SaRKARI YOJANA
deepakcsc.com
अगर आप पैन कार्ड की डीटेल्स पार्ट टाइम जॉब में भी दें तो आपका भुगतान आसान हो जाता है. इससे आप वित्तीय वर्ष के अंत में अपना टीडीएस क्लेम में मदद मिलती है.
नकली पैन कार्ड रखने पर हो सकती है सजा, ऐसे चेक करें अपने पैन कार्ड की वैधता 10 अंकों की पहचान संख्या आयकर विभाग जारी करता है. जांच लें कि आपका भी पैन कार्ड कहीं फर्जी तो नहीं है. ऐसे में अपने पैन कार्ड की सत्यता की जानकारी होना सबसे जरूरी है. अगर नकली पैन कार्ड का इस्तेमाल करते हुए पकड़े गए तो जुर्मान और सजा दोनों का प्रावधान है.
पैन कार्ड एक जरूरी डॉक्यूमेंट है. जैसे आधार कार्ड की जरूरत कई कामों में पड़ती है. ठीक वैसे ही पैन कार्ड के भी अपने जरूरी काम हैं. वित्तीय लेन देन करना हो, लोन लेना हो, बैंक में खाता खुलवाना हो, क्रेडिट कार्ड बनवाना हो आदि.
फर्जी पैन कार्ड होने होगी सजा 10 अंकों की पहचान संख्या आयकर विभाग जारी करता है. जांच लें कि आपका भी पैन कार्ड कहीं फर्जी तो नहीं है. ऐसे में अपने पैन कार्ड की सत्यता की जानकारी होना सबसे जरूरी है. अगर नकली पैन कार्ड का इस्तेमाल करते हुए पकड़े गए तो जुर्मान और सजा दोनों का प्रावधान है.
ऐसे बनवा सकते नया पैन कार्ड PAN बनवाने के लिए आपको income tax की वेबसाइट पर जाना होगा. E PAN के लिए आपको अपना आधार नंबर देना होगा, जिससे OTP जनरेट होगा और आपको E PAN चंद मिनटों में जारी हो जाएगा. इससे लोगों को PAN कार्ड लेने में काफी सहूलियत हो रही है.