CSC Id Card Download | CSC ID CARD क्या है ? | CSC ID CARD Downlode Kaise Kare

 सभी जन सेवा केंद्र संचालक एक ग्राहक सेवा केंद्र संचालित या VLE भाइयों के लिए सीएससी आईडी कार्ड डाउनलोड CSC ID Card डाउनलोड कर लेना चाहिए , यह प्रक्रिया सरकार की तरफ से (Digital Seva Kendra CSC identity Card Download) करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. अब कोई भी सीएससी केंद्र संचालक सी एस सी एडमिट कार्ड डिजिटल सेवा पोर्टल के माध्यम से सीएससी का डिजिटल आईडी कार्ड CSC ID Card डाउनलोड कर सकता है, आज लगभग भारत के हर एक गांव में सीएससी केंद्र को स्थापित कर दिया गया है, और बहुत से ग्राहक सेवा केंद्र संचालक (CSC Vle) भाई भी हैं, और इस सेवा में इसमें अपनी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं . 

 

csc id card download
csc id card download

 

CSC ID CARD क्या है ? | CSC ID CARD 2022

 
सीएससी आईडी कार्ड ग्राहक सेवा केंद्र संचालकों अपने ग्राहकों के सामने अपनी पहचान प्रस्तुत करने के लिए एक नया पहचान पत्र (Identity Card) जारी किया जाता है जिसे हम सीएससी आईडी कार्ड CSC ID CARD कह सकते हैं . दूर-दराज के इलाकों सभी सरकारी या गवर्नमेंट सेवाओं का लाभ भी Vle भाइयों के द्वारा ही प्रदान किया जा रहा है, इसलिए CSC केंद्र संचालक भाइयों को पहचान देने के लिए डिजिटल सेवा पोर्टल के द्वारा सीएससी आईडी कार्ड डाउनलोड CSC ID Card Download करने की प्रक्रिया चालू कर दी गई हैं . 
 

CSC Certificate और CSC ID Card में क्या अंतर है ? 

सीएससी VLE ID Card कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों की पहचान बताता है, जब किसी ऐसे सर्टिफिकेट द्वारा एक ग्राहक सेवा संचालक की पेशी चढ़ाने की योग्यता दर्शाई जाती है, कहने का मतलब यह है कि सीएससी सर्टिफिकेट CSC Certificate संचालक द्वारा जहां पर जन सेवा केंद्र या सीएससी सेंटर चलाया जा रहा है उस स्थान का पहचान के सर्टिफिकेट द्वारा पहचान की जाती है, जबकि सीएससी आईडी कार्ड द्वारा सर्विस सेंटर संचालकों और उनकी   योग्यताको सीएससी आईडी कार्ड CSC ID CARD द्वारा दर्शाया जाता है .
 

csc id card 2023 | csc vle id card

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि पैसे के नेटवर्क पूरे देश में बहुत ही व्यापक रूप से फैला हुआ है, और इतनी बड़ी कंपनी बन चुकी है कि बड़े बड़े बिजनेसमैन अपने किसी प्रोडक्ट नई तकनीकों को लोगों तक पहुंचाने के लिए csc Common Service Center का सहारा लेना तभी पसंद करते हैं .

▶️   CSC Digipay | डीजी पे क्या है

पूरे देश में लगभग हर जगह आपको एक छोटा या बड़ा कैसे केंद्र तो मिल ही जाएगा, और CSC Digital India पहल भारत को गवर्नमेंट के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए बहुत ही सहायक साबित हुआ है और इन्हीं ग्रामसेवक केंद्रों CSC के संचालक को छोटे से छोटे गांव में भी बहुत सारी सेवाएं लोगों तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं, ताकि डिजिटल भारत के सपने को साकार किया जा सके और पूरे भारत के इस डिजिटल दल में शामिल किया जा सके, और उसमें संचालक अपनी एक महत्वपूर्ण भूमिका काफी कठिनाइयों से निभाते हैं.

लेकिन अभी तक सीएससी केंद्र संचालकों के पास अपना खुद का पहचान बनाने के लिए अपना खुद का पहचान बताने के लिए या कराने के लिए सीएससी आई डी कार्ड (CSC ID Card) | CSC Identity Card 2022 नहीं है, इसलिए इन सभी VLE भाइयों का एक मुख्य पहचान  दिलानेके लिए सीएससी  डिजिटल सेवा पोर्टल द्वारा सीएससी csc vle id card download की प्रक्रिया ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं. आप जैसे के ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके अपने csc केंद्र का पहचान प्रमाणित करने के लिए आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 

How to download csc id card | सीएससी आईडी कार्ड डाउनलोड कैसे करें

एक वेरीफाई VLE या एक वेरीफाइड सीएससी केंद्र संचालक बनने के लिए आपके पास सीएससी का आईडी कार्ड होना बहुत आवश्यक है, ऐसे में बहुत से केंद्र संचालक भाइयों का कहना है कि उन्हें सिर्फ एक आईडी कार्ड डाउनलोड करना या कहां से डाउनलोड करें उन्हें नहीं पता होता है. तू अगर आप भी अपना सीएससी आईडी कार्ड डाउनलोड कैसे करें | या How to download csc id card | आदि प्रक्रिया जानने हेतु आप हमारे द्वारा बताई गई कुछ टिप्स को फॉलो करके आप अपना सीएससी आईडी कार्ड बहुत ही आसानी से बहुत ही कम समय में डाउनलोड कर सकते हैं . 

▶️  आयुष्मान हेल्थ कार्ड | Digital Health Card Kya Hai ? 2023

जन सेवा केंद्र का csc vle id card 2022 ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करना है इसकी पूरी जानकारी हम आपको डिटेल में बताएंगे. तो आप हमारे द्वारा बताई गई कुछ टिप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपना csc opreator id card डाउनलोड कर सकते हैं.

    • आपको CSC का आईडी कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको सीएससी के ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
    • CSC के ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने के लिए आप इस लिंक पर भी क्लिक करके डायरेक्ट होम पेज पर पहुंच सकते हैं या यह Official Website पर क्लिक करके भी पहुंच सकते हैं.
    • लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने सीएससी का होम पेज खोलकर आ जाएगा.
    • ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस दिखाई देगा .
    how to downloas csc id card

 

  • सीएससी के होम पेज पर आपको ऊपर 6 ऑप्शन देखने को मिलेंगे .
  • जो निम्नलिखित प्रकार के हैं .
  • Home
  • Apply
  • My Account
  • Tools
  • Missing Data
  • FAQs
  • अब आपको उन 6 ऑप्शन से तीन नंबर वाले ऑप्शन My Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
how to download csc id card
सीएससी आईडी कार्ड डाउनलोड कैसे करें
  • My account वाले ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफेस खुलकर आएगा

 

सीएससी आईडी कार्ड डाउनलोड कैसे करें
सीएससी आईडी कार्ड डाउनलोड कैसे करें

 

  • अब यहां पर आपको अपना सीएससी आईडी भरना है .
  • सीआईडी CSC ID भरने के बाद आप अपना आपको अपना कोई भी डिवाइस को चुनना होगा .
  • फिंगर प्रिंट डिवाइस  या IRIS डिवाइस
  • डिवाइस को सिलेक्ट करने के बाद कैप्चा कोड Fill करना होगा .
  • कैप्चा कोड भरने के बाद आपको Terms And Conditions को Accept  करना होगा .
  • Terms And Conditions को Accept  करने के बाद आपको सबमिट वाले बटन पर क्लिक करना होगा .
  • फिर आपने जो डिवाइस यूज के लिए रखा है उस पर आपको अपना फिंगरप्रिंट स्कैन कराना होगा.
  • या अगर आपने इरिस डिवाइस को रखा है तो आपको अपने आंख का रेटिना स्कैन कराना होगा |
  • स्कैन कराने के बाद आपको ओके वाले बटन पर क्लिक कर देना है.

▶️ आधार कार्ड क्या है ? What is Aadhar Card in Hindi

  • और फिर आपके सामने आपका  प्रोफाइल, Profile केवाईसी अपडेट, KYC-Update लेट केवाईसी अपडेट, LAT KYC Update, लेट लॉन्ग, LAT Long  सर्टिफिकेट, Certificate और आईडी कार्ड ID Card  का विकल्प दिखाई देगा .
  • आपको आईडी कार्ड डाउनलोड करने के लिए आईडी कार्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • और अब आपके सामने एक नया ब्राउजर में आपका नया टैब खुलकर आ जाएगा.
  • जहां पर आप का आईडी कार्ड ओपन हो जाएगा.
  • आप उसे पीडीएफ में डाउनलोड करके भी प्रिंट करके एक आईडी कार्ड भी बना सकते हैं.
  • या आप डायरेक्ट प्रिंट करके और लेमिनेशन करके आईडी कार्ड कितना आप अपने पास रख लीजिए.

 

सीएससी आईडी कार्ड डाउनलोड फोटो प्रॉब्लम | CSC ID Card Download Photo Problem. 

अगर यदि आपके सी आई डी कार्ड डाउनलोड करते हैं, और उस CSC या Vle ID या केंद्र संचालक का फोटो नहीं दिखाई दे रहा है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है हम आपको इसका भी समाधान बताने वाला है .
 
सीएससी आईडी कार्ड फोटो प्रॉब्लम

 

आपको अपने सीएससी आईडी कार्ड पर फोटो को लाने के लिए आपको कुछ टिप्स फॉलो करने होंगे.
  • सबसे पहले आपको अपने सीएससी रजिस्ट्रेशन CSC Registration की Dashboard पर वापस आ जाना है.
  • वहां पर आपको माय अकाउंट MY Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • वहां पर आपको KYC Update वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • ऐसी अपडेट वाले विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने केवाईसी अपडेट करने का ऑप्शन खुलकर आ जाएगा.
  • यहां पर आप केवाईसी डॉक्यूमेंट KYC Document में आधार कार्ड चुन लें  और केवाईसी डॉक्यूमेंट में आधार कार्ड अपलोड कर दें और अपडेट बटन पर क्लिक कर दें .
  • अब आपका केवाईसी वेरीफिकेशन KYC Verification के लिए आईडी कार्ड अपलोड हो चुका है.
  • अब आपको एक अलर्ट दिखाई देगा – Application Under Quality check for Updates .
  • जब आपका आईडी कार्ड वेरिफिकेशन के लिए जा चुका है और एक बार फिर से टीम की तरफ से आपको इतना कमेंट को जांचने के बाद प्रमाणित कर दिया जाएगा.

▶️   राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोड़े

  • तब आप दोबारा इसे लॉगिन करके सीएससी आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
  • और एक बार आपको अपनी ब्राउज़र के सभी टैबको बंद कर देना है, और एक बार फिर सीएससी रजिस्ट्रेशन के ब्राउज़र पर जाकर आपको अपने आईडी कार्ड को दोबारा डाउनलोड करना होगा.
  • दोबारा सीआईडी डालने के बाद आपको अपना बायोमेट्रिक स्कैन कराने के बाद अपने सीएससी आईडी कार्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.
  • इस बार आपको अपने आईडी कार्ड पर केंद्र संचालक का फोटो देखने को मिलेगा.

CSC ID Card FAQs : 

  • VLE कौन होता है ?
VLE (Village Level Enterpreneur) ग्राम स्तर के उद्यमी हैं, जो सीएससी आउटलेट से अंतिम उपभोक्ताओं को विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी सेवाएं प्रदान करते हैं.
 
  • क्या सीएससी पंजीकरण के लिए कोई शुल्क है ? 
Vle के रूप में पंजीकरण के लिए कोई शुल्क नहीं है, यह बिल्कुल मुफ्त है भारत का कोई भी नागरिक बहुत ही आसान तरीके से सीएससी रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकता है.
केवल TEC सर्टिफिकेट के लिए 1400 रुपए का ऑनलाइन पेमेंट इस परीक्षा को पास करने के उपरांत लिया जाता है.
  • सीएससी आईडी CSC ID कार्ड क्या है.?
ग्राम सेवा केंद्र संचालकों के सामने अपनी पहचान प्रस्तुत करने के लिए एक नया पहचान पत्र आइडेंटी कार्ड जारी किया जाता है, जिसे हम से कह सकते हैं
  • सीएससी सर्टिफिकेट CSC Certificate और सीएससी आई डी  CSC ID कार्ड में क्या अंतर है.? 
CSC vle ID card कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों के पहचान बताता है, जबकि सीएससी सर्टिफिकेट द्वारा एक ग्राहक सेवा संचालक की सीएससी चलाने की योग्यता दर पाई जाती है.
 
  • सीएससी आईडी लेने के लिए क्या करना पड़ेगा ? 
डिजिटल सेवा सीएससी रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कर्ता के पास एक वैलिड ईमेल आईडी होनी चाहिए,
फिर आपको सिर्फ दिल्ली के ऑप्शन दिखाई, वहां जाएं वहां पर पूछे गए संख्या दर्ज करें आपका मोबाइल नंबर दर्ज करके आगे की प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
  • क्या मुझे सीएससी आईडी के बिना सीएससी आईडी कार्ड मिल सकता है.?
एक सीएससी उम्मीदवार को एक फोटोग्राफ और हस्ताक्षर युक्त प्राथमिक आईडी का एक रुप प्रदान करना होगा, उनके पास प्राथमिक आईडी का आवश्यक रूप नहीं है तो वह माध्यमिक आईडी k2pro प्रस्तुत कर सकते हैं.
(कहने का मतलब यह है कि आप एक ऐसे के ऑपरेटर बन कर फिर से आईडी कार्ड प्राप्त कर सकते हैं किसी केंद्र संचालक की मदद द्वारा आप उसे संचालक के एक ऑपरेटर बन सकते हैं, लेकिन आप पूर्णतया केंद्र संचालक नहीं माने जाएंगे, केंद्र के सीएससी ऑपरेटर बनकर आप से सीएससी आईडी कार्ड भी प्राप्त कर सकते हैं.)
  • सीएससी आईडी प्राप्त करने के बाद अगला कदम क्या है ? 
सीएससी आईडी प्राप्त करने के बाद पंजीकरण के लिए अगला चरण प्रमाणीकरण है, आपको वर्चुअल आईडी चाहिए, वर्चुअल आईडी एक स्थाई प्रति सोलंकी यादृच्छिक संख्या है, जिसे आधार संख्या के साथ किया गया है वर्चुअल आईडी से आधार संख्या प्राप्त करना संभव नहीं है.
  • सीएससी आई डी  CSC ID कार्ड  की क्या आवश्यकता है ? 
 
जैसा कि आपको पता है कि अभी पूरे भारतवर्ष में लाख डाउन चल रहा है अगर आप से कहीं पर किसी पहचान की मांग की जाती है तो आप वहां पर अपना सीएससी आईडी कार्ड दिखा सकते हैं, और लोगों को बता सकते हैं कि आप एक्सएसएस सेंटर केंद्र संचालक हैं और आप इस जगह पर ऐसे सेंटर चला रहे हैं इसके साथ-साथ और कई महत्वपूर्ण जगहों पर इस आईडी कार्ड का प्रयोग किया जा सकता है.
  • CSC Certificate सीएससी सर्टिफिकेट और CSC ID Card सीएससी आईडी कार्ड में क्या अंतर या क्या फर्क है ?
सीएससी व्ले आईडी कार्ड  CSC vle ID Card कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों की पहचान बताता है, जबकि सीएससी सर्टिफिकेट द्वारा एक ग्राहक सेवा संचालक की सीएससी CSC चलाने की योग्यता दर्शाई जाती है.
  • डिजिटल सेवा पोर्टल के द्वारा जारी किया गया यह आईडी कार्ड वैध माना जाएगा / जाता है ?
यह आईडी कार्ड  ID CARD , CSC सीएससी डिजिटल सेवा पोर्टल द्वारा जारी किया गया है या पूर्ण रूप से वैध माना जाएगा.
  • अगर आप का आईडी कार्ड खो जाता है तो आप क्या कर सकते हैं ?
अगर आपका सीएससी आईडी कार्ड खो जाता है, तो आप  डिजिटल सेवा पोर्टल के माध्यम से फिरते में आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

Conclusion

 

उम्मीद करता हूं कि आप हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी how to download csc id card  csc id card,  csc vle id card जरूर पसंद आई होगी, अभी भी आपको अपने जैसे कार्ड को लेकर किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, जैसे : how to download csc id card | CSC ID CARD क्या है ? | CSC Id Card Download | सीएससी आईडी कार्ड डाउनलोड कैसे करें | सीएससी आईडी कार्ड क्या है ? | CSC ID CARD Downlode Kaise Kare . 

तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर कर पूछ सकते हैं, हमें आपके कमेंट का बेसब्री से इंतजार रहेगा.अगर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी तो आप अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा शेयर जरूर करें. | और ऐसे बेहतरीन जानकारी पाने के लिए आप हमारे ऑफिशियल वेबसाइट को फॉलो कर सकते हैं. साथ साथ सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते हैं |

Leave a Comment