आज मैं आपको इस के आर्टिकल के माध्यम से पांच ऐसे सीक्रेट वेबसाइट के बारे में बताने वाला हूं कि यदि आप फोटो एडिटिंग करते हैं या फिर वीडियो एडिट करते हैं तो यह पांच सीक्रेट वेबसाइट आपकी बहुत काम आ सकती है तो यदि आप भी Top 5 Secret Website on the Internet के बारे में विस्तार पूर्वक जानना चाहते हैं
तो आप हमारे इस Post को अंत तक जरूर पढ़ें, सी जो लोग फोटो एडिट करते हैं या फोटो एडिट करवाने में फोटो एडिट करना नहीं आता है तो ऐसे में आप इन कृपया वेबसाइट पर जाकर के अपनी फोटो को अपलोड करके एक बेहतरीन फोटो एडिट कर सकते हैं |
यदि आप एक वीडियो एडिटर हैं और आप एक प्रोफेशनल वीडियो एडिट करना चाहते हैं और आपको वीडियो एडिट करना नहीं आता है और यह आप एक प्रोफेशनल वीडियो एडिटर बनना चाहते हैं तो आप लोग हमारे इस Secret Website आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें जिससे आपको पूरी जानकारी आसानी से प्राप्त हो सके.
Secret Editing Website magiceraser.io
यह एक बहुत ही कमल का Secret Website AI Tool है कभी-कभी मैसेज ऐसा होता है कि जब हम कहीं घूमने जाते हैं तो हमें फोटो खींचने का एक अच्छा स्थान मिल जाता है जहां पर हम अपना फोटो खींचने लगते हैं और हमारे फोटो में कुछ ऑब्जेक्ट काफी बेकार तरीके से फोटो में आ जाते हैं तो यह यदि आप अपने फोटो में से उन बेकार के ऑब्जेक्ट को हटाना चाहते हैं तो आप लोगों के लिए magic eraser बहुत ही अच्छा होने वाला है मैं आप लोगों को Tool के बारे में विस्तार पूर्वक बताने वाला हूं
इसे भी पढ़ें : Videos देख कर पैसे कैसे कमाये 2023 ?
क्या आपने कभी किसी तस्वीर में किसी भी छोटी सी छोटी या किसी भी ऑब्जेक्ट को हटाने की कोशिश की है हो सकता है कि वह एक फोटो बॉम्बर हो या खींची गई फोटो में बिजली का तार हो या आपकी फोटो में कुछ ऐसा हो जो फोटो को खराब कर दे तो आप लोगों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है आप लोग बहुत ही आसानी से magiceraser.io Tool की मदद से आप अपनी फोटो में से किसी भी ऑब्जेक्ट को आसानी से इरेज़र कर सकते हैं |
मैजिक इरेजर के Secret Editing Website पर Visit करने के बाद आपको कुछ इस तरह का इंटरफेस दिखाई देगा यदि आप अपने किसी भी फोटो में से किसी भी प्रकार का ऑब्जेक्ट Erase करना चाहते हैं तो आपको अपनी फोटो को खींचकर यहां इसके ऑफिशल वेबसाइट पर छोड़ देना है और आपको जिस ऑब्जेक्ट को हटाना है या मिटाना है आप उसे ऑब्जेक्ट को हाईलाइट कर दीजिए |
और सबमिट वाले बटन पर क्लिक कर दीजिए और 10 से 20 सेकंड तक आपके इंतजार कर लेना है और कुछ समय बाद आप देखेंगे कि आपकी फोटो में से जिस ऑब्जेक्ट को आप हटाना चाहते हैं वह पूरी तरह से हट जाएगा और आपको एक प्रोफेशनल फोटो एडिट किया हुआ आपके सामने आ जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Rupeetub se paise kaise kamaye
magiceraser.io ऑनलाइन फोटो एडिट करने का प्लेटफॉर्म है एक बेहतरीन Secret Editing Website है जो आपको अपनी तस्वीरों में से या अपने फोटो में से किसी भी ऑब्जेक्ट को या आपकी फोटो में से किसी बेकार वस्तु को हटाने की का एक बेहतरीन AI Tool है आपको अपने वेबसाइट पर अकाउंट बनाने या लोगिन करने का नोटिस नहीं करता है,
कि आप हमारे ऑफिशल वेबसाइट पर अपना खुद का अकाउंट बनाएं या जबरदस्ती Sign Up करने के लिए आपको प्रेषित नहीं करता है आप इसके ऑफिशल वेबसाइट पर डायरेक्टली अपने किसी भी फोटो को Edit एडिट कर सकते है.
imglarger.com
इस आर्टिकल का दूसरा जो सबसे Secret Editing Website (AI Tool) है वह एक बहुत ही खुफिया AI Tool है यदि आप अपने बचपन की फोटो कहीं से का गए हैं और उसे आप एक बेहतरीन फोटो बनाना चाहते हैं या आपका फोटो बहुत ज्यादा छोटा है या बहुत ज्यादा धुंधला दिखाई दे रहा है
यह देखने में अच्छा नहीं लग रहा है या आप उसमें किसी भी प्रकार का कोई चेंजिंग करना चाहते हैं, या फिर आपका फोटो बहुत ज्यादा देखने में बेकार लग रहा है ब्लू है और उसमें आप बेहतरीन एडिटिंग करना चाहते हैं या अपनी फोटो को देखने लायक बनाना चाहते हैं तो यह Secret Editing Website आपकी बहुत काम आ सकता है |
imglarger AI Tool (Secret Editing Website) की मदद से आप अपने पुराने से पुराने फोटो को एकदम प्रोफेशनल फोटो बना सकते हैं बस आपको अपने उसे पुराने फोटो को इसके ऑफिशल वेबसाइट अपलोड कर देना है उसके बाद में आपको यह AI Tool आपके फोटो को 10 से 20 सेकंड में एक बेहतरीन एडिट करके दे देगा।
Imglarger AI Tool एक Photo Enhencer Tool टूल है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करके आपकी तस्वीरों को बड़ा कर सकता है, यह AI Tool यह के हिसाब से उसमें बहुत बड़ा परिवर्तन कर सकता है यह तेज और आसान है। आपको अपनी तस्वीर अपलोड करने और बड़ा करने के लिए किसी फोटो एडिटिंग सॉफ़्टवेयर का उपयोग करने में सक्षम होने की आवश्यकता नहीं है।
इसे भी पढ़ें : Best Earn Money Online Website
यह गुणवत्ता में सुधार करता है। Imglarger आपकी तस्वीरों को बड़ा करते हुए उनकी गुणवत्ता में सुधार करता है।
यह मुफ़्त है! Imglarger का उपयोग करना पूरी तरह से मुफ़्त है।
unscreen.com
अगर आप भी एक वीडियो एडिटर है और आप अभी एक अच्छा खासा वीडियो एडिट कर लेते हैं और कभी कभी ऐसा होता है की कोई वीडियो Video Shoot कर रहे होते है और उस वीडियो में हमे उस Background को Remove करना होता है तो ऐसे में बहुत से लोग या बहुत से Editor भाई वीडियो का Background Remove या हटा नहीं पाते है ,
ऐसे में मैँ आपको एक ऐसे Secret Editing Website OR Tool बारे में बताने वाले है की जिसके बारे में आप जानकर हैरानी में हो जाओगे तो चलिए मैं आपको इस Tool के बारे विस्तारपूर्वक बताते है.
इस Secret Editing Website का नाम unscreen.com है जिसकी मदद से किसी भी वीडियो में Green Screen आसानी से हटा Remove कर सकते है | किसी भी वीडियो का Background बहुत आसानी से Change कर सकते है और वो भी अलग अलग Background में अपना वीडियो आसानी से बदल सकते है.
watermarkremover.io
यह एक ऐसा Tool है जिसकी सहायता से आप किसी भी Photo या Videos का Watermark आसानी से Remove कर सकते है इस Ai Tool की सबसे बड़ी खासियत यह है की आप इसके Official Website पर आप अपनी वीडियो Upload कर दीजिये और यह AI Tool आपके द्वारा uplode किये गए videos में से वॉटरमार्क पता करके बहुत आसानी से रिमूव करता है |
वीडियो कंटेंट क्रिएटर हैं और यदि आप लोग वीडियो बनाने में इंटरेस्ट नहीं है और किसी अन्य प्लेटफार्म का वीडियो डाउनलोड करके अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर रहे हैं और आपकी वीडियो में उसे प्लेटफार्म का वाटर मार्क आपकी वीडियो में अगर आ रहा है तो आप watermarkremover.io के ऑफिसियल वेबसाइट पर आपको अपना वीडियो अपलोड कर देना है और यह Secret Editing Website AI Tool आपकी वीडियो में से वाटर मार्क को रीड करके उसे एक बेहतरीन तरीके से रिमूव कर देगा.
और यह ए टूल बहुत ही शानदार तरीके से वीडियो में से किसी भी प्रकार का वाटर मार्क हो या बहुत अच्छी तरीके से वाटर मार्क को कुछ समय के अंदर वाटर मार्क को रिमूव कर देता है एक बार आपने वीडियो को अपलोड करके देख लीजिए जिसमें वीडियो के ऊपर नीचे दोनों तरफ Watermark हो तब आपको इस AI Tool का Work देखने को मिलेगा |
10fastfingers.com
अगर आपकी भी टाइपिंग स्पीड बहुत कमजोर है या बहुत स्लो है या आपको टाइपिंग बिल्कुल भी नहीं आता है कि किस तरह Typing किया जाता है और अगर आप लोग भी अपना टाइपिंग स्पीड तेज करना चाहते हैं तो और वह भी बिल्कुल फ्री में तो मैं आपको एक बहुत ही बेहतरीन वेबसाईट के बारे में बताने वाला हूं जिसकी मदद से आप गेम खेलने के साथ-साथ एक बेहतरीन टाइपिंग मास्टर बन सकते हैं.
अगर आप लोगों को भी अपना टाइपिंग स्पीड तेज करना है तो सबसे पहले आप लोगों को 10fastfingers.com इसके ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर लेना है और आपको बाई तरफ नीचे की ओर Login / Register दो ऑप्शन देखने को मिलेंगे सबसे पहले आपको रजिस्टर वाले बटन पर क्लिक करके खुद को ऑफिशल वेबसाइट पर रजिस्टर्ड कर लेना है.
इसे भी पढ़ें : फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए ? 2023
और आपको बाई तरफ होम पेज पर कुछ Option देखने को मिलेंगे जैसे : Typing Test , Custom Typing Test , Typing Competition, Text Practice , Top 100 और आपको इसमें कोई भी ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और अपना टाइपिंग स्पीड आसानी से चेंज या फास्ट कर सकते हैं.
Conclusion / निष्कर्ष
आशा करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल बहुत पसंद आया होगा तो अगर आपको इस पोस्ट में से किसी भी या कोई भी Secret Website के बारे में जानकारी प्राप्त करना हो या आप उससे संबंधित कोई भी काम करना चाहते हो और आपको उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं और हम आपके कमेंट का जल्द से जल्द उत्तर देने का प्रयास करेंगे
अगर आप लोगों को हमारे इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी सवाल पूछना हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर पूछे यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो आप अपने दोस्तों या मित्रों के साथ शेयर करना ना भूले.
और यदि आपको और यदि आपको सरकार द्वारा निकाले गए नए-नए योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप लोग हमारे इस वेबसाइट को जरूर फॉलो करें जिससे हम आपको सरकार द्वारा सभी सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक आसान भाषा में आपको जानकारी इस वेबसाइट के माध्यम से प्रदान कर सकें जिससे आप उसे योजना का लाभ जरूर उठाएं
हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.