Seekho Kamao Yojana MP : मध्यप्रदेश में रहने वाले अलग-अलग श्रेणी के नागरिकों के लिए मध्यप्रदेश सरकार समय-समय पर विभिन्न कल्याणकारी योजना लॉन्च करती रहती है। हालांकि सरकार ने अब किसी नई योजना को लॉन्च नहीं किया है, परंतु सरकार ने मध्य प्रदेश युवा कौशल कमाई योजना के नाम को चेंज कर दिया है और अब इस योजना को मध्यप्रदेश सीखो कमाओ योजना के नाम से जाना जाएगा।
मध्य प्रदेश के युवाओं को फ्री में ट्रेनिंग प्राप्त हो सके साथ ही ट्रेनिंग के दरमियान उन्हें आर्थिक सिचुएशन की चिंता ना हो इसके लिए कुछ पैसा भी मिल सके, इसीलिए सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना को शुरू कर दिया गया है, सरकार के द्वारा इस योजना में यह लक्ष्य रखा गया है
जब युवाओं को योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग प्राप्त होगी और वह नौकरी प्राप्त करने में सफल होंगे तो इससे मध्यप्रदेश राज्य में बेरोजगारी की दर में काफी तेजी से कमी आएगी साथ ही युवाओं को भी लगेगा कि सरकार वास्तव में उनके लिए बेहतरीन काम कर रही है।
– शुरुआती चरण में योजना के अंतर्गत 100000 युवाओं को ट्रेनिंग देने का लक्ष्य सरकार के द्वारा रखा गया है। – योजना का फायदा अधिक से अधिक युवा ले सके इसके लिए सरकार के द्वारा योजना में आवेदन की प्रक्रिया को भी ऑनलाइन रखा गया है। – योजना में शामिल होने के पश्चात युवा जिस कंपनी में ट्रेनिंग हासिल करेंगे, सरकार प्रयास करेगी कि ट्रेनिंग पूरी होने के बाद युवा को उसी कंपनी में नौकरी भी मिल जाए। – योजना के तहत युवा जब 1 महीने की ट्रेनिंग पूरी कर लेंगे तो उसके पश्चात उन्हें योजना का पैसा मिलना शुरू हो जाएगा।
– मध्यप्रदेश के मूल निवासियों को ही योजना का फायदा मिल सकेगा। – वही युवा योजना के लिए हकदार है जिनके पास रोजगार और नौकरी नहीं है। – 18 से 29 साल के बीच की उम्र के युवा योजना में आवेदन कर सकते हैं। – योजना का फायदा लेने के लिए कम से कम युवा का 12वीं क्लास पास होना आवश्यक है। – युवा के पास खुद के नाम का बैंक अकाउंट होना भी जरूरी है।
– मूल निवासी प्रमाण पत्र – आधार कार्ड – समग्र आईडी – शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण – बैंक खाता डिटेल – मोबाइल नंबर – पासपोर्ट साइज़ फोटो