बैंक ऑफ बड़ौदा मिनी स्टेटमेंट : नमस्कार दोस्तों आपका हमारे वेबसाइट Deepak CSC में बहुत-बहुत स्वागत है, वैसे तो आज के समय मे सभी लोगो को अपने Baroda UP Gramin Bank अकाउंट के Transaction जानने के लिए या तो वे अपने पासबूक को प्रिंट कराते है या तो वे अपने बैंक का स्टेटमेंट ही निकलवा लेते है, जिससे वे यह जान सकते है की उनका पैसा कहा-कहा निकाला गया या फिर कहा-कहा खर्च किया गया.
पिछले आर्टिकल में हमने आपको How To Check Bank Balance Of Baroda UP Gramin Bank के बारे में जानकारी दी थी, जिसमें हमने आपको बताया था, कि आप किस प्रकार से बैंक ऑफ बड़ौदा का अकाउंट घर बैठे बहुत आसान तरीके से बहुत ही कम समय में खोल सकते हैं, वह भी घर बैठे ऑनलाइन माध्यम और ऑफलाइन माध्यम से आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
|
Baroda UP Gramin Bank Balance Kaise Check Kare बस 2 मिनट में ? |
आप इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो माध्यम से चेक कर सकते है, Bank of Baroda Bank भारत के प्रमुख बैंको मे से एक है, इसकी स्थापना भारत के मुम्बई मे वर्ष 1994 मे किया गया था, बैंक ऑफ बड़ौदा ने जनवरी 1995 में एक अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक के रूप में कार्य शुरू किया, आज के समय मे बैंक ऑफ बड़ौदा कई प्रकार से बैंकिंग सेवाए लोगो को प्रदान कर रही है,
जिसके कारण आज के समय मे बैंकिंग के सभी काम काफी आसान हो गए है, जिसके मदद से लोगो को बैंको मे लम्बी लम्बी लाइनो मे नही खडा रहना पडता है, जिसके कारण कस्टमर्स इस कम्पनी पर काफी भरोसा करते है, बैंक ऑफ बड़ौदा मिनी स्टेटमेंट | Bank Of Baroda Mini Statement | bank of Baroda mini statement number और लोगो को उनके भरोसे के आधार पर उन्हें उनका रिजल्ट भी काफी अच्छा मिलता है.
Baroda UP Gramin Bank का बैलेंस कैसे चेक करें 2024
Bank Of Baroda बैंक ऑफ़ बड़ौदा का बैलेंस आप 5 तरीके से चेक कर सकते है. इस आर्टिकल में आप इन्ही 5 तरीको के बारे में जानेंगे जिसकी मदद से आप बड़ी ही आसानी से बैंक ऑफ बड़ौदा का बैलेंस चेक कर सकते है.
- SMS ( एसएमएस )
- Missed Call ( मिस कॉल )
- ATM ( एटीएम )
- Passbook ( पासबुक )
- Mobile Banking ( मोबाइल बैंकिंग )
Bank Of Baroda Balance Check Number sms
अगर आप अपने बैंक का स्टेटमेंट SMS द्वारा निकालना चाहते है तो इसकी प्रक्रिया काफी आसान है। यदि आप SMS द्वारा भी स्टेटमेंट निकल सकते है लेकिन SMS के माध्यम से अपने खाते के अंतिम तीन ट्रांजेक्शन की जानकारी ले सकते है, इसके लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक SMS भेजना पड़ता है, कस्टमर को SMS टाइप कर 5616150 पर भेजना पड़ता है, उसके बाद बैंक आपकी स्टेटमेंट भेज देगा।
इसे भी पढ़े : SBI Bank Balance Kaise Check Kare बस 2 मिनट में ?
इतना करते ही आपका स्टेटमेंट आपके मोबाइल नम्बर पर भेज दिया जाता है, Bank of Baroda account statement यदि आपके मोबाइल में इंटरनेट की सुविधा नहीं है तो आप SMS से आपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है. यह बहुत आसन है आपको बस निचे बताये गए 5 स्टेप को फॉलो करना है. यदि आप निचे बताये गए 5 स्टेप को फॉलो करते है तो आप बड़ी ही आसानी से SMS से बैलेंस चेक कर सकते है. लेकिन आपका मोबाइल नंबर आपके खाता से लिंक होना चाहिए.
इसे भी पढ़े : बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में खाता कैसे खोलें 2023 ?
- सबसे पहले आपको आपने मोबाइल फ़ोन में SMS Application को ओपन करना है.
- आगे अब आपको 8422009988 इस नंबर को आपने मोबाइल में टाइप करना है.
- अब आपको इसी नंबर पर एक Massage टाइप करना है.
- Massage में आपको BOB Mini __Space__ देकर आपने अकाउंट नंबर का लास्ट 4 डिजिट लिखना है.
- अब आपको massage को सेंड कर देना है सेंड करते ही 10 से 15 सेकंड में मैसेज में आपके बैंक बैलेंस के बारे में जानकारी आ जायेगा.
Bank Of Baroda Balance Check Number Missed Call
आज के समय मे लोगो को अगर अपना बैंक अकाउंट का अकाउंट बैलेंस भी जानना है तो वे मिस्डकॉल से अपना बैलेंस जान लेते है, वैसे ही आज के समय मे अगर कोई भी कस्टमर अपना स्टेटमेंट निकालना चाहता है, तो वह Bank of Baroda BANK के टोल फ्री नम्बर पर कॉल करके अपना स्टेटमेंट निकलवा सकते है. इसके लिए बैंक द्वारा आपको मिस्डकॉल सर्विस को एक्टिवेट कराना होता है, इसके बाद बैंक द्वारा आपको एक टोल फ्री नम्बर प्रदान किया जाता है, जिसके बाद आप उस टोल फ्री नम्बर पर कॉल करके अपना मिनी स्टेटमेंट जान सकते है,
इसमे एक शर्ते लागु होती है, अगर आप जिस नम्बर से बैंक के टोल फ्री नम्बर पर कॉल करते है अगर वह नम्बर आपके बैंक मे आपके खाते से लिंक है तभी आप अपना स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते है. मिस कॉल सेवा से बैंक ऑफ बड़ौदा मिनी स्टेटमेंट चेक – BOB Mini Statement balance करने के लिए ग्राहकों को अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा प्रदान किए गए मिनी स्टेटमेंट नंबर 84680 01122 पर मिस्ड कॉल करने की आवश्यकता होगी।
- सर्वप्रथम अपने फोन से 8468001122 पर कॉल करें.
- मिस्ड कॉल करने के बाद कॉल ऑटोमेटिक डिस्कनेक्ट हो जाएगा.
- इसके बाद आपको बैंक द्वारा SMS मिलेगा.
- इस एसएमएस में बैंक ऑफ बड़ौदा मिनी स्टेटमेंट की जानकारी होगी.
Bank of Baroda Account Balance Check For ATM
- सबसे पहले बैंक ATM में अपना कार्ड स्वाइप करना होगा.
- इसके बाद भाषा का चयन करना होगा ,
- भाषा चयन करने के बाद सेविंग अकाउंट पर क्लिक करना होगा.
- उसके बाद 4 अंकों का ATM पिन को डालना होगा.
- इसके Balance Enquiry के विकल्प पर क्लिक कर बैंक खाते का बैलेंस जन सकते हैं.
- सबसे पहले आपको एटीएम मसीन में कार्ड लगाना है.
- आगे अब आपको Language सलेक्ट करना है. आप हिंदी या इंग्लिश कोई सलेक्ट कर सकते है.
- आगे अब आपको आपना एटीएम कार्ड का पिन डालना है जो 4 अंको का होता है.
- आगे अब यदि आपने इंग्लिश लैंग्वेज स्लेट किया है तो आपको BALANCE ENQURY के आप्शन को सलेक्ट करना है, और यदि आपने हिंदी सलेक्ट किया है तो आपको बैलेंस जानकरी के आप्शन को सलेक्ट करना है.
- अब आपको आपने अकाउंट का टाइप सलेक्ट करना है, यदि आपका बचत खाता है तो आपको बचत खाता Saving Account के को सलेक्ट करना है.
- सलेक्ट करते ही आपके अकाउंट में जितना भी बैलेंस होगा स्क्रीन पर दिखाने लगेगा. जिसे आप देख सकते है.
तो इस तरह आप बड़ी ही आसानी से ATM से बैंक बैलेंस चेक कर सकते है.
How to check balance from Bank of Baroda passbook ?
- सबसे पहले आपको आपने नजदीकी बैंक ऑफ बड़ौदा के ब्रांच पर जाना है.
- आगे अब आपको यह देखना है की वहां पासबुक प्रिंट करने वाला मसीन है, या नहीं
- यदि मशीन है, तो आपको आपना पासबुक प्रिंट कर लेना है. प्रिंट पासबुक में ही आप आपना लेटेस्ट बैलेंस देख सकते है.
- यदि मशीन नहीं है, तो आप वहाँ बैठे कैशियर से आपना बैंक बैलेंस पूछ सकते है वो आपको आपका लेटेस्ट बैलेंस बता देगा.
Bank of Baroda Mini Statement
- सबसे पहले आपको आपना आईडी पासवर्ड डालना है.
- अब आपको My Account के आप्शन पर क्लिक करना है.
- क्लिक करते ही आपका बैलेंस दिखाने लगेगा.
- तो इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से Mobile Banking से बैलेंस चेक कर सकते है.
- मोबाइल बैंकिंग से बैंक बैलेंस देखने के लिए आपके मोबाइल में इंटरनेट की सुविधा होनी चाहिए साथ ही आपके मोबाइल में Bank of Baroda Balance Check App भी होना चाहिए.
Bank Of Baroda Balance Check App
- सबसे पहले आपको अपने फोन मे Bank of Baroda का एप डाउनलोड करना होगा।
- अब इसके बाद आपका एप डाउनलोड होने के बाद आपको उसे ओपेन कर लेना है।
- एप को ओपेन करने के बाद आपसे अपका युजर आईडी और पासवर्ड मांगा जाएगा आपको अपना युजर आईडी और पासवर्ड उसमे भर देना है और आगे बढ जाना है।
- अगर आपको अपना युजर आइडी नही पता है तो आप इसे अपने रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर से लॉगइन करना होगा।
- इसमे आपको अपना मोबाईल नम्बर डालकर उसके बाद ओटीपी डालक आगे बढ जाना है।
- अब आप इस एप के होम पेज पर होंगे।
- होम पेज पर आपको कई सारे विक्ल्प मिल जाएंगे जैसे:- आपको इसमे रिचार्ज का विक्ल्प मिलेगा, बिल पेमेंट का भी विक्ल्प देखने को मिलेग और उसी मे आपको और निचे आपको स्टेटमेंट और मिनी स्टेटमेंट का भी विक्ल्प देखने को मिल जाएगा, Bank of Baroda Statement Number
- उसके बाद आप स्टेटमेंट पर क्लिक करके आप Date डाल दिजिए जिस तारिख से लेकर आपको जिस तारिख तक आपको अपना स्टेटमेंट चाहीए।
- बस इतना करते ही आपका स्टेटमेंट डाउनलोड हो जाएगा।
बैंक ऑफ बड़ौदा मिनी स्टेटमेंट बैलेंस चेक करने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?
जिन भी लोगों का अकाउंट बैंक ऑफ बड़ौदा में स्थित है, केवल वही लोग मिनी स्टेटमेंट बैलेंस को चेक कर सकते हैं। अर्थात जो ग्राहक बैंक ऑफ बड़ौदा मिनी स्टेटमेंट बैलेंस मिस्ड कॉल सेवा, SMS सेवा का उपयोग करके जानना चाहते हैं, उनका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर होना चाहिए.
जिन ग्राहकों का मोबाइल नंबर बैंक ऑफ बड़ौदा में रजिस्टर नहीं होगा वह मिनी स्टेटमेंट की जानकारी को हासिल नहीं कर पाएंगे। और मिस्ड कॉल सेवा, SMS सेवा का लाभ भी नहीं ले पाएंगे। BOB Mini Statement के लिए रजिस्ट्रेशन करने के हेतु नीचे दिए गए तरीकों को देखें.
- सबसे पहले आपको एसएमएस में जाना होगा।
- इसके बाद एक sms कोड टाइप करना होगा।
- Sms में REG लिखें और स्पेस दबाएं।
- इसके बाद अकाउंट के आखरी चार नंबर लिखें।
- इस एसएमएस को 91766 12303 पर भेज दे।
- आप चाहे तो 5616150 पर भी भेज सकते हैं।
- 1. REG <space> XXXX to 9176612303 (normal charges)
- 2. REG <space> XXXX to 5616150 (premium charge)
- XXXX की जगह अकाउंट के आखरी ४ अंक दर्ज करें।
Note : 91766 12303 पर एसएमएस भेजने पर आपको नॉर्मल चार्जेस लगेंगे। उसी के साथ यदि आप 5616150 पर एसएमएस भेजते हैं तब आपको प्रीमियम चार्जर्स लगेंगे।
बैंक ऑफ बड़ौदा मिनी स्टेटमेंट सर्विस डीएक्टिवेट कैसे करें
बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा मिनी स्टेटमेंट को डीएक्टिवेट या फिर अनसब्सक्राइब करने की सुविधा भी प्रदान की जाती है जिसकी जानकारी को हमने नीचे निम्नलिखित प्रकार से किया है इन स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से बैंक ऑफ बड़ौदा मिनी स्टेटमेंट की सुविधा को अनसब्सक्राइब या डीएक्टिवेट कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको एसएमएस में जाना होगा।
- इसके बाद एक sms कोड टाइप करना होगा।
- Sms में DEACT लिखें और स्पेस दबाएं।
- इसके बाद अकाउंट के आखरी चार नंबर लिखें।
- इस एसएमएस को 8422009900 पर भेज दे।
- DEACT <space> XXXX to 8422009988
- XXXX की जगह अकाउंट के आखरी ४ अंक दर्ज करें.
Bank Of Baroda FAQs
- बैंक ऑफ बड़ौदा का घर बैठे बैलेंस कैसे चेक करें ?
- बैंक ऑफ बड़ौदा की पासबुक कैसे देखें ?
- बैंक ऑफ बड़ौदा पासबुक ऐप कौन सा है ?
- बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े ?
- बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?
- बैंक ऑफ बड़ौदा में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करें?
- बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक का अकाउंट नंबर कितने अंक का होता है ?
- क्या बैंक ऑफ बड़ौदा और बड़ौदा यूपी बैंक एक ही है ?