पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना  2023 | PM YASASVI Scholarship  Scheme  Registration

pm yashasvi scholarship

इस योजना को वाइब्रेंट इंडिया के लिए पीएम यंग अचीवर्स स्कॉलरशिप अवार्ड स्कीम के नाम से भी जाना जाता है। जो भी छात्र / छात्रा योजना हेतु आवेदन करना चाहता है वह YASASVI योजना की आधिकारिक वेबसाइट yet.nta.ac.in पर ऑनलाइन जाकर आवेदन कर सकता है। आपको बता दें की स्कॉलरशिप हेतु छात्रों का चयन लिखित प्रवेश परीक्षा (YET) के द्वारा किया जाएगा।

– आवेदक की फॉर्म में अपलोड की जाने वाली फोटो रंगीन (Colour) या तो काले और सफ़ेद (Black & White) में होनी चाहिए जिसका बैकग्राउंड सफ़ेद होना चाहिए। फोटो में आवेदक का चेहरा 80 % तक साफ़ दिखना चाहिए। – Scan कर अपलोड की जाने वाली फोटो का फाइल format (JPG / JPEG) में होना चाहिए। – आवेदक द्वारा अपलोड की जाने वाली फोटो का साइज 10 KB से 200 KB के बीच होना चाहिए।

– आवेदक छात्र / छात्रा भारत का स्थायी निवासी एवं नागरिक होना चाहिए। – आवेदक छात्र / छात्रा OBC / EBC / DNT श्रेणी से संबंधित होना चाहिए। – आवेदक छात्र / छात्रा top class schools में अध्ययनरत होना चाहिए। – आवेदक छात्र / छात्रा सत्र 2021-22 के तहत कक्षा 8 या कक्षा 10 पास किया हुआ होना चाहिए।

यदि आप PM YASASVI Scholarship Scheme के तहत निर्धारित स्कूलों के बारे में सूचना प्राप्त करना चाहते हैं तो आप योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।