आजकल की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में ऑनलाइन या मोबाइल का महत्व तो बहुत है पर आज हम एक ऐसे काम के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्हें करने में लोगों का बहुत टाइम जाता है, जैसे की आप सब जानते ही है की हमारा देश अब डिजिटल के मामले में तेजी से आगे बढ़ रहा है, भारत सरकार ने अब देश के नागरिको के लिए गैस को भी डिजिटलीकरण की सुविधा प्रदान कर दी है, आज के इस लेख में जानेंगे की Online Gas Booking कैसे करें जी हां मित्रों गैस बुकिंग जैसा कि पहले बीते कुछ सालों में हमें गैस लेने के लिए बहुत लंबी लाइन लगाना पड़ता था जिसमें हमारा गंड को नुकसान होता था, और बहुत महंगे जाने के बाद तब जाकर कहीं गैस बुक करना पड़ता था फिर जाकर में गैस मिलता था और इसमें हमारा बहुत सा टाइम बर्बाद हो जाता था.
तो दोस्तों आज के डिजिटलीकरण के जमाने में हम बहुत ही आसानी से घर बैठे हैं अपने मोबाइल फोन से ही बहुत ही कम से कम है किसी भी कंपनी जैसे : HP Gas Booking | Bharat Gas Booking | Indiane Gas Booking Online आदि कंपनियों का गैस घर बैठे ही कुछ मिनटों में बुक कर सकते हैं.
जहां पहले रसोई की गैस खत्म होने पर लोगों को चिंता लगी रहती थी परन्तु अब ऐसा नहीं हैं, इस लेख में हम आपको बताएंगे क्या आप घर बैठे ऑनलाइन गैस बुक कैसे कर सकते है, और Online Gas Cylinder Booking से जुडी समस्त जानकारी आपको इस लेख में दी जाएगी, मित्रों ऑनलाइन मोबाइल से गैस बुकिंग कैसे करें इस प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक हम जानेंगे, तो तो आप हमारे साथ इस आर्टिकल में अंत तक जरूर बने रहें तभी आपको Step-By-Step ऑनलाइन गैस सिलेंडर कैसे बुक कर सकते हैं.
Online Gas Booking कैसे करे
सबसे पहले तो आप लोग यह जान लीजिए कि गैस सिलेंडर किस किस माध्यम से बुकिंग किया जा सकता है, चलिए मैं आपको इस जानकारी को भी विस्तार पूर्वक बता दे रहा हूं कि आप किन के माध्यम से गैस सिलेंडर को बहुत आसानी से बहुत ही कम समय में अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप के माध्यम से बहुत आसानी से घर बैठे किसी भी कंपनी का HP Gas Booking | Bharat Gas Booking | Indiane Gas Booking Online बुक कर सकते हैं.
- WhatsApp से गैस बुकिंग कैसे करें
- SMS से गैस बुकिंग कैसे करें
- Paytm से गैस बुकिंग कैसे करें
- Jio Phone से गैस बुकिंग कैसे करें
- Amazon से गैस बुकिंग कैसे करें
- Google Pay से गैस बुकिंग कैसे करें.
लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम केवल आपको व्हाट्सएप और s.m.s. के माध्यम से गैस बुकिंग कैसे करें इन्हीं दो माध्यमों के बारे में विस्तार पूर्वक बताने वाले हैं.
WhatsApp से गैस बुकिंग कैसे करें
अगर आप व्हाट्सएप के माध्यम से व्यर्थ नहीं करना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित नियमों का पालन करना होगा.
तो सबसे पहले आपको यह पता होना चाहिए कि आपके घर में किस कंपनी का गैस सिलेंडर का उपयोग किया जा रहा है क्योंकि गैस सिलेंडर की तीन कंपनियां काफी से ऐसे में चल रही हैं जैसे इंडियन गैस Indiane Gas Booking Online, भारत गैस Bharat Gas Booking, एचपी गैस HP Gas Booking अगर आपके घर में इन तीनों कंपनी में से किसी भी कंपनी का गैस सिलेंडर उपयोग किया जा रहा है तो सभी कंपनियों के गैस बुकिंग करने के लिए अलग अलग नंबर हैं. मैं आपको उनके व्हाट्सएप नंबरों को नीचे बता दे रहा हूं जिससे आप बहुत ही आसानी से गैस बुक कर सकते हैं.
- इंडियन गैस (Indiane Gas Booking Online) : 7588888824
- भारत गैस (Bharat Gas Booking) : 1800224344
- एचपी गैस (HP Gas Booking) : 9222201122
तो अगर आप व्हाट्सएप के माध्यम से इन कंपनी में से किसी भी कंपनी का गैस बुकिंग करना चाहते हैं मोबाइल फोन के माध्यम से या लैपटॉप के माध्यम से तो सबसे पहले आप इन कंपनियों के नंबर को अपने मोबाइल फोन के कांटेक्ट में सेव कर लेना है
- व्हाट्सएप ऐप खोलें और उस नंबर के साथ चैट खोलें जिसे आप गैस बुक करने के लिए उपयोग करना चाहते हैं.
शब्द “रिफिल” Refill टाइप करें और इसे भेजें,आपको कुछ जानकारी प्रदान करने के लिए कहा जाएगा, - जैसे कि आपकी एलपीजी आईडी, आपका नाम और आपका पता.
एक बार जब आप सभी आवश्यक जानकारी प्रदान कर देते हैं, तो आपका गैस सिलेंडर बुक हो जाएगा. - व्हाट्सएप के माध्यम से गैस बुक करते समय कुछ अतिरिक्त बातों का ध्यान रखना चाहिए.
- गैस कंपनी में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही आप गैस की बुकिंग कर सकते हैं,
- इस सेवा का उपयोग करने के लिए आपके पास एक सक्रिय इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए,
बुकिंग प्रक्रिया को पूरा होने में कुछ मिनट लग सकते हैं.
SMS से गैस बुकिंग कैसे करें
अगर आप s.m.s. के माध्यम से गैस का बुकिंग करना चाहते हैं, या फिर आप बिना इंटरनेट या एंड्रॉयड फोन के गैस बुकिंग करना चाहते हैं तो आप अपने कीपैड मोबाइल में s.m.s. के माध्यम से भी बहुत ही आसानी से कुछ मिनट में घर बैठे गैस बुकिंग कर सकते हैं.
उसके लिए आपको अपने गैस कंपनी का s.m.s. बुकिंग नंबर पता होना चाहिए. यहां मैं आपको भारत के कुछ प्रमुख गैस कंपनियों के s.m.s. बुकिंग नंबर बता दे रहा हूं यदि आप इन कंपनियों में से किसी भी कंपनी का गैस यूज कर रहे हैं तो आप बहुत ही आसानी से कुछ समय में गैस बुक कर सकते हैं.
- इंडेन (Indane Gas Booking No) 7718955555
- भारत गैस (Bharat Gas Booking) 7715012345 या 7718012345
- एचपी गैस (HP Gas Booking) 9222201122
अब आप जिस भी कंपनी का गैस बुक करना चाहते हैं उसके बुकिंग नंबर पर एक s.m.s. भेजें. आपको ध्यान रखना होगा कि s.m.s. का प्रारूप गैस कंपनी के आधार पर अलग अलग होता है. मतलब यह है कि हर कंपनी को s.m.s. भेजने का तरीका अलग अलग होता है.
Indane Gas Booking Online
उदाहरण के लिए, इंडेन गैस सिलेंडर बुक करने के लिए, आपको निम्नलिखित सामग्री के साथ एक एसएमएस भेजना होगा :
रिफिल <16-अंकीय ग्राहक आईडी> <आधार संख्या या सदस्यता वाउचर के अंतिम 4 अंक>
आपको अपने बुकिंग विवरण के साथ एक पुष्टिकरण एसएमएस प्राप्त होगा, पुष्टिकरण एसएमएस में आपका बुकिंग नंबर, डिलीवरी की तारीख और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी शामिल होगी.
एसएमएस के माध्यम से गैस बुक करते समय कुछ अतिरिक्त बातों का ध्यान रखना चाहिए :
- गैस कंपनी में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही आप गैस बुक करा सकते हैं।
- इस सेवा का उपयोग करने के लिए आपके पास एक सक्रिय एसएमएस योजना होनी चाहिए।
- बुकिंग प्रक्रिया को पूरा होने में कुछ मिनट लग सकते हैं.
FAQs
- नए मोबाइल नंबर से गैस सिलेंडर कैसे बुक करें ?
सामान्य Indane Gas Booking नंबर है 7718955555। इस नंबर से एलपीजी गैस केवल ग्राहकों के पंजीकृत मोबाइल नंबर का उपयोग करके ही बुक की जा सकती है। यदि ग्राहक का नंबर पहले से ही इंडेन गैस रिकॉर्ड में दर्ज है आईवीआरएस 16 अंकों की उपभोक्ता आईडी से पहचान लेगा और ग्राहक द्वारा पुष्टि करने पर रिफिल बुकिंग स्वीकार कर ली जाएगी.
- व्हाट्सएप से गैस सिलेंडर बुक कैसे करें ?
Indane Gas सिलेंडर कैसे बुक करें
इंडेन गैस के ग्राहक 7588888824 पर बुकिंग कर सकते हैं.
सबसे पहले अपने मोबाइल पर नंबर सेव करें.
फिर WhatsApp खोलें.
सेव किए गए नंबर को खोले और रजिस्टर्ड नंबर से Book या REFILL लिखकर भेजें.
अब आपको ऑर्डर पूरा होने की सूचना मिलेगी.
रिप्लाई में सिलेंडर बुकिंग की डिलीवरी की तारीख भी लिखी होगी.
- गैस बुकिंग की नई प्रक्रिया क्या है ?
अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और ओटीपी फिल करके मोबाइल ऐप पर Bharat Gas online booking registration करें। उसके बाद रजिस्ट्रेशन को वेरीफाई करें। ऐप रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो जाने के बाद, Bharat Gas online booking login की सहायता से सिलेंडर बुक कर सकते है.
- इंडेन गैस बुक करने का नया नंबर क्या है ?
Indane gas booking से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए नागरिक टोल फ्री नंबर 1800-2333-555 पर संपर्क कर सकते है.
- इंडेन गैस में 16 अंकों की उपभोक्ता आईडी कैसे प्राप्त कर सकते हैं ?
यदि ग्राहक का नंबर पहले से ही इंडेन रिकॉर्ड में सूचीबद्ध है, तो आईवीआरएस ग्राहक की इंडेन गैस उपभोक्ता आईडी 16 अंकों की संख्या मांगेगा। कृपया ध्यान दें कि ग्राहक के इंडेन एलपीजी चालान, कैश मेमो और सब्सक्रिप्शन वाउचर सभी में यह 16 अंकों की उपभोक्ता आईडी शामिल है.
- क्या हम व्हाट्सएप पर एचपी गैस बुक कर सकते हैं ?
व्हाट्सएप: बुकिंग प्रक्रिया शुरू करने के लिए बस अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से 92222 01122 पर नमस्ते कहें.
- गैस के लिए कौन सा ऐप ?
HP GAS App Download from Google Play Store | एचपी गैस ऐप डाउनलोड…
एचपी गैस ऐप (HP GAS App) एक एंड्रॉइड एप्लिकेशन है जो एचपी गैस उपभोक्ताओं को विभिन्न एलपीजी संबंधित सेवाओं का लाभ उठाने में मदद करता है। …
HP GAS App वर्तमान में Google play store में Android फोन के लिए और Apple Store पर iPhones के लिए उपलब्ध है.
- गैस कितने दिन में बुक कर सकते हैं ?
यानी कि आप एक महीने में केवल दो बार ही सिलेंडर की बुकिंग (Booking) कर सकते हैं। यह नियम नए बनाए गए हैं। आप कितने सिलेंडर भरवा सकते हैं पहले इसके लिए कोई कोटा तय (Quota fixed) नहीं किया गया था। अब सब्सिडी सिलेंडरों की संख्या 12 हो गई है.
- गैस बुकिंग में 16 अंकों का नंबर कौन सा है ?
अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से 7718955555 नंबर डायल करें और पसंदीदा भाषा का चयन करें। सिस्टम 16 अंकों की एलपीजी आईडी संख्या की घोषणा करेगा.
- मैं एसएमएस द्वारा अपनी इंडेन गैस बुकिंग स्टेटस कैसे चेक कर सकता हूं ?
इंडेन गैस की वेबसाइट https://indane.co.in/sms ivrs पर जाएं। php. अपने लॉगिन विवरण का उपयोग करके वेबसाइट पर अपना निजी खाता सक्रिय करें। मेनू से “आदेश इतिहास देखें” चुनें, फिर उस उपयुक्त क्रम का चयन करें जिसके लिए आप स्थिति देखना चाहते हैं.
- गैस सिलेंडर सब्सिडी कितनी है 2023 ?
सरकारी बयान के मुताबिक, उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन लेने वाले लाभार्थियों को 410 रुपये प्रति गैस सिलेंडर की सब्सिडी दी जाएगी। वहीं, बीपीएल परिवारों को सरकार की ओर से 610 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। इस योजना का लाभ एक अप्रैल 2023 से मिलना शुरू हो गया है.
Conclusion
दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल Online Gas Booking करने का यह तरीका हमने आपको विस्तार पूर्वक बताया है तो आपको कुछ पसंद आया होगा यह अभी भी आपको आर्टिकल में कुछ कमी या आपको गैस बुकिंग करने में किसी भी प्रकार का समस्या का सामना करना पड़ रहा है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर कर पूछ सकते हैं. हमें आपकी कमेंट का बेसब्री से इंतजार रहेगा. यदि आप टेक्नोलॉजी संबंधित जानकारी को प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे वेबसाइट फॉलो जरूर करें और यह जानकारी यदि आपके काम की हो तो आप अपने दोस्तों या अपने रिश्तेदारों के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर करना बिल्कुल ना भूले. हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.