PM Ujjwala Yojana Apply Online : गाँव व दूर दराज़ के महिलाओं परिवारों को ख़ाना पकाने के लिए लकड़ी कोयले व अन्य प्रकार के धुए रहित व बेहतर ईंधन Free LPG Gas Cylinder प्रदान करने के उद्देश्य से सरकार ने 2०16 में उज्जवला योजना की शुरुआत की थी! जिसके भीतर लोगों को मुफ़्त गैस सिलेंडर दिए गए थे !
किन्तु उसके भीतर बोहोत सारे लोग छूट गए थे जिनको गैस सिलेंडर नहीं मिल पाए थे ! जिसको देखते हुए सरकार ने Ujjwala Yojana 2. 2023 की शुरुआत की है जिसके भीतर एक बार फिर से (Ujjwala Yojana 2023 Free Gas Cylinder) लगभग 75 लाख परिवारों को मुफ़्त LPG गैस सिलेंडर दिया जाएगा!
वह सभी लोग जो SECC 2011 के अंतर्गत लिस्टेड है। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के सभी एससी / एसटी परिवारों के लोग। गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोग। अंत्योदय योजना के अंतर्गत आने वाले लोग। वनवासी। अधिकांश पिछड़ा वर्ग। चाय और पूछ चाय बागान जनजाति। द्वीप में रहने वाले लोग। नदी के द्वीपों में रहने वाले लोग।
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana की पात्रता
आवेदक महिला होनी चाहिए। आवेदक की आयु 18 वर्ष से पूर्व होनी चाहिए। इस योजना के तहत आवेदक गरीबी रेखा से नीचे होनी चाहिए। आवेदक के बैंक का खाता होना चाहिए आवेदक के पास पहले से एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए।
नगर पालिका अध्यक्ष (शहरी क्षेत्र)/ पंचायत प्रधान (ग्रामीण क्षेत्र) द्वारा जारी बीपीएल प्रमाण पत्र पहचान प्रमाण पत्र (आधार कार्ड या मतदाता पहचान पत्र) बीपीएल राशन कार्ड परिवार के सभी सदस्यों का आधार नंबर पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ निवास प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र जन धन बैंक खाता विवरण/ बैंक पासबुक निर्धारित प्रारूप में 14 पॉइंट्स की डिक्लेरेशन जो कि आवेदक द्वारा हस्ताक्षर की गई हो।