब हम लोग जानेंगे कि IMEI Number से क्या होता है, साथ ही इसके अलग-अलग फायदे के बारे में भी हम चर्चा करेंगे.
- यदि हमारे द्वारा अगर हमारा मोबाइल फोन चोरी हो जाता है हमारे मोबाइल की चोरी हो जाने पर हम अपने मोबाइल की लोकेशन ट्रैक करके हम आसानी से अपने फोन को खोज सकते हैं और वह संभव है तो सिर्फ आई एम ई आई नंबर के द्वारा
- मोबाइल के IMEI Number से हम यह भी पता कर सकते हैं कि हमारे मोबाइल में किस कंपनी का Sim Card सिम कार्ड लगा हुआ है और उसका नंबर क्या है ?
- किसी भी मोबाइल के चोरी होने पर पुलिस को मोबाइल के IMEI Number के द्वारा यह पता कर लेती है कि चोर कहां है और उसकी सारी गतिविधियों को पुलिस एक झटके में पकड़ लेती है.
- यदि हमारा मोबाइल चोरी हो जाता है तो उसका गलत इस्तेमाल भी हो सकता है इसलिए Mobile ka IMEI Number के जरिए आप अपने मोबाइल को तुरंत ब्लॉक या बंद करवा सकते हैं |
- यदि आप अपने किसी खाता लोकेशन ट्रैक करना चाहते हैं तो इसमें भी IMEI Number आपकी सहायता करेगा |
- किसी भी फोन का IMEI Number से आप यह भी पता कर सकते हैं कि वह फोन कितने दिनों से इस्तेमाल में लाया जा रहा है और इस्तेमाल किया जा रहा है ?
- यदि आपका IMEI Number नया है, तो आपको कंपनी के द्वारा फ्री सर्विस प्रोवाइड करा दिया जाता है, क्योंकि इसके द्वारा ही कंपनी वारंटी देती है,
- एक बार यदि मोबाइल का IMEI Number Flash हो जाता है तो दोबारा उसमें किसी भी IMEI Number Flash नहीं हो सकता है,
- फोन के सिग्नल को कंट्रोल करने में भी Mobile ka IMEI Number का बड़ा हाथ होता है,साथ ही साथ टेलीकॉम कंपनी फोन का आईएमइआई नंबर से ही प्लेन वैलिड करती है.
- Sim Card ka Address Verification में भी Telecom Company इसका इस्तेमाल करती है.
- यदि आप कोई पुराना फोन या Refurbished Phone खरीद रहे हैं, तो आप उस मोबाइल का IMEI Number से आप यह जान सकते हैं, कि वह फोन कितने दिनों का इस्तेमाल किया हुआ फोन है.
Conclusion
दोस्तों हमें आशा है कि आपको यह सभी जानकारियां जैसे IMEI Number Kya Hota Hai और Mobile ka IMEI Number Kaise Nikale और Mobile Ka IMEI Number Kaise Pata Kare साथ ही IMEI Number के क्या-क्या फायदे हैं आप जान गए होंगे.
आपके मन में अभी भी IMEI Number से संबंधित किसी भी प्रकार का प्रश्न आपके मन में उठ रहा है तो आप बेफिक्र होकर कमेंट बॉक्स में हमें कमेंट कर सकते हैं, यदि हमारी यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी हो तो आप हमारे इस जानकारी को अपनी फेसबुक और व्हाट्सएप पर शेयर करें और ऐसे ही बेहतरीन पोस्ट पाने के लिए आप हमारे पोस्ट को लाइक जरूर करें साथ-साथ हमें कमेंट में Thank You जरूर लिखें.