Introduction to maadhaar app : Hello 🙏 Friends आप सभी जानते हैं की पुरे भारत में आधार कार्ड बनाना कितना महत्वपूर्ण है. ये अब लगभग हर काम करने के लिए जरुरी होता है और साथ ही आधार कार्ड रहने पर आपके बहुत सारे काम आसान हो जाते हैं. एक पढ़े-लिखे आदमी को अपना आधार कार्ड हर जगह ले कर घूमना बहुत भारी पड़ता है, इसलिए आधार कार्ड कि कंपनी ने अपना खुद का एप्स लांच किया है जिसका नाम maadhaar app है,
क्या आपने कभी एम आधार एप के बारे में पहले कभी सुना था अगर आप लोग पहले से या maadhaar app के बारे में जानते हैं इतना ही नहीं आधार कार्ड की वजह से अब कागजों का उपयोग भी कम होना शुरू हो गया है.
पहले जब आपको कोई सिम खरीदना होता था तब आपको अपना डॉक्यूमेंट का कॉपी देना होता था लेकिन आधार कार्ड के आ जाने से अब आप सिर्फ आधार नंबर देते हैं और आपका KYC हो जाता है. वैसे तो आधार कार्ड ATM के जैसा होता है जिसे रखना काफी आसान होता है लेकिन फिर भी अगर आपका आधार कार्ड कही खो जाता है या फिर आप इसे सही से नहीं रख पाते हैं तो अब आपकी इसमें मदद करेगा maadhaar App.
जी हां, अब आपको अपना आधार कार्ड लेकर चलने की कोई जरुरत नहीं है वल्कि इसके बदले आपको अपने फ़ोन में maadhaar को डाउनलोड करना है और आपका आधार कार्ड हमेशा आपके साथ रहेगा.
Maadhaar Mobile App
Features of the maadhaar App : maadhaar एम आधार मोबाइल ऐप के माध्यम से आप अपने आधार कार्ड के बारे में बहुत सी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, जैसे आप अपना आधार कार्ड अपने आधार कार्ड नंबर के माध्यम से बहुत आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं या फिर इनरोलमेंट आईडी के माध्यम से आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं आप आधार मोबाइल ऐप के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं,
maadhaar apk की मदद से आप PVC Aadhar Card बहुत आसानी से बुकिंग कर सकते हैं, जिससे आपको बार-बार निकलवाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, maadhaar apk आप यहां पता कर सकते हैं कि Aadhar Card से Link Mobile Number कैसे पता करे ? 2023
आधार कार्ड की मदद से आप अपने आधार कार्ड का वर्चुअल आईडी बहुत आसानी से कुछ मिनटों में निकाल सकते है, और साथ में किसी भी दूसरे मोबाइल नंबर और Gmail Id को लिंक कर सकते है, किसी भी आधार कार्ड के QR Code को स्कैन करके बता सकते है आधार कार्ड नंबर सक्रिय है या नहीं (मतलब असली है या नकली) maadhaar app की सहायता से आप किसी भी आधार कार्ड नंबर को डालकर एक नया QR Code बना सकते है.
Maadhaar App Download
अगर आप maadhaar app download करना चाहते है, तो आप बहुत आसानी से अपने मोबाइल फ़ोन के माध्यम से maadhaar app download कर सकते है, बस आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना है, Download करने से पहले आप maadhar app के कुछ हाईलाइट जान लीजिए ?
इसे भी पढ़े : शादी के बाद Aadhar card में पति का नाम कैसे जोड़ें ? 2024
maadhaar app के 50+मिलियन प्लस डाउनलोड यूजर है, 3 लाख 23 हजार reviews+3.6* रेटिंग के साथ यह अप्प प्ले स्टोर पर आपको देखने को मिल जाएगा, और यदि आप इसे डाउनलोड करना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में प्ले स्टोर अप्प को ओपन कर लेना है. और आपको ऊपर सर्च का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा, सर्च बार में आपको maadhar app लिख कर सर्च कर लेना है.
जिस तरह आपको ऊपर फोटो में सर्च वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है, उस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके के सामने मोबाइल का कीबोर्ड ओपन हो जाएगा, और कीबोर्ड पर आपको maadhar app लिख कर सर्च कर लेना है, और फिर आपके इस प्रकार का रिजल्ट आ जाएगा, फिर आपको Install वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.
फिर कुछ समय बाद maadhaar app download हो जाएगा, maadhaar डाउनलोड हो जाने के बाद ओपन वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, maadhaar app ओपन के बाद आपको कुछ इस तरह इंटरफ़ेस दिखाई देगा,
maadhaar apk ओपन होने के बाद आपको अपनी Primary Language को चुनना होगा।
इनमे से किसी एक भाषा का चयन करना होगा :
- Hindi
- Bengali
- Marathi
- Telugu
- Tamil
- Gujrati
- Urdu
- Kannada
- Odia
- Malayalam
- Punjabi
- Assamese
- English
- Maithili
इसे भी पढ़े : ऑनलाइन आधार कार्ड में पति का नाम कैसे जोड़े ? 2024
- Bhilli
- Santali
- Kashmiri
- Gondi
- Nepali
- Sindhi
- Dogri
- Konkani
- Bodo
- Khasi
- Garo
- Mundari
- Tripuri
किसी एक Language चुनने के बाद आपसे आपका मोबाइल नंबर माँगा जाएगा, आप किस मोबाइल नंबर से maadhaar apk को रजिस्टर्ड करना चाहते है, मोबाइल नंबर भरने के बाद आपके नंबर पर OTP भेजा जायेगा, फिर आपको otp भरना होगा, फिर आपसे आपका आधार कार्ड नंबर माँगा जाएगा, फिर आपके उस नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा, जो आपके आधार कार्ड से लिंक हो (Aadhar Card ओटीपी 6 अंक का होता है) ओटीपी भरने के बाद आपके आधार कार्ड का फोटो आपके maadhaar apk प्रोफाइल पर दिखने लगेगा. और अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है.
maadhar को रजिस्टर्ड करने के बाद आप अपने आधार कार्ड के किसी भी भाग को बहुत आसानी से डाउनलोड कर सकते है,
Aadhaar Services
maadhaar app में आपको बहुत सी सर्विसेज देखने को मिलेंगी, जैसे :
- Download Aadhaar
- Retrieve EID/UID
- Order PVC Card
- Check Aadhaar Validity
- Verify Email/Mobile
- Generate Virtual ID
- QR Code Scanner
- QR Face Auth
- Generate QR Code
- Scan & Share Offline KYC
- Paperless Offline e-KYC
- Book an Appointment
Aadhar Center Near Me
गांव या शहरों में ऐसे बहुत से लोग होते है, जिनको यह नहीं पता होता है की हम नया आधार कार्ड कहा बनवाये या फिर कहा पर संसोधन करवाए ऐसे में लोग काफी दिक्कत का सामना करते है,
सबसे ज्यादा दिक्कत तो ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वालो लोगी को होती है, ऐसे में आप maadhaar Apk सहायता से बहुत आसानी से यह पता कर सकते है की आपके नजदीकी क्षेत्र में कौन सा आधार कार्ड सेन्टर कितनी दूरी पर है. ऊपर फोटो में आपको जिस तरह दिखाई दे है उसी तरह आपके नजदीकी लोकेशन आपको दिखाई देने लगेंगे .
Aadhar Status Check
बहुत से यूजर ऐसे होते है, जो आधार कार्ड बनवा तो लेते है लेकिन वो अपना स्टेटस नहीं चेक कर है, तो ऐसे आप maadhaar app की मदद से आप बहुत आसानी से अपने आधार कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते है. बस आपको maadhaar apk के Download Aadhaar वाले ऑप्शन पर क्लिक करके Enrolment वाले ऑप्शन आपको चुन लेना है.
वहाँ पर आपको अपने Enrollment Raseed पर उपस्थित 14 अंको वाली Enrollment Id डालने के बाद आपको तारीख और समय डालना होगा, उसके बाद आपको नीचे दिए गए कैप्चा कोड को डालना होगा .
इसे भी पढ़े : Aadhar Card क्या है ? की पूरी जानकारी हिन्दी में ? 2024
उसके बाद आपको Request OTP वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, यदि आपका आधार कार्ड बन गया होगा तो आपने आधार कार्ड बनवाते समय जो मोबाइल नंबर दिया था, उसी नंबर पर OTP भेज दिया जाएगा. और यदि नहीं बना होगा तो आपको ऊपर एक pop-up आएगा और उसमे आपको Reason रीजन बता दिया जाएगा की किस कमी की वजह से आपका आधार कार्ड नहीं बना या कितने दिनों में आपका आधार कार्ड बन जायेगा.
और यदि आप बिना maadhaar apk डाउनलोड बिना आधार कार्ड का स्टेटस जानना चाहते है, तो आप निम्नलिखित तरीके से चेक कर सकते है.
- ऑनलाइन आधार स्थिति जांचने के लिए :
आप आधिकारिक Unique Identification Authority of India (UIDAI) वेबसाइट पर जा सकते हैं और वहां “आधार स्थिति जाँचें” या “Check Aadhaar Status” विकल्प का उपयोग कर सकते हैं। - वहां आपको अपना Aadhaar नंबर और आवश्यक जानकारी दर्ज करनी होगी। इसके बाद, आपको आपके Aadhaar की वर्तमान स्थिति दिखाई जाएगी।
- आधार स्थिति का जांच करने के लिए एसएमएस :
आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से UIDAI को “UID STATUS <14-digit Aadhaar Number>” इस फॉर्मेट में एक एसएमएस भेजकर आपके आधार की स्थिति जांच सकते हैं। उदाहरण के लिए, यदि आपका Aadhaar नंबर 12345678901234 है, तो आपको एक एसएमएस भेजना होगा : “UID STATUS 12345678901234″। आपको फिर से आधार की स्थिति की जानकारी मिलेगी.
कृपया ध्यान दें कि आपके पास आपके Aadhaar का नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना आवश्यक है ताकि आप आधार की स्थिति की जांच कर सकें.
aadhaar update status check
आधार अपडेट स्टेटस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले यह निश्चित कर लेना है की आपने अपने आधार कार्ड में क्या संसोधन किया है और आप किस संसोधन का स्टेटस चेक करना चाहते है, आधार कार्ड में बहुत प्रकार का संसोधन होता है जैसे आप आधार कार्ड में अपना फोटो चेंज कर सकते है अपना आधार कार्ड का पता भी दूसरा डाल सकते है अपना जन्म तिथि बदल सकते है कोई दूसरा मोबाइल नंबर लिंक कर सकते है,
यदि अलग अलग बार चेंज करते है तो आपको हर बार अलग अलग Enrollment ID दी जाएगी जिससे आप अपना स्टेटस बहुत आसानी से maadhaar apk की सहायता से देख है.
aadhar card online download
यदि आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड चाहते है, तो आप अपना आधार कार्ड maadhaar apk की मदद से डाउनलोड कर सकते है, बस आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना है. जो मैं आपको नीचे बता दे रहा हूँ
- सबसे पहले आपको maadhaar apk को ओपन कर लेना है
- ओपन कर लेने के बाद Download Aadhaar का आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा
- वहाँ पर आपको 3 ऑप्शन दिखाई देगा की आप अपना आधार कार्ड किस माध्यम से डाउनलोड करना चाहते है
- Aadhar Number से
- Virtual ID (VID) Number से
- Enrolment ID Number से
- उसमे आपको अपना आधार नंबर डाल देना है
- कैप्चा कोड भर लेने के बाद
- Request OTP वाले ऑप्शन पर क्लिक करे,
- OTP डालने के बाद आपका डाउनलोड हो जायेगा.
आप अपने Aadhaar कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित कदमों का पालन कर सकते हैं :
आधिकारिक UIDAI वेबसाइट पर जाएं :
पहले, आपको Unique Identification Authority of India (UIDAI) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट पर आपको “Download Aadhaar” विकल्प मिलेगा। आप यहां से आगे के कदमों की ओर बढ़ सकते हैं।
आवश्यक जानकारी प्रदान करें :
आपको आधार नंबर, आपका पूरा नाम और पिनकोड जैसी आवश्यक जानकारी प्रदान करनी होगी, आपके पास जो जानकारी आपने आधार अपडेट करते समय उपयोग की थी, वही जानकारी आपको यहां प्रदान करनी है.
आपका OTP प्राप्त करें :
जब आप आवश्यक जानकारी प्रदान करेंगे, तो आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक OTP (One-Time Password) भेजा जाएगा। आपको इस OTP को वेबसाइट पर दर्ज करना होगा.
Aadhaar कार्ड डाउनलोड करें :
OTP की पुष्टि के बाद, आपको आपके Aadhaar कार्ड के लिए एक डाउनलोड लिंक प्रदान किया जाएगा, आप उस लिंक पर क्लिक करके अपने Aadhaar कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं,
कृपया ध्यान दें कि आपके पास आपके Aadhaar का नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना आवश्यक है ताकि आप ऑनलाइन डाउनलोड प्रक्रिया का पालन कर सकें.
Conclusion
उम्मीद करता हूं कि आपको हमारा यह आर्टिकल maadhaar app से सम्बन्धित सभी जानकारी आपको जरूर पसन्द आयेगा, अगर आप भी आधार कार्ड जुडी सभी जानकारी को विस्तार पूर्वक जानना चाहते है, तो आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़ करके बहुत ही आसानी से घर बैठे ही यह जान सकते हैं कि हमारे आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है और किसका मोबाइल नंबर है
तो अगर आप लोगों को आधार से अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर जाने में किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आपने कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर पूछ सकते हैं कि आधार कार्ड में कौन सा नंबर लिंक है. तो आप हमारे इस आर्टिकल को जरूर पढ़े
अगर यदि हमारे इस आर्टिकल में किसी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं, हमें आपके कमेंट का बेसब्री से इंतजार रहेगा हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.